Nojoto: Largest Storytelling Platform
kishormani0080
  • 28Stories
  • 64Followers
  • 124Love
    161Views

Kishor mani

Poet, Writer, freelancer

  • Popular
  • Latest
  • Video
afdbebf1f6ce3ab3fed645afa125b11f

Kishor mani

मेरे जैसे तो बहुत मिलेंगे
 पर  उनमें मैं नहीं मिलूंगा
afdbebf1f6ce3ab3fed645afa125b11f

Kishor mani

#pal
afdbebf1f6ce3ab3fed645afa125b11f

Kishor mani

सब  ने  मुझे  जाना  अच्छी  तरह
तुमने   न  पहचाना  अच्छी  तरह

गुम सा बैठा  रहता हूँ कभी कभी
हर  वक्त  याद आना अच्छी तरह

अकेले  छोड़ देती है मुझे दिन भर
फिर तन्हाई को पाना अच्छी तरह

वो सुनना नहीं चाहती दिल का दर्द
मुझे पड़ता  है  सुनाना अच्छी तरह

लाख कोशिश कर ले मुझे हँसाने की
मुश्किल है  गम भुलाना अच्छी तरह

अकेला  रहता  हूँ  गम  के बाजार में
फिर  दिखता  मयख़ाना अच्छी तरह

तेरा  दिल  जीतना  मुश्किल है सच में
सरल  है पत्थर पिघलाना अच्छी तरह
~किशोर मनी

afdbebf1f6ce3ab3fed645afa125b11f

Kishor mani

कितना दर्द कितनी पीड़ा
जब सहती  हैं  ये  बेटियाँ
सब जानती  हैं  फिर  भी
चुप  रहती  हैं  ये  बेटियां

फ़िर भी 
उसे समझने वाला अकसर चुप हो जाता हैं

खुद के अरमानों का भी
गला घोंट देती है बेटियाँ
सारे  जिम्मेदारियों   को
सर  पर  लेती हैं बेटियाँ

फिर भी
उसको सहारा देने वाला अकसर सो जाता हैं

आयेगा खुशियों का दिन
इसी आस  में  है  बेटियाँ
जहाँ  रहती  हैं  माँ  दुर्गा
उसी निवास में है बेटियाँ

फिर भी
फूल बिछाने वाला अकसर काँटे बो जाता हैं

पुष्प  के जैसी  कोमल 
नाज़ुक होती है बेटियाँ
प्रेम से वंचित रहे  फिर
बहुत  रोती  हैं  बेटियाँ

फ़िर भी
आँसू पोछने वाला अकसर खुद ही रो जाता हैं

~किशोर मनी #kavita #betiyan
afdbebf1f6ce3ab3fed645afa125b11f

Kishor mani

सब पास है मेरे फिर भी अकेला होता जा रहा हूँ
तुझे  पाने  की जिद में खुद को खोता जा रहा हूँ

afdbebf1f6ce3ab3fed645afa125b11f

Kishor mani

तुम यदि भावों को मेरे
थोड़ा भी समझ पाती
फ़िर न मुझको तुम
अकेले छोड़ के जाती

कितनी यादें हैं जो दिल में अब तक भूल न पाया
कभी-कभी सोचता हूँ तुमने साथ क्यों न निभाया

कॉलेज वाले वो दिन भी 
कितने  अच्छे  लगते  थे
रात-रात  भर  पढ़ने  के
बहाने बातें करते रहते थे

प्यार में रहता था अव्वल,पर पढ़ाई में जीरो आया
कभी-कभी सोचता हूँ तुमने साथ क्यों न निभाया

घर मे झूठ बोलकर मैं
तुमसे मिलने जाता था
बाइक में तुमको बिठाकर
बहुत सुकून तो पाता था

लौंग ड्राइव पर अकसर मैंने दिल की बात सुनाया
कभी-कभी सोचता हूँ तुमने साथ क्यों न निभाया

मेरी दी हुई अंगूठी क्या
अब भी तुम पहनती हो
या अब जो मिल गया है
सिर्फ उसी पर मरती हो

यादें जिंदा रहे,इसलिए एक और अंगूठी मंगवाया
कभी कभी सोचता हूँ तुमने साथ क्यों न निभाया

~किशोर मनी #kavita #nojoto #poetry
afdbebf1f6ce3ab3fed645afa125b11f

Kishor mani

दौलत  वाले  शोहरत के चक्कर मे पड़े हैं
भूखे पेट वाले मेहनत के चक्कर में पड़े हैं
~km #भूखा #मेहनत
afdbebf1f6ce3ab3fed645afa125b11f

Kishor mani

जिंदगी
या  तो खुशियों से भरपूर हो जा
या फिर मेरी नजरों से दूर हो जा
~km

afdbebf1f6ce3ab3fed645afa125b11f

Kishor mani

प्यार में  पत्थर दिल भी पिघल जाता है
प्यार में हर इंसान सच मे बदल जाता है
~km #nojoto #badaljatahai
afdbebf1f6ce3ab3fed645afa125b11f

Kishor mani

सब  मुझे  छोड़ कर चले गए
साँस ही, न जाने क्यों रुकी है
~km #nojoto #painful

nojoto #Painful

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile