Nojoto: Largest Storytelling Platform
ishitasharma2389
  • 19Stories
  • 4Followers
  • 178Love
    1.7KViews

Ishita Sharma

  • Popular
  • Latest
  • Video
aedd0a6a2f70b1a19bbf08f67ec7b06b

Ishita Sharma

निगाहें जब भी ठहरती है तस्वीर पर
ये दिल यकीन नहीं मानता, 
की जिनके लिए हम ख्वाब पीरो रहे थे दिन रात 
आज हम उन्हे तस्वीरों में ढूंढ रहे है,
पापा ,आप हिम्मती थे बहुत
आज आपके खातिर... हम हिम्मत बटोर रहे है।
हमे देकर फूलो भरा सफर,
हमारे मंजिल तक पहुंचने का इंतजार तो करते
हम हर मंजिल त्याग देते,
आप कम से कम हमारे हक में इंतजार तो देते।।
टीस मचती है हर पल दिल में ,
की एक कमी इस जिंदगी तो कभी भर न पाएगी
हम जहां भी होंगे हर मोड़ पर आपकी कमी हमे सताएगी ।।।
जैसे रखते थे आप हमे पलको पर बिठाकर,
वादा करते है हम एक दूसरे को रखेंगे ऐसे सजाकर.....
जिनकी मंजूरी अपने कभी दी ही नही
हम कभी वो काम नही करेंगे,
आप हो निराश कभी...
ठुकरा देंगे मंजिले सारी,मगर ऐसा नाम नहीं करेंगे।।।।
और कहते है हमारे अपने होते ही नही अलग हमसे कभी,
देते है वो वही से सब्र,हिम्मत सभी
इन्ही लफ्जों के सहारे हम सब्र बांध लेंगे,
आप हो हमेशा हमारे साथ...हर कदम पर...
पापा, अब इसे ही हम हकीकत मान लेंगे।

©Ishita Sharma
aedd0a6a2f70b1a19bbf08f67ec7b06b

Ishita Sharma

चीर कर हवाओं को, सीधा जमीं पर गिरी, 
सूरज की किरणों ने, कभी इजाज़त मांगी नहीं,

इल्म होता है रोशनी का, अंधेरों के बाद ही, 
यूंही तो, ये रात भी आती नहीं,

वक़्त ने तो इशारे बेशुमार किए, 
मगर, रफ्तार ने ही बात मानी नहीं,

संभाले होती है, समुंदर को वो, 
यूंही पल भर में आंखे भर आती नहीं,

बहुत कुछ कर देती है बयां खामोशियां,
 मगर सब कुछ भी बयां कर पाती नहीं,

किये होते है रास्तों ने तय बेशुमार इम्तिहान,
 यूंही किसी को मंज़िल मिल जाती नहीं।।

©Ishita Sharma #2023Recap
aedd0a6a2f70b1a19bbf08f67ec7b06b

Ishita Sharma

कोई काम बिगड़ता नहीं मेरा, 
मेरे सिर पर सदैव उनके हाथ होते है, 
मैं कहीं भी रहूँ, संस्कारों के रूप में 
वो हमेशा मेरे साथ होते हैं, 
मेरी आँख ज़रा नम भी हो जाए अगर,
 तो आँसू उनकी आँख में बेशुमार होते हैं,
 और मेरी मेहनत, सिर्फ मेरी नहीं है,
 इस मेहनत के पीछे, माता- पिता के कई त्याग होते हैं।

©Ishita Sharma #lily
aedd0a6a2f70b1a19bbf08f67ec7b06b

Ishita Sharma

Blessed
Thankful
Grateful🙇







.

©Ishita Sharma
  #Titliyaan
aedd0a6a2f70b1a19bbf08f67ec7b06b

Ishita Sharma

Dear waqt,











..

©Ishita Sharma #Affection
aedd0a6a2f70b1a19bbf08f67ec7b06b

Ishita Sharma

एक लड़की ख्वाबों में रहती है,
पिछले बीते वक्त की गुजरी ,
अच्छी यादों में रहती है,
हर इंसान को याद कर,
 हमेशा चेहरे पर एक मुस्कान पाती है,
जब भी टटोले गुजरा हुआ कल ,
इस दिल में सबकी हमेशा अच्छी छाप पाती है,
हर किसी के किस्से , कहानियों को याद करकर,
 वो आज भी मुस्कराती है,
चाहे देखे पीछे,चाहे देखे आगे,
ए खुदा,
ये लड़की हर लम्हे के लिए तुझे सुक्रगुज़ार पाती है।🙇

©Ishita Sharma gratitude 
#diary

gratitude #diary

aedd0a6a2f70b1a19bbf08f67ec7b06b

Ishita Sharma

#Memories
aedd0a6a2f70b1a19bbf08f67ec7b06b

Ishita Sharma

#Fondness
aedd0a6a2f70b1a19bbf08f67ec7b06b

Ishita Sharma

#Fondness
aedd0a6a2f70b1a19bbf08f67ec7b06b

Ishita Sharma

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile