Nojoto: Largest Storytelling Platform
deepumishra9800
  • 27Stories
  • 116Followers
  • 238Love
    7.6KViews

Deepu Mishra

poet,writer,lyricist,workout beast

  • Popular
  • Latest
  • Video
b029c1b90dd5be79eddb838c93ff4acc

Deepu Mishra

वो जिनको रूमी की बातों से इश्क़ नहीं
हमसे उनको इश्क़ में धोखा ही मिलेगा 
Deepu Mishra #BoneFire  Gitanjali Das Anshu writer  Karishma chaurasiya

#BoneFire Gitanjali Das Anshu writer Karishma chaurasiya #बात

b029c1b90dd5be79eddb838c93ff4acc

Deepu Mishra

सारे नशे किये , कुछ भी नहीं छोड़ा 
सस्ता,महंगा , गीला , सूखा सब 
फिर भी ना जाने आदत मुझे तुम्हारी ही लगी 
पता नहीं क्यों खुद को बर्बाद करने की इतनी तलब लगी हैं #DryTree
b029c1b90dd5be79eddb838c93ff4acc

Deepu Mishra

Tinder se start aur OYO hotel mai over hone wala ishq
क्या जाने हवाओं का महकना
 और बिना शराब बहकाना


दीपू
b029c1b90dd5be79eddb838c93ff4acc

Deepu Mishra

तुम्हें पाने की ज़िद में इतना कुछ खोया है 
तुम्हें पाकर जो आसानी से छोड़ दे 
उससे बदकिस्मत कोई नहीं #InspireThroughWriting
b029c1b90dd5be79eddb838c93ff4acc

Deepu Mishra

मैं उनके साथ सोया नहीं कभी .
मगर रोज रात ख्यालों में उनके खोया हूँ 
वो आज पत्थर दिल कहते है मुझे 
जिस एक शख़्श सामने में खुलकर रोया हूँ #NojotoQuote

b029c1b90dd5be79eddb838c93ff4acc

Deepu Mishra

अगर गम न होता तो 
खुशियों का एहसास नहीं होता 
देता अगर कोई अपना साथ मेरा 
तो आज खुद़ा मेरे पास नहीं होता
एक जान खोकर भी देखो जरा
मैं जिंदगी के दोबारा सामने खड़ा हूँ 
ख्वाबों की खातिर मौत से लड़ पडा़ हूँ 
मैं फिर से ख्वाबों के आँसमानों में उड़ चला हूँ 
❤❤❤❤❤ #NojotoQuote

b029c1b90dd5be79eddb838c93ff4acc

Deepu Mishra

तुम बिन कैसे मिटाऊँ
ये बात तुमने नहीं बताई 
बैठा-बैठा प्यार सोच रहा था 
तब दिल ने तुम्हारी तस्वीर ख़्यालों में बनाई 
फिर तुम्हारी याद आई 
महाकाने लगा मन मेरा 
बहकाने लगा तन मेरा 
हो गया तुम्हारा,हो गई जहाँ से रूसवाई 
फिर तुम्हारी याद आई 
अल्हण-सा रूप देखकर तुम्हारा 
मैंने सुध बुध अपनी गवाई 
मिलकर तुमसे पूरी साँस आई 
फिर तुम्हारी याद आई 
खुबशूरत सा है जहाँ मेरा 
जब से हुआ है तू हमनवा मेरा 
हो गया पागल दीवाना 
न जानूँ कैसे तूने मेरी रातों की नींद चुराई 
फिर तुम्हारी याद आई #gif
b029c1b90dd5be79eddb838c93ff4acc

Deepu Mishra

तुम्हें याद करूँ तो मैं एक कलाकार हूँ 
न करूँ तो तुम बिन मैं बेकार हूँ
अब अगर मेरी साँसे थम भी जाये 
तो भी तुमसे मिलने की इबादत नहीं करूँगा
स्वाभिमानी अब मैं प्रिय बेशुमार हूँ
 #NojotoQuote

b029c1b90dd5be79eddb838c93ff4acc

Deepu Mishra

तुम से बिछड़कर दिल मेरा 
एक पल भी चैन से नहीं सोया है 
छूपकर ज़माने से ये दीवाना 
तन्हाई में रोया है 
नासमझ ये जालिम ज़माने को समझाये 
 खोकर तुम्हें पूरी कायनात को खोया है 

 #gif
b029c1b90dd5be79eddb838c93ff4acc

Deepu Mishra

तुम्हें न सोचूँ तो आम हो जाता हूँ
सोच लूँ तो परेशान हो जाता हूँ
कैसी उलझन है जिंदगी में मेरी 
कुछ भी नहीं समझ पाता हूँ
भूलना तो चाहता सनम तुम्हें
मगर तुम्हें अपनी साँसों में पाता हूँ
पागल भी कहोगी तो बुरा न मनूँगा
जैसा भी तुम्हारा ही रहना चाहता हूँ
जिसकी इबादत करें हर आशिक
वो इश्क खुदा तुम्हें बनना चाहता हूँ
जितना चाहता है खुदा मुझे 
मैं भी तुम्हें उतना चाहता हूँ
 #gif
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile