"लाल इश्क़"
लाल रंग में रंग चुका था मैं ,
उसके लाल लाली में बंध चुका था मै ,
रूबरू हुआ था मै पहली बार उससे ,
बिन मुलाकात उसके ढंग में चुका था मै ,
वो आंखों से जितनी प्यारी थी ,
आंसूओं में ना जाने क्या ढाती होगी ? #yourquote
Vivek Singh rajawat
मेरी लिए तुम्हारा तिल ऐसा हैं कि मेरा प्यार दुगना हो जाता हैं उसको देख कर।
Vivek Singh rajawat
शहर अब ये वीरान हुआ,
मनवा रेगिस्तान हुआ...
#रेगिस्तान#Collab#yqdidi#YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Didi
जब कोई बहुत प्यारा चला जाता हैं तो मन सच मे रेगिस्तान के भाँति हो जाता हैं एकदम नीरस,निर्जन।