Nojoto: Largest Storytelling Platform
adityayadav1081
  • 14Stories
  • 3Followers
  • 79Love
    0Views

Aaditya.

Genesis The Beginning.

  • Popular
  • Latest
  • Video
af36db988c7934b7749eed600f6aee69

Aaditya.

अगर आप समय के साथ बलवान बने रहना चाहते है।
तो अपनी महानता को दूसरो की ज़रूरत बने रहने दिजिए और जो विचार कर सकते है उन्हे अनपढ़।
जैसे प्राचीन काल में ब्राह्मण क्षत्रिय की जरूरत। और क्षुद्र को वेदो के ज्ञान से अछूत कर के महान बन गए।
ऐसी बहुत सी मान्यताएं हैं जो समाज में केवल एक वर्ग को  महान बना रही हैं। 
शायद आपने देखा हो पर मैंने नहीं देखा कि एक दलित या निचली जाति का व्यक्ति किसी मंदिर-मस्जिद या गुरुद्वारे की दहलीज का आनंदयी हो ।
यह कैसा भगवान है जो केवल अपने तक पहुंचने या परमात्मा प्राप्ति के मार्ग का ज्ञान समाज के केवल एक वर्ग को दे रहा है।

©Aaditya. #kitaabein
af36db988c7934b7749eed600f6aee69

Aaditya.

जिस जिद्दो- जहद से पुरी कायनात ने अलग किया है।
देख कर लोग यही कहेंगे।
बड़ी शिद्दत थी मेरी चाहत में।

©Aaditya. #intezar
af36db988c7934b7749eed600f6aee69

Aaditya.

मुहब्बते-ए-वया में इक लफ्ज़ ही काफ़ी है
उसने हां कहा, इतना काफ़ी है।
फ़िराक न रहो निगाहों की गुफ्तगू में
वो दिख जाए, थी काफ़ी है।

©Aaditya. #heart_of_dark
af36db988c7934b7749eed600f6aee69

Aaditya.

घाव न करो इन दिवारों पर
नाचीज़ पत्थर भी न समझो
कई राज़ दफ़न है इनमें
दरारें बता रही हैं।

©Anantjit Aditya #Lumi
af36db988c7934b7749eed600f6aee69

Aaditya.

जिंदगी पतझड़ हो गयी है

जो कभी फूल बनके नज़ारे सवारते थे
वो आज बेरौनक होकर चुभने लगे है।।

©Aaditya_Ya #peaceout
af36db988c7934b7749eed600f6aee69

Aaditya.

प्यार करने के लिए लोगो की कमी नही है।
कमी तो उन लोगो की है जो हमें प्यार करे।।

©Aaditya_Ya #Scarce
af36db988c7934b7749eed600f6aee69

Aaditya.

काफ़ी पन्ने भर दिए डायरी के 
लगता है याद बहुत आयी है उसकी

©Aaditya_Ya #udas
af36db988c7934b7749eed600f6aee69

Aaditya.

एक से मोहब्बत राश न आई।
दूजे के लिए निकल पड़े
आख़िर क्या गलत है। इसमें
वो किसी और के लिए
हम किसी और के लिए निकल पड़े।।

©Aaditya_Ya #peaceout
af36db988c7934b7749eed600f6aee69

Aaditya.

मेरा हाल-ए-दिल दो लफ्ज़ो में बया हो जाए
ये मुमकीन नही।
एक शख्श है। जिसे हम चाहते है 
एक शख्श है। जो हमे चाहता है
ये दोनों एक हो जाए ,ये मुमकीन नही
काफ़ीरो के शहर में है। घर मेरा 
अचानक हम किसी के ख़ुदा हो जाये
ये मुमकीन नही।।

©Aaditya. #possibilities
af36db988c7934b7749eed600f6aee69

Aaditya.

मतलबी दुनिया को हम मतलब से ही नवाजेंगे
चलो आज उन्हें आज़मा के आयेंगे।
मतलबी ज़्यादा वो है या हम
उनसे आज पूछेंगे या फ़िर बता के आयेंगे।।

©Aaditya_Ya #selfishness in love
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile