Nojoto: Largest Storytelling Platform
jaydevkumar5206
  • 18Stories
  • 51Followers
  • 195Love
    3.2KViews

Jaydev Kumar

  • Popular
  • Latest
  • Video
ae7b16da81bc22a58cb99c22d7b2959c

Jaydev Kumar

यादों में लिखते हैं सुबह शाम
लिखते हैं अपने प्यार का नाम
खयाल तो रहती है दिन रात तुम्हारी मुझे
पर क्या करें सोना हम तुमसे है बहुत दूर
दिन रात बहते अस्क़ तेरी याद में
किसको सुनाए अपना दिल का हाल
दवा के रखे हैं सीने में अपने
दिल की कोने कोने में
तेरी यादों की एक-एक पल
बस यही एक गुजारिश है मेरे बाबा महाकाल से
रखना सलामत मेरे प्यार को
कभी गम ना देना बाबा मेरे यार को
हद से ज्यादा कर दे गुनाह तो
लिख देना सजा मेरी डायरी में,,,,,,,,,,

©Jaydev Kumar
  yadon mein likhate hain tere subah Sham

yadon mein likhate hain tere subah Sham #लव

ae7b16da81bc22a58cb99c22d7b2959c

Jaydev Kumar

#PoeticAntakshri हिंदी शायरी

#PoeticAntakshri हिंदी शायरी #लव

ae7b16da81bc22a58cb99c22d7b2959c

Jaydev Kumar

पागल हूं आवारा हूं
तेरे प्यार का माराहूं

और तुम,, पगली हो कुत्ते  हो कमीनी हो
बेवकूफ और बच्चलन हो
पर जो भी हो मेरी आंखों की रोशनी हो
जितना प्यार तुम करती हो मुझसे
उतना ही प्यार हम भी करते हैं तुमसे
सात समंदर से भी गहरा तेरा मेरा प्यार है 
आई लव यू जानू जी 
दिल से

©Jaydev Kumar
  तेरा मेरा प्यार का पहरा,,,
  सात समंदर से भी गहरा,,,,,,

तेरा मेरा प्यार का पहरा,,, सात समंदर से भी गहरा,,,,,, #लव

ae7b16da81bc22a58cb99c22d7b2959c

Jaydev Kumar

चल पगली तुम्हें ले चलता हूं चांद के पार
रूठे हो क्यों मुझसे ओ मेरे यार
किया है तुम्हें मैंने दिलो जान से प्यार,

किया था वादा जो तूने मुझसे एक पल में भूल गई 
जब लगी थी चोट पैरों में
तो दौड़ी दौड़ी आई थी तुम
और आज कहते हो जा तुम मैं नहीं जाऊंगी
पछताओगे बाद में करोगे याद हमें
बैठ के यूही राहे तक ना करना मेरा इंतजार चल पगली तुम्हें ले चलता हूं चांद के पार,,,,,

©Jaydev Kumar
  पगली रूठ गई
,,,,, पगली को मनाते हैं

पगली रूठ गई ,,,,, पगली को मनाते हैं #लव

ae7b16da81bc22a58cb99c22d7b2959c

Jaydev Kumar

तुमसे मिलकर बिछड़ना
फिर बाद में पछताना
आखरी सांस तक रहेगा ये
 मेरा इंतजार
करते हैं हम तुमसे दिलो जान से प्यार
जा बेरहम तू भी क्या याद करेगा
रहेगा कहीं फिर भी तुम याद करेगा
तुमसे मिलकर बिछड़ना
फिर बाद में पछताना,,,,,,,,,

©Jaydev Kumar
  बेवफा शायरी,,,,,
 j,,k,,uu,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘

बेवफा शायरी,,,,, j,,k,,uu,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘 #लव

ae7b16da81bc22a58cb99c22d7b2959c

Jaydev Kumar

आज शाम  रंगीन है शाम का नजारा , 
हमे याद सताती है पल पल तुम्हारा
बीच सफर में चले गए हमे छोड़ कर 
उम्र भर रहेगा इंतज़ार ये मेरा,,,

कसम है रब की जितना मुझे सताया
उतना तू भी सताया जायेगा 
नींदों में खाबो मे चांदनी सी रातों में
तूने मेरी एक ना मानी आई दूसरे की बातों में 
जा मेरे बाबू जा मेरे सोना 
रहना आबाद तू हर पल
याद जो मेरे आये तुम्हें
ढूंढ लेना वो गुजरा कल,,,,,,,,,,,

©Jaydev Kumar
  love sayri and romans

love sayri and romans #लव

ae7b16da81bc22a58cb99c22d7b2959c

Jaydev Kumar

प्यार के कितने नाम होते है ,,,,

,,,,,,
किसी मे नही है इतना दम  
की जो मेरे सवाल का जवाब दे 
हे भोले नाथ उनकी दिमाग की आदाश बढ़ा दे 
जो मेरी सवाल का जवाब दे दे,,
    
नही तो उनके दी?????????
 
कॉमेंट में जरूर बताएं ,,

जय महाकाल जीता हूं शान से
महाकाल तेरे नाम से???

©Jaydev Kumar
  love and romans

love and romans #लव

ae7b16da81bc22a58cb99c22d7b2959c

Jaydev Kumar

#TuneWithTon ,sad sayri
ae7b16da81bc22a58cb99c22d7b2959c

Jaydev Kumar

ae7b16da81bc22a58cb99c22d7b2959c

Jaydev Kumar

दर्द 
भरी कहानी
एक तालाब में दो मेंढक मेंढकी रहते
थे ,दोनो रोज लड़ते थे एक दिन अचानक मेंढक की तबियत खराब हो गई और मेंढक बीमार हो गये,लेकिन मेंढकी को यकीन नही था की मेंढक बीमार है 
दिन पे दिन बीतते गए और 
एक दिन मेंढक दुनिया को अलविदा  कह दिया  
बेचारी मेंढकी की तो दुनिया ही उजड़ गई  
और मेंढकी भी प्राण त्याग दिया,,,,,,,,,

©Jaydev Kumar
  दर्द भरी दास्तां

दर्द भरी दास्तां #ज़िन्दगी

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile