Nojoto: Largest Storytelling Platform
vikassharma7479
  • 141Stories
  • 218Followers
  • 1.3KLove
    0Views

Vikas sharma

writer by passion.

  • Popular
  • Latest
  • Video
ae3ae945fe90592479d8563b9f1eea71

Vikas sharma

म'असला ये नहीं कि वो दोनों बिछड़ गए
रंजीदा ये है कि अब कभी नहीं मिलेंगे...। #walkingalone
ae3ae945fe90592479d8563b9f1eea71

Vikas sharma

अजीब होते हैं लड़के भी

प्यार बातों से 
जताते नहीं
दिल की बात 
होटों पर लाते नहीं

दर्द सहते हैं 
दिल ही दिल में
कभी रोकर भी
दिखाते नहीं

लुटाएंगे तमाम खुशियां
अपनों पर 
खुद को क्या चाहिए
कभी बताते नहीं

सुनेंगे सबकी कहानी
दिल खोलकर मग़र
अपने किस्से कभी 
किसी को बताते नहीं

ae3ae945fe90592479d8563b9f1eea71

Vikas sharma

छाया हुआ आज ये सुरूर क्यूँ है
ऐ चाँद तू मुझसे इतना दूर क्यूँ है
करीब तो आना चाहता है तू भी 
फिर क्या है? तू इतना मजबूर क्यूँ है?

ae3ae945fe90592479d8563b9f1eea71

Vikas sharma

छाया हुआ आज ये सुरूर क्यूँ है
ऐ चाँद तू मुझसे इतना दूर क्यूँ है
आना तो चाहता है तू भी नजदीक
फिर क्या है? तू इतना मजबूर क्यूँ है?

ae3ae945fe90592479d8563b9f1eea71

Vikas sharma

किताबें झाँकती हैं बंद अलमारी के शीशों से 
बड़ी हसरत से तकती हैं 
महीनों अब मुलाक़ातें नहीं होतीं 
जो शामें उन की सोहबत में कटा करती थीं, अब अक्सर 
गुज़र जाती हैं कम्पयूटर के पर्दों पर #CalmingNature
ae3ae945fe90592479d8563b9f1eea71

Vikas sharma

Raat bhar intzaar kiya
uske jawab ka
subah ahsaas hua ki
jawab na aana hi to jawab hai

ae3ae945fe90592479d8563b9f1eea71

Vikas sharma

जासु बिरह सोचहु दिन राती।
रटहु निरंतर गुन गन पाती।।
रघुकुल तिलक सुजन सुखदाता।
आयउ कुसल देव मुनि त्राता।। #ramayan
ae3ae945fe90592479d8563b9f1eea71

Vikas sharma

जब भी ये समाज 
किसी प्रेमी युगल की बलि करता है
तो तुम्हारे ईश्वर के चरणों में
उग आते हैं छाले
फिर लाख सेवा सत्कार से भी
वो घाव भरते नहीं।

तब किसी प्रेमी मन की नादानियाँ
त्याग और अनंत प्रतीक्षा
इस घाव पर मरहम का काम करती हैं।

परन्तु विरह में तुम्हारी आँखों से
बहता एक एक अश्रु
इस घाव को और गहरा कर
उसे भरने से रोक देता है।

प्रेमियों तुम मुस्कुराओ
जी भर के हंसो
क्योंकि तुम्हारी उदासी 
तुम्हारे ईश्वर को बीमार करती है। #Eidaladha
ae3ae945fe90592479d8563b9f1eea71

Vikas sharma

Friends forever हर मोड़ पर मुकाम नहीं होता,
दिल के रिश्तो का कोई नाम नहीं होता,
चिराग की रौशनी से ढूँढा है तुमको,
तुम जैसा दोस्त मिलना आसान नहीं होता। #friendsforever
ae3ae945fe90592479d8563b9f1eea71

Vikas sharma

चलते चलते आज फिर 
तेरी गली से मैं मुड़ गया                                      लिखे थे दिल के अरमान जिस पर, 
    वो पन्ना आज फिर कहीं उड़ गया #StreetNight
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile