Nojoto: Largest Storytelling Platform
mrraj8667048129538
  • 110Stories
  • 6Followers
  • 852Love
    0Views

Mr. Raj

🥃🖤

  • Popular
  • Latest
  • Video
afba568e7a218fcf3b0dd2ae1cc84f2b

Mr. Raj

#Happy_Birthday_Dost🥳🥳
तेज रफतार की ज़िन्दगी से 
आहिस्ता से बचपन में उतरो 
अपनी पसंद वाला T-shirt डालो 
कुछ मुठ्ठी भर चाकलेट लेलो 
पापा का दिलाया खिलौना उठाओ 
मां की दिलायी स्लेट लेलो 
वक्त को रोको पास बिठाओ 
मिटाओ कल की बुरी यादों को 
उनकी मौजूदगी के महात भी 
जिनकी बातें,आवाजें,हसीं
ज़ख्मों पे कुरेद जैसी हैं 
आसुओं की वजह हैं
अपनी खुशियों में सेध जैसी हैं। 
लिखो, नये झरनों की खनक
पहाड़ो का सुकुन
नदियों की ऊमंग 
उत्तराखण्ड का रंग
एक न मिटायी जाने वाली मुस्कान
दोस्तो की जान
फिर एक शगुन भी हैं। 
अपने जन्म का दिन भी है
कुछ काटने से पहले,
कुछ लिखा मिटाया जाए इस बार 
कुछ नये सा मनाया जाये इस बार

©Mr. Raj #friends
afba568e7a218fcf3b0dd2ae1cc84f2b

Mr. Raj

जाऊंगा इस आशियाने से दूर
अपना खुदका आशियाना बनाने,एक दिन जाऊंगा जरूर
पाऊंगा हर एक वह मंजिल जिससे हूं मैं अभी दूर
एक दिन उसको पाऊंगा जरूर
कुछ वक्त लगेगा अभी, तो रुककर ठहर जाना सभी
फिर राह तुमसे दूर नहीं, सिर्फ़ सब्र करना जरूर
निरंतरता, मेहनत और विश्वास बनाएं रखना 
एक दिन तुम्हारी ज़िद भी  पूरी होगी
रातों की मेहनत दिन में उजाला करेगी
आखों से उड़ाई नींद में खुशी के आंसू भरेगी
लोगों के सुनाए तानो पर लगाम कसेगी
और अपनो के मन में एक आशा की किरण जगेगी
फिर तुम मेहनत से कतराना नहीं, खुदपर विश्वास कर होना मत दूर
क्योंकि एक दिन वह आएगा जरूर
क्योंकि एक दिन वह आएगा जरूर

©Mr. Raj #Top
afba568e7a218fcf3b0dd2ae1cc84f2b

Mr. Raj

आँखों से 
बातों से 
एहसास से 
ज्जबात से 
चुप्पियों से 
मौन से 
उदासी से 
हसीं से 
गम से 
ख़ुशी से 
जाने ऐसे  
कितने ही तौर, सुनी है मैने 
तुम्हारी आवाजें ,
जो आजकल मेरे लिए ,
तुम्हारी जुबाँ  नहीं निकलती 
आवाजें ,,,
जो दर्द की मरहम हो सकती हैं 
किसी कोने की आग की बर्फ हो सकती हैं 
दरख्त की छावं हो सकती हैं 
हौसलों की पावं हो सकती हैं 
आवाजें ,,,
उफ्फ  से लेकर 
अच्छा ठीक है तक ,कुछ भी 
जो मेरे चिखते 
गला बैठते तलक 
तेरे मुंह से नहीं आयीं 
आवाजें |आवाजें |

©Mr. Raj #DilKiAwaaz
afba568e7a218fcf3b0dd2ae1cc84f2b

Mr. Raj

राजनीति में बैठा हर वो नेता सोच रहा है अब देश में कौन सा मुद्दा उठाए
फिर सरहद पर चाहे हमारे जवान बेशक से अनगिनत मारे जाए
क्योंकि कमी हमारे देश में नही, इसकी बागडोर संभालने वाले हाथों में है
वरना यूं ही नहीं देश का हर 4 में से 1 नागरिक कुपोषण और भूखा है
फिर जिस देश में झेलम, सतलुज,गंगा और यमुना होते हुए भी 
सोचो हमारा देश अभी सूखा है
गांव को शहरों से हमेशा कम समझाया जाता है
शहरों में ज्यादा और अच्छा अवसर पाया जाता है
झूठ, सब झूठ इन बातों से सिर्फ हमारा मन बहलाया जाता है
शिक्षा जो हर समाज को बेहतर करने के लिए पहला पड़ाव होती है
मुश्किलों की कड़ी धूप में भी बिना छत के छांव होती है
फिर चारों ओर सब कहते भी है की इसका विस्तार हो रहा है
झूठ, सब झूठ शिक्षा का सिर्फ़ और सिर्फ़ व्यापार बढ़ रहा है
देखकर भी अनदेखा यहां हर जुल्म किया जाता है
समाज में हर तरफ़ लोगों का ईमान बेचा जाता है
जात, बिरादरी, धर्म और मज़हब सबको बाटना बंद करो
और इस सियासत के नाम पर एक दूसरे के गले काटना बंद करो
लड़कियों को गंदी नज़र से देखना हमेशा गंदा होना चाहिए
बहन, बेटी और मां के नजरिए के अलावा अलग नजरिए से देखने वाला 
हर वो शख्स अंधा होना चाहिए
और रेप जो बीमारी की तरह बढ़ रहा है इस कदर 
उन सभी को मारने के लिए भी एक ऐसा धंधा होना चाहिए
कभी मस्जिद को तोड़ा जाए तो कभी मंदिर बनाया जाए
राजनीति में चाहे हो जो कुछ भी करना पड़े बस इनकी पूरी सीटे आए
धीरे धीरे यूं ही पूरा समाज हमारा गंदा हो जाएगा
इसीलिए खोल दो कानून के आंखो पर बंधी ये पट्टी
वरना हमेशा के लिए ये अंधा हो जाएगा

©Mr. Raj #WritersSpecial
afba568e7a218fcf3b0dd2ae1cc84f2b

Mr. Raj

तेरे जानें से पहले एक बात कहनी थी तुझसे
तू बेस्ट है यार
हां जानती हूं कई दफा कह चुकी हूं तुझसे
पर,तू बेस्ट है यार
अब समय के साथ पता ही न लगा कि कब हमारे रिश्ते हो गए इतने गहरे
और जो अगर हम मिले ही न होते एक दूसरे से कभी तो होते सिर्फ़ अंजान दो चेहरे 
अब दोस्ती का सफ़र ही ऐसा होता है
जो शुरुआत तो अंजान से आप कहकर होता है
पर अंजान से जान बनने का सफ़र कब तू में बदलता है पता ही नहीं लगता
अब अपनी दोस्ती भी इसी ढंग में हुई होगी
फिर पता भी न चला की कब यार से शुरू होकर हम परिवार हो गए
पर समय के साथ अब कुछ वक्त के लिए हमे थोड़ा बदलना होगा
जो कुछ सोच रखा है अपने आगे के लिए वो भी तो हमे करना होगा
पर जब भी मिलेंगे दिल खोलकर मिलेंगे
बैठकर दोनो एकसाथ पूरे मन से हसेंगे
और वादा रहा एक दूसरे से अपना, अपना सपना पूरा करेंगे
तो तेरे जानें से पहले एक बात कहनी थी तुझसे
तू बेस्ट है यार
हां जानती हूं कई दफा कह चुकी हूं तुझसे
पर,तू बेस्ट है यार...

©Mr. Raj #Sky
afba568e7a218fcf3b0dd2ae1cc84f2b

Mr. Raj

तेरे जानें से पहले एक बात कहनी थी तुझसे
तू बेस्ट है यार
हां जानती हूं कई दफा कह चुकी हूं तुझसे
पर,तू बेस्ट है यार
अब समय के साथ पता ही न लगा कि कब हमारे रिश्ते हो गए इतने गहरे
और जो अगर हम मिले ही न होते एक दूसरे से कभी तो होते सिर्फ़ अंजान दो चेहरे 
अब दोस्ती का सफ़र ही ऐसा होता है
जो शुरुआत तो अंजान से आप कहकर होता है
पर अंजान से जान बनने का सफ़र कब तू में बदलता है पता ही नहीं लगता
अब अपनी दोस्ती भी इसी ढंग में हुई होगी
फिर पता भी न चला की कब यार से शुरू होकर हम परिवार हो गए
पर समय के साथ अब कुछ वक्त के लिए हमे थोड़ा बदलना होगा
जो कुछ सोच रखा है अपने आगे के लिए वो भी तो हमे करना होगा
पर जब भी मिलेंगे दिल खोलकर मिलेंगे
बैठकर दोनो एकसाथ पूरे मन से हसेंगे
और वादा रहा एक दूसरे से अपना, अपना सपना पूरा करेंगे
तो तेरे जानें से पहले एक बात कहनी थी तुझसे
तू बेस्ट है यार
हां जानती हूं कई दफा कह चुकी हूं तुझसे
पर,तू बेस्ट है यार...

©Mr. Raj #Sky
afba568e7a218fcf3b0dd2ae1cc84f2b

Mr. Raj

एक रिश्ता जो शाखों से होकर आखिरी तने तक जाता है
एक रिश्ता जो तने तक जाकर टहनी बन टूट जाता है
एक रिश्ता जो टहनी बन अलग होकर भी याद आता है
जिसमे प्यार को ना बताया और ना दिखलाया जाता है
वह रिश्ता कुछ और नहीं भाई – बहन कहलाता हैं
..
..
..
ख़ुद रुलाता भीं है, पर कोई और रुलाएं मंजूर नहीं
ख़ुद चिढ़ाता भीं है, पर कोई और चिढ़ाए मंजूर नहीं
ख़ुद डाटता भीं है, पर कोई और डाट लगाए मंजूर नहीं
अब क्या करे ये रिश्ता ऐसा ही है,,,
जो सीधा तो है पर टेढ़ा होना भी इसका कसूर नहीं

©Mr. Raj #Rakhi
afba568e7a218fcf3b0dd2ae1cc84f2b

Mr. Raj

एक रिश्ता जो शाखों से होकर आखिरी तने तक जाता है
एक रिश्ता जो तने तक जाकर टहनी बन टूट जाता है
एक रिश्ता जो टहनी बन अलग होकर भी याद आता है
जिसमे प्यार को ना बताया और ना दिखलाया जाता है
वह रिश्ता कुछ और नहीं भाई – बहन कहलाता हैं
..
..
..
ख़ुद रुलाता भीं है, पर कोई और रुलाएं मंजूर नहीं
ख़ुद चिढ़ाता भीं है, पर कोई और चिढ़ाए मंजूर नहीं
ख़ुद डाटता भीं है, पर कोई और डाट लगाए मंजूर नहीं
अब क्या करे ये रिश्ता ऐसा ही है,,,
जो सीधा तो है पर टेढ़ा होना भी इसका कसूर नहीं

©Mr. Raj #Rakhi
afba568e7a218fcf3b0dd2ae1cc84f2b

Mr. Raj

चलो लड़कियों,,,
अभी तुम्हें बहुत दूर तक चलना हैं
सिर्फ़ इन दो–चार से नहीं तुम्हें तो पूरे समाज से लड़ना हैं
इतिहास में छपे उन पन्नों से सीखो
उन पन्नों पर अमर हुई उन महिलाओं से सीखो
जिनको खुदके लिए लड़ना पड़ा था
जिन्हें अपनी हर एक मांग के लिए अड़ना पड़ा था
वो मांग जो खुदको एक समान करने की थी
वो मांग जो खुदको भेदभाव के बिना पढ़ने की थी
वो मांग जो खुदको उस सती प्रथा से लड़ने की थी
वो मांग जो खुदको कदम से कदम मिलाकर चलने की थी
चलो लड़कियों,,,
अभी तुम्हें बहुत दूर तक चलना हैं
सिर्फ़ इन दो–चार से नहीं तुम्हें तो पूरे समाज से लड़ना हैं
एक मांग जो खुदको सशक्त करने की है
एक मांग जो खुदको सबसे अलग करने की है
एक मांग जो खुदको पुरुषों के काबिल समझने की है
एक मांग जो खुदको अकेले लड़ने की है
लड़ना उस वक्त भी पड़ा था, लड़ना इस वक्त भी पड़ेगा
अड़ना उस वक्त भी पड़ा था, अड़ना इस वक्त भी पड़ेगा 
चलो लड़कियों,,,
अभी तुम्हें बहुत दूर तक चलना हैं
सिर्फ़ इन दो–चार से नहीं तुम्हें तो पूरे समाज से लड़ना हैं

©Mr. Raj #Sunrise
afba568e7a218fcf3b0dd2ae1cc84f2b

Mr. Raj

नफ़रत की आख़िरी उस हद से गुजर जाना
जानम यही निशानी है तुम्हारा किसी से प्यार हो जाना
अल्फाजो से भरपूर रहोगे पर इज़हार न हो पाएगा
उस वक्त समझ लेना तुमको किसी से प्यार हो जाएगा 
हर वक्त तुम्हारे जेहन में उसके संग की हुई बाते होगी
फ़र्क नहीं पड़ता कब, कहां या कैसे चाहें दिन हो या राते होंगी
चाहोगे उसका सुबह चेहरा देखना, या उसके कांधे पर सर रखके लेटना
वैसे ही जैसे धूप की किरणों का जमीं से मिलना
वैसे ही जैसे किसी लकड़हारे को पेड़ का मिलना
वैसे ही जैसे किसी बच्चे के चेहरे पर मुस्कान का खिलना
हर वो की बाते याद आएगी, उस संग बितायी मुलाकाते याद आएगी
कुछ वक्त निकालकर मिल आना उससे
दिल में समाई बाते जता आना उससे
हर वक्त तुम्हारी निगाहें ठहरती हो जिसपे
क्योंकि.....
नफ़रत की आख़िरी उस हद से गुजर जाना
जानम यही निशानी है तुम्हारा किसी से प्यार हो जाना
अल्फाजो से भरपूर रहोगे पर इज़हार न हो पाएगा
उस वक्त समझ लेना तुमको किसी से प्यार हो जाएगा

©Mr. Raj #Love

Love #Poetry

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile