Nojoto: Largest Storytelling Platform
nutansingh8247
  • 60Stories
  • 3.0KFollowers
  • 3.7KLove
    41.0KViews

Nutan Singh

my hobby is dancing, cooking, listen songs, and I loved too much my sweet baby

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
ae2743806f3920cccac9acb618eface1

Nutan Singh

हमेंशा मुसकुराते रहिए
चाहे परिस्थिति जो भी हो

©Nutan Singh
ae2743806f3920cccac9acb618eface1

Nutan Singh

माँ सबके लिए बहुत खास होती है, 
 जन्म देने वाली माँ तो मॉ होती ही है, 
लेकिन पालने वाली उससे भी बड़ी माँ होती है, 
माँ का अर्थ सिर्फ अपने बच्चों को प्रेम देना ही नहीं होता, 
अपितु सभी के बच्चे को एक समान प्रेम भाव से देखना, 
सभी पर समान रूप से ममता, करुणा,क्षमा रखना, 
ही मॉ का सही अर्थ होता है

जय मात्र दिवस

©Nutan Singh

55 Love

ae2743806f3920cccac9acb618eface1

Nutan Singh

एक माँ ही है जो अपने बच्चे की हर गलती को माफ कर देती है, कोई साथ छोड़ भी दे, मगर माँ कभी साथ नहीं छोड़ती, 
एक माँ का ही आचल है, 
जिसमें जनत की सारी खुशियाँ मिल जाती है, 
माँ में ही भगवान के दर्शन हो जाते हैं


Happy mother's day👩💝💐👩💝💐

©Nutan Singh #MothersDay2021
ae2743806f3920cccac9acb618eface1

Nutan Singh

बच्चे और माँ का संबंध शरीर और आत्मा का होता है, 
माँ बच्चे के बिना अधूरी होती है, 
और बच्चा भी अपने माँ के बिना अधूरा रहता है, 
जब एक माँ अपने बच्चे अपनी गोद में लेती है, 
तो से बम्हाण्ड की सारी खुशी मिल जाती है, 

Happy mother's day

©Nutan Singh #MothersDay2021
ae2743806f3920cccac9acb618eface1

Nutan Singh

राम और रावण दोनों ही सव॑ शक्ति मान और परम ज्ञानी थे,
रामजी ने अपनी शक्ति और ज्ञान का प्रयोग लोगों का कल्याण करने क लिए किया, 
और रावण ने अपनी शक्ति और ज्ञान का प्रयोग लोगों को अहित करने के लिए किया, 
इससे यह साबित होता है कि आप अपनी ज्ञान और शक्ति का प्रयोग किस प्रकार करते हैं,
 ये आप पर निर्भर करता है


जय श्रीराम

©Nutan Singh #Dussehra2020
ae2743806f3920cccac9acb618eface1

Nutan Singh

जब प्रकृति हम इनसानो में फर्क नहीं करती, सभी इनसानो को सब कुछ एक जैसा देती है, यहा तक जब किसी को खून जरूरत होती है तो, किस जाती के लोग का खून आपको लगा है ये किसी को पता नही होता
और अब तो ये हलात है जान बचाने के लिए ,एक ही आक्सीजन सिलेंडर का इस्तेमाल दो अलग जाती के लोगों को करना पड़ रहा है, 
इससे ये संदेश मिल रहा है, 
सब इनसान एक समान है, भगवान ने जीने के लिए भी सबको एक ही हवा दी है, 
ईसलिए सबके प्रति समान भाव रखिये

©Nutan Singh #Nodiscrimination
ae2743806f3920cccac9acb618eface1

Nutan Singh

जब आप अच्छे कर्म करते हो या सही रास्ता में चलते हो तब बम्हाण की सारी  पोजिटिव शक्ति  पास एकत्र हो जाती है, 
लेकिन जब आप गलत कर्म या गलत रास्ते में चलते हो सारी नेगेटिव शक्ति आपके पास एकत्र हो जाती है, 
यही शक्ति ही आपका बुरा या अच्छा कर सकती है
ईसलिए कर्म अच्छे कजिए

©Nutan Singh #zindagikerang
ae2743806f3920cccac9acb618eface1

Nutan Singh

न हार मान थक्कर बैठ, 
माना की दौर अभी है बुरा, 
ये दौर भी गुजर जाएगा
कल फिर नया सवेरा होगा,

©Nutan Singh #covidindia
ae2743806f3920cccac9acb618eface1

Nutan Singh

एक

एक  स्त्री सबसे पहले  एक शक्ति का प्रतीक है   फिर घर में लक्ष्मी का प्रतीक है, 
खाना बनाते समय अन्नापूर्णा माॅ का प्रतीक है, 
शिशु को जन्म देते समय जीवन दायनी का प्रतीक है, घर से बाहर स्त्री पुलिस, डाक्टर, सिपाही के रूप में रक्षा का प्रतीक है, स्त्री अपने जिम्मेदारी निभाते में हर जगह निपुणऺ  है, 
और जहा स्त्री लक्ष्मी एक का प्रतीक है, 
समय आने पर स्त्री दुर्गा, और काली का भी प्रतीक है, इतिहास साक्षी है कि स्त्री का अपमान करने वाला का अन्त ही हो जाता है, इसका उदाहरण महाभारत, रमायण में है, सीता हरण् करने में रावण का अंत हुआ, और द्रोपती का अपमान करने से द्रुयॊऺधन का भी अन्त हुआ, 

जय महाकाली, जय शक्ति

©Nutan Singh #warrior

52 Love

ae2743806f3920cccac9acb618eface1

Nutan Singh

सोच रही हूँ कब  लाकडाउन कब खत्म होगा, 
कहि  ऐसे ही कितने साल और लाकडाऊन मे न बीत जाए, और ऐसे ही कितने साल लाकडाऊन में टाईम फोटो खिंचवाने में न निकल जाए, बस अब  जिन्दगी में यही रह गया है

©Nutan Singh

68 Love

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile