Nojoto: Largest Storytelling Platform
satishnai8154
  • 803Stories
  • 1.6KFollowers
  • 8.6KLove
    92.8KViews

प्रभाकर अजय शिवा सेन

वसुधैव कुटुम्बकम

  • Popular
  • Latest
  • Video
ae9d40f8686a04ef110905380a3a65c6

प्रभाकर अजय शिवा सेन

White कोई मंजिल नही जँचती सफर अच्छा नही लगता,
अगर घर लौट भी आऊँ तो घर अच्छा नही लगता,
करूँ कुछ भी मैं अब दुनिया को सब अच्छा ही लगता है,
मुझे कुछ भी तुम्हारे बिन मगर अच्छा नही लगता l
😢😢😢😭😭😭

©प्रभाकर अजय शिवा सेन
  #mangoकोईमंजिलनही
ae9d40f8686a04ef110905380a3a65c6

प्रभाकर अजय शिवा सेन

White पनाहों में जो आया हो तो उस पर वार क्या करना?
जो दिल हारा हुआ हो उस पे फिर अधिकार क्या करना?
मोहब्बत का मजा तो डूबने की कशमकश में है,
जो हो मालूम गहराई तो दरिया पार क्या करना?

©प्रभाकर अजय शिवा सेन
  #Nightपनाहोंमेंजोआयाहो
ae9d40f8686a04ef110905380a3a65c6

प्रभाकर अजय शिवा सेन

White कितनी शोहरत में खेला तुम्हारे बिना,
कितने तूफान झेला तुम्हारे बिना,
भीड़ से तो घिरा हूँ मगर सच कहूँ,
हूँ मैं बिलकुल अकेला तुम्हारे बिना l
😢😢😢😭😭😭

©प्रभाकर अजय शिवा सेन
  #Nightकितनीशोहरतमेंखेला
ae9d40f8686a04ef110905380a3a65c6

प्रभाकर अजय शिवा सेन

White कृपा,रुतबा, इनायत मेहरबानी बेअसर निकली,
मुझे बदनाम करने कि निशानी बेअसर निकली,
मेरे हर लफ्ज का जादू जमाने की जुबां पर है,
तुम्हारी साजिशों की हर कहानी बेअसर निकली l
😢😢😢😭😭😭

©प्रभाकर अजय शिवा सेन
  #Nightकृपारुतबा
ae9d40f8686a04ef110905380a3a65c6

प्रभाकर अजय शिवा सेन

White मैं जब भी तेज चलता हूँ नजारे छूट जाते हैं,
कोई जब रूप गढ़ता हूँ तो सांचे टूट जाते हैं,
मैं रोता हूँ तो आकर लोग कन्धा थपथपाते हैं,
मैं हँसता हूँ तो अक्सर लोग मुझसे रूठ जाते हैं l
😢😢😢😭😭😭

©प्रभाकर अजय शिवा सेन
  #Nightमैंजबभी
ae9d40f8686a04ef110905380a3a65c6

प्रभाकर अजय शिवा सेन

White तुम्हारे पास हूँ लेकिन जो दूरी है समझता हूँ,
तुम्हारे बिन मेरी हस्ती अधूरी है समझता हूँ,
तुम्हें मैं भूल जाऊँगा ये मुमकिन है नही लेकिन,
तुम्ही को भूलना सबसे जरुरी है समझता हूँ l
😊😊😊

©प्रभाकर अजय शिवा सेन
  #Nightतुम्हारेपासहूँ
ae9d40f8686a04ef110905380a3a65c6

प्रभाकर अजय शिवा सेन

White हम तुम्हें चाहते हैं ऐसे मरने वाला कोई जिंदगी चाहता हो जैसे l
😢😢😢😭😭😭

©प्रभाकर अजय शिवा सेन
  #हमतुम्हेंचाहतेहैं
ae9d40f8686a04ef110905380a3a65c6

प्रभाकर अजय शिवा सेन

अँखियों का है ये पानी बेजुबाँ दर्द मेरा सह पाये ना, ओ सांथी ओ सांथी ओ सांथी तेरी चिट्ठी पत्ते पे आये ना l
😢😢😢😭😭😭

©प्रभाकर अजय शिवा सेन
  #अँखियोंकाहै
ae9d40f8686a04ef110905380a3a65c6

प्रभाकर अजय शिवा सेन

White कैसे कटी रातें कैसे कटे वो दिन कैसे जियें तन्हा कैसे रहे तेरे बिन,
चारो तरफ फैली दर्द की तन्हाई सामो शहर हमको याद तेरी आई l

©प्रभाकर अजय शिवा सेन
  #कैसेकटीरातें
ae9d40f8686a04ef110905380a3a65c6

प्रभाकर अजय शिवा सेन

मिलेंगे तुमसे तो बताएँगे की कितना प्यार है हमें l

©प्रभाकर अजय शिवा सेन
  #मिलेंगेतुमसेतो
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile