Nojoto: Largest Storytelling Platform
anoopmohan9257
  • 57Stories
  • 15Followers
  • 742Love
    1.6KViews

Anoop Mohan

Engineer✈️🛬🛫🛩️🔧 .. #Avionics

  • Popular
  • Latest
  • Video
ae5f37ae4be44f43f35d5d5bc23ef284

Anoop Mohan

White घर की दूरी,,
घर से दूरी,

उसकी दूरी
उससे दूरी ,
मैं मेरा नहीं बचा अब,
उसने कभी अपनाया ही न था;
घर दूर है अब,
घर से दूर हूँ अब;

मैं अकेला सा हूँ मेरे मन के साथी,
  औऱ बड़ा मजबूर हूँ अब !!

रात के १ बजे हैं, उसे याद ही नही आई,
    अच्छा है कि मुझे नींद नहीं आयी !!

©Anoop Mohan #good_night
ae5f37ae4be44f43f35d5d5bc23ef284

Anoop Mohan

White जो घाव थे वो इश्क़ के थे,
जो ख़ून थ, वो माँ का था ; 

तुझे कैसी बद्दुआएं दे मोहन,,
                तू भी कभी माँ बनेगी !!

©Anoop Mohan #sad_dp
ae5f37ae4be44f43f35d5d5bc23ef284

Anoop Mohan

White मैंने आसमान को आतिशबाज़ी से सजाने की कोशिशें किं
मैंने आसमां को ग़ौर से देखा ही नहीं !!

©Anoop Mohan #good_night
ae5f37ae4be44f43f35d5d5bc23ef284

Anoop Mohan

चाकू-छुरियां, बंदूके, कितनी नाक़ाम हैं हत्या करने में!!
किसी ने झूट बोले, और क्या क़माल मारा है !!

©Anoop Mohan
ae5f37ae4be44f43f35d5d5bc23ef284

Anoop Mohan

White पता नही हम तुम्हारे लिए क्या करेंगे,
गजरा, टीका, बिंदी, नथनी, झुमके,

हार, बाजूबंद, कमरबन्द, कंगन, मुंदरी,
              और सुकुदेती पायल, पुंगरी ;
 ये तो सब ठीक है, 

सरमाथे पर हर सुबह चुम्बन करेंगे !!

#तुम कहाँ खो गए !!!!

©Anoop Mohan #Sad_
#Love
ae5f37ae4be44f43f35d5d5bc23ef284

Anoop Mohan

White बड़े होने की शर्त को मैने तो कभी नही क़बूला,,

फिर इसने मेरा घर, मेरे भाई, मेरा बचपना, मेरी बहन, मेरी माँ, और बापू क्यूं छीना !!

#जंग-ए-ज़िन्दगी

©Anoop Mohan #Sad_Status
ae5f37ae4be44f43f35d5d5bc23ef284

Anoop Mohan

White नींद का तो क्या,आये न आये ;
पुराने दिन याद आकर नीदें हराम तो करते ही हैं !

झूठा होना कितना नापसंद थ,
तेरी बात आये , झूठा तो बनना ही पड़ता है !!

©Anoop Mohan
  #Sad_Status
ae5f37ae4be44f43f35d5d5bc23ef284

Anoop Mohan

White   मिले कोई तो बतायें हम,
  सजाए-ज़िन्दगी होती है क्या ,

जिये कोई हमे आकर तो दिखाएं हम,
सजाए-ज़िंदगी होती है क्या ;

मौत से तो वाकिफ़ होते हैं सभी,       
कोई बने मोहन तो बतायें हम, 
        कि वफ़ा ए मोहब्बत होती है क्या !!

©Anoop Mohan #GoodMorning
ae5f37ae4be44f43f35d5d5bc23ef284

Anoop Mohan

White #मेरे_ख़ाब

तुझमे बचपना हो,
मुझे अच्छा लगेगा,

तुम जी भर के बचपना जिओ,
मुझे सुकून देगा !!
मग़र तुम्हारा बचपना मुझ तक सीमित हो,,

मेरे मन मे खयाल है,
तुम बच्चों की तरह रहो,
मैं बूढ़ों की तरह साथ टहल लूँगा,,
लेकिन तुम उंगली कभी छोड़कर न। भागो !!

मैं साथी हमराही रहकर देखना चाहता हूं,
मैं तुझे शेरनी बनते देखना चाहता हूं ;
शेरनी को जानते हो न, अकेले घूमती है,
    कोई आंख उठाकर देख भी दे तो खा जाती है !!
तुम समझ रहे हो न मेरी भावनाओं को,, की मैं तुम्हे कैसे रखना चाहता हूं !!!

©Anoop Mohan #Sad_shayri
ae5f37ae4be44f43f35d5d5bc23ef284

Anoop Mohan

White सरेराह ईमान बेच कर वो आये,
बोले बाज़ार-ए-इश्क़ के सौदागर हैं हम !!

©Anoop Mohan #GoodMorning
#Shayari
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile