Nojoto: Largest Storytelling Platform
viveksinghrajawa6702
  • 176Stories
  • 9Followers
  • 6Love
    40Views

Vivek Singh rajawat

बस सीखने की राह का मुसाफिर।

  • Popular
  • Latest
  • Video
b01fbf431026d669af0bc3393e67e6ea

Vivek Singh rajawat

" ज़िन्दगी जंग हैं "
लड़ जा तू जिंदगी एक जंग हैं ,
माना समय हैं बुरा और जेब तंग हैं ,
पर सीने में हैं आग जीत की उमंग हैं ,
लहरो,आँधियों से हैं वास्ता तेरा ,
अब न कोई दूसरा हैं रास्ता तेरा ,
छोड़ लोगों को वो क्या ही कहेंगे ?
कल जीत होगी तेरी तुझको ही सराहेगें ,
जो हार हुई तेरी तुझको भूल जाएंगे ,
समय की धूल में तुझको मिलाएंगे ,
जो गिर कर उठ पाया तो उभर कर आएगा ,
प्रतिद्वंद्वी के सामने बवंडर तू लाएगा ,
जीतना हैं लक्ष्य तेरा तू अब जीत कर दिखाएगा ,
सामने हो पहाड़ उसको भी तू चूर कर जाएगा ,
प्रतिज्ञा तेरी ज्वाला सी उबाल हैं ,
एक लक्ष्य अस्त्र-शस्त्र तेरे कर्म तेरा ढाल हैं ,
शत्रुओं के सामने तू गिरिराज सा विशाल हैं ,
टूट कर भी तू बहुत कारसाज़ हैं ,
माना कल था उनका आज तेरा ही आगाज़ हैं ,
नई सुनहरी सुबह फिर आएगी ,
ये काली रात क्षण भर में ढल जाएगी ,
बस देखना हैं शमा के कैसे रंग हैं ,
लड़ जा तू जिंदगी एक जंग हैं ।

विवेक सिंह राजावत।



  #yourquotehindi #yourquotebaba #yourquotedidi
b01fbf431026d669af0bc3393e67e6ea

Vivek Singh rajawat

वक़्त की धार में हम तेजी से बहते चले गए ,
दिन की तरह चढ़े ,शाम की तरह ढ़लते चले गए। #yqdidi #yqbaba #yqquotes #yqaestheticthoughts #hindipoetry  #desire #yqtales #yqhindi
b01fbf431026d669af0bc3393e67e6ea

Vivek Singh rajawat

"मीलों दूर से कोई तुम्हें महसूस कर रहा हैं ,
हाँ , तुम्हें मोहब्बत कोई ख़ूब कर रहा हैं ।"
'विवेक' #ishq #dil
b01fbf431026d669af0bc3393e67e6ea

Vivek Singh rajawat

'बावड़ी'
अक्सर कोई आवाज़ आती हैं ,
वहाँ भीतर धरातल से ,
जैसे हो कोई उस सुनी बावड़ी में ,
क़रीब जाने पर आवाज़ तेज हो जाती हैं ,
यहाँ भीतर रह रहा कोई बीते कल से ,
वैसे जीवन सूख चुका बावड़ी में ,
चमगादडों की चौकड़ी में ,
छिपकलियों ने भी सहवास किये यहीं ,
कई अफ़वाह हैं जो गई कही ,
डर हर वक़्त अपने पैर पसारे यहाँ रहता ,
अब हर गुज़रने वाला किसी परछाई को प्रेत समझता ,
हाँ एक पुरानी कहानी भी हैं बावड़ी की ,
अब लोग इसका जिक्र नही करतें ,
अब पता नहीं भला ये प्रेमियों से क्यों डरते ,
किसी को कोई आग में जलता दिखता ,
किसी को तो प्रेम में तड़पता ,
कभी सिसकियाँ कभी पुकार ,
प्रेम में पड़ना नहीं भले संस्कार ,
वहाँ भीतर धरातल से ,
अक्सर कोई आवाज़ आती हैं ।
'विवेक'




— % & #love #lovequotes
b01fbf431026d669af0bc3393e67e6ea

Vivek Singh rajawat

वक़्त के खेल को
बेशक़
मग़र वक़्त एक रोज़
खिलाड़ी
ज़रूर बना देता हैं।

विवेक सच तो इतना है बस,
हम नहीं जानते...
#हमनहींजानते #collab #yqdidi  #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Didi #lifequotes #inspiration

सच तो इतना है बस, हम नहीं जानते... #हमनहींजानते #Collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi #lifequotes #Inspiration

b01fbf431026d669af0bc3393e67e6ea

Vivek Singh rajawat

मैं बेबाक़ चलता रहा, 
लोग मिलते रहे ,
मैं दिल खोल मिलता रहा,
वो जो हँसे,
मैं भी हँसता रहा,
जो मिले रोते,
मैं भी रोता रहा,
कुछ मिले कुछ छूटे,
कुछ याद दे गए,
तो कुछ रूठे,
कुछ को मनाया,
कुछ माने ही नहीं,
कुछ को हम भूल गए,
कुछ याद रहे हमको,
अब कुछ किया नही जा सकता क्योंकि,
रूकना नहीं था मुझको।
विवेक सिंह राजावत। इशारा था मगर, 
रुकना नहीं था मुझको...
#रुकनानहींथा #collab #yqdidi  #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Didi

इशारा था मगर, रुकना नहीं था मुझको... #रुकनानहींथा #Collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi

b01fbf431026d669af0bc3393e67e6ea

Vivek Singh rajawat

"लाल इश्क़"
लाल रंग में रंग चुका था मैं ,
उसके लाल लाली में बंध चुका था मै ,
रूबरू हुआ था मै पहली बार उससे ,
बिन मुलाकात उसके ढंग में चुका था मै ,

वो आंखों से जितनी प्यारी थी ,
आंसूओं में ना जाने क्या ढाती होगी ?
वो बातो में जितनी न्यारी थी ,
खामोशियों में ना जाने कैसे डराती होगी ?

था हाथों में फोन ,
ना जाने किस से बतियाती होगी ?
था तेज आंखों में सूर्य सा ,
ना जाने किस से मिलाती होगी।

उसको नदी बहुत पसंद है ,
ऐसा उसके बातों से झलक रहा था ,
मैं समंदर हो कर भी ,
उसके एक बूंद के लिए तरस रहा था।

इस दौड़ती दुनिया में ,
बेवक्त रुक चुका है तू ,
नज़्म नुमायां हो रहे है ,
लाल इश्क में अब हम खो रहे हैं।

विवेक सिंह राजावत। "लाल इश्क़"
लाल रंग में रंग चुका था मैं ,
उसके लाल लाली में बंध चुका था मै ,
रूबरू हुआ था मै पहली बार उससे ,
बिन मुलाकात उसके ढंग में चुका था मै ,

वो आंखों से जितनी प्यारी थी ,
आंसूओं में ना जाने क्या ढाती होगी ?

"लाल इश्क़" लाल रंग में रंग चुका था मैं , उसके लाल लाली में बंध चुका था मै , रूबरू हुआ था मै पहली बार उससे , बिन मुलाकात उसके ढंग में चुका था मै , वो आंखों से जितनी प्यारी थी , आंसूओं में ना जाने क्या ढाती होगी ? #yourquote

b01fbf431026d669af0bc3393e67e6ea

Vivek Singh rajawat


तेरे ठोड़ी का जो तिल हैं,
बेहद क़ातिल हैं,
मत पूछ की क्या हैं?
इसी से तो घायल मेरा दिल हैं। मेरी लिए तुम्हारा तिल ऐसा हैं कि मेरा प्यार दुगना हो जाता हैं उसको देख कर।

मेरी लिए तुम्हारा तिल ऐसा हैं कि मेरा प्यार दुगना हो जाता हैं उसको देख कर।

b01fbf431026d669af0bc3393e67e6ea

Vivek Singh rajawat

जो कभी सावन सा हरा था
पतझड़ नही वीरान हुआ
नीरस,निर्जन सूख बेजांन हुआ
मनवा रेगिस्तान हुआ। शहर अब ये वीरान हुआ,
मनवा रेगिस्तान हुआ...
#रेगिस्तान #collab #yqdidi  #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Didi 
जब कोई बहुत प्यारा चला जाता हैं तो मन सच मे रेगिस्तान के भाँति हो जाता हैं एकदम नीरस,निर्जन।

शहर अब ये वीरान हुआ, मनवा रेगिस्तान हुआ... #रेगिस्तान #Collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi जब कोई बहुत प्यारा चला जाता हैं तो मन सच मे रेगिस्तान के भाँति हो जाता हैं एकदम नीरस,निर्जन।

b01fbf431026d669af0bc3393e67e6ea

Vivek Singh rajawat

ज़रा पल भर ठहर तो जाओ,
मेरी बात सुनो उनका हाल बताओ।
कैसे बीतता हैं दिन उनका
तुमसे क्या छिपा हैं किसी का?
ओ रात के मुसाफ़िर!
क्या वो अब भी तुम्हारे सहारे से
मुझे याद करती हैं किसी इशारे से
या भुला ही दिया उन्होंने
मुझें अक़्सर रातों में हिचकियाँ सोने नही देती,
उनकी याद न जाने कैसी,बस रोने नही देती
ओ रात के मुसाफ़िर!
गर मिले वो तुम्हें तो मेरा सन्देश कहना,
तुम जानते हालात मेरे बस वो मत कहना,
आते-जाते मुझें उनकी बात बता देना,
जाते-जाते उनके चेहरे पर मुस्कुराहट ला देना,
ओ रात के मुसाफ़िर!
 #रातकाअफ़साना #collab  #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Didi
प्रेम में चाँद का रिश्ता प्रेमियों से अलग ही हो जाता हैं।

#रातकाअफ़साना #Collab #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi प्रेम में चाँद का रिश्ता प्रेमियों से अलग ही हो जाता हैं।

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile