Nojoto: Largest Storytelling Platform
swetaroy1453
  • 58Stories
  • 497Followers
  • 837Love
    5.1KViews

Sweta Roy

Author Purnia Biihar

https://www.instagram.com/p/CRdej5SNWEl/?utm_medium=copy_link

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
ae2b5694cb7e1dba42d44a7e65c3818e

Sweta Roy

ज़िंदगी की राहों में मिलते रहेगे कई मुसाफ़िर 
मिलेंगे फ़िर मिलकर बिछड़ जाऐंगे
शायद यही तो जीवन है जिसका कारवां 
कभी ख़त्म नहीं होगा
आज कोई था कल कोई और मुसाफ़िर बन फ़िर आऐगा
और ज़िंन्दगी का कारवां चलता रहेगा।

©Sweta Roy
  #arabianhorse
ae2b5694cb7e1dba42d44a7e65c3818e

Sweta Roy

जब इंसान को ज्यादाAttention दो तो
space चाहते है
space दो तो Attention चाहते है
पहले बंदा समझे तो सही
उसे ज़िंदगी में क्या चाहिए 
बेशक अपने कम होने चाहिए 
पर जो भी साथ में होने चाहिए 
दीमागी तौर पर दुरूस्त होने चाहिए।

©Sweta Roy #galiyaan
ae2b5694cb7e1dba42d44a7e65c3818e

Sweta Roy

कर्म बड़ा है कर्तव्य के आगे
निष्ठा बड़ा है खून के रिश्तों के आगे
समर्पण बड़ा है ख़ुद के जीवन के आगे
जिसने अपने जीवन इन तीनों 
को अपनाया हो उसे किसी को किसी
बात को साबित करने की जरुरत ही 
नहीं पड़ती ।

©Sweta Roy
ae2b5694cb7e1dba42d44a7e65c3818e

Sweta Roy

ये कैसा बंधन दिल का
हक है पर जता नहीं सकते
रिश्तें जुड़े है रेशम के धागों से
पर एहसास दिल में रखते है
जज़्बात दिखा नहीं सकते

क्या दुनियाँ की चहल पहल में
खो गया वो दिल का एहसास 
अपना कहते तो सब है
पर अपनापन जता नहीं सकते।

©Sweta Roy
ae2b5694cb7e1dba42d44a7e65c3818e

Sweta Roy

ये दुनियाँ बड़ी ही अजीब है चाहे आप किसी के लिए कितना अच्छा कर लो काम निकल जाने पर वही शख्स आपको कहते
हुए एकबार भी नहीं हिचकिचाऐंगे कि तुमने मेरे लिए किया ही
क्या है।ऐसे लोगों को जीवन में कभी भी पलटकर  नहीं देखना
चाहिए ,क्योंकि इंसान बेवकूफ सिर्फ एकबार बनता है बार -बार नहीं।

©Sweta Roy #walkingalone
ae2b5694cb7e1dba42d44a7e65c3818e

Sweta Roy

बिन बोले ही बहुत कुछ कह जाती है
ना परवाह करते हुए भी सभी हक जताती है
ये रिश्ता है जनाब जो भूलना चाहो भी तो न भूली जाती है।

©Sweta Roy
ae2b5694cb7e1dba42d44a7e65c3818e

Sweta Roy

जीवन का हर पल ऐसे जीयो कि हर पल ख़ुद में खास बन जाए

©Sweta Roy #Lumi
ae2b5694cb7e1dba42d44a7e65c3818e

Sweta Roy

जीवन में अगर सबके नज़रों में अच्छा बने रहना है तो एक पशु
के समान मूक बन जाओ क्योंकि जब भी तुम सच के लिए विरोध करोगे तो ये दुनियाँ तुम्हें गलत साबित करेगी ।अब तय तुम्हे करना है कि तुम एक मूक पशु बनकर हर रिश्तें निभाओ
या गलत का विरोध कर ख़ुद से नज़रे मिलाओ।

©Sweta Roy
ae2b5694cb7e1dba42d44a7e65c3818e

Sweta Roy

हर इंसान के चेहरे के पीछे
है एक गहरा अंधेरा
कुछ नकाब पहने यहाँ खुशियों का
नहीं दिखता राज वो गहरा 

हर मुस्कान के पीछे
अपनी कुछ दर्द को समेटे
तय कर पाना थोड़ा मुश्किल है
किसके सीने में दर्द है कितना गहरा 

चलता फिरता मुस्कुराता
ये माटी के कठपुतली
हर रोज दिखावा करता मानव
उसके हिस्से में है कितना खुशियों का मेला 

एकदिन दिखावे की कहानी से
पर्दा सभी उठ जाते है
ढलती उम्र के साथ किरदार सभी बदल जाते है
तब रह जाता बस सच ।

©Sweta Roy
ae2b5694cb7e1dba42d44a7e65c3818e

Sweta Roy

एक तलाश है नजरों को
एक तमन्ना भी चाहत की
वो आबाद रहे हर लम्हा
मोहब्बत है मेरी इबादत की 

मेरी हर दुआ में भी वो
मेरी हर मन्नत के धागों में वो
इतनी मोहब्बत है उनसे इस पागल को
जितनी चाहत धड़कन को सांसों से 

ना ही आरजू मोहब्बत की
ना ही बंधन कोई रिश्तें का
एक दूजे में बसे इस कदर
जैसे हर कदम हो वो मेरी  राहों की।

©Sweta Roy
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile