Nojoto: Largest Storytelling Platform
renyroy2231
  • 30Stories
  • 8Followers
  • 380Love
    3.6KViews

अल्फाज

वो जो बयाँ हो पाते नही जो अशुओ को अपने अंदर समेट लिऐ जाते है उनको कागजों पर बयां करते है कुछ अल्फाज

  • Popular
  • Latest
  • Video
b02dc74c74c67e4cfe0086086565f8ed

अल्फाज

बैठे बैठे खामोशियों में यूंही कई शाम गुजर कर जाती है
कभी लगता हैं की तन्हा हूं कभी लगता है कोई साथ है
हंसते हंसते यूंही मायूस कभी हो जाती  हूं जाने क्या दिल में बात है

©अल्फाज
  बात ❤️



#बात #याद
b02dc74c74c67e4cfe0086086565f8ed

अल्फाज

प्यार  समर्पण हैं
प्यार में त्याग होता है
प्यार स्वार्थी नहीं होता
प्यार रूहों का बंधन है

©अल्फाज
  बंधन ❤️



#लव

बंधन ❤️ #लव #Love

b02dc74c74c67e4cfe0086086565f8ed

अल्फाज

आज भी याद आता है वो पल जब तुमने मेरे माथे को चूमा था
किस कदर मुझसे मिलकर तेरा दिल खुसियो से झूमा था
मेरी पलकों में जब तुम सामने लगें थे
मेरी आंखों में जब तुम नजर आने लगे थे
जानें क्यों तुम मुझसे हाथ छुड़ाने लगे थे
तुम्हें क्या पता उस एक पल को भूलने में 
मुझे कितनी तकलीफ होती थी

©अल्फाज
  पल 🖤

#लव #Broken

पल 🖤 #लव #Broken #Love

b02dc74c74c67e4cfe0086086565f8ed

अल्फाज

जो रोता देख सीने से लगा ले
 ऐसा दिलदार कहा 
जो अखरी सास तक सिर्फ और सिर्फ 
एक को चाहे ऐसा अब प्यार कहा

©अल्फाज
  🖤


#लव
b02dc74c74c67e4cfe0086086565f8ed

अल्फाज

वादे तो बस किए जाते हैं
निभाए कब जाते है

©अल्फाज
  🖤



#Promise #Love
b02dc74c74c67e4cfe0086086565f8ed

अल्फाज

में तेरी बार्बी गर्ल
     तू मेरा टेडी बियर

©अल्फाज
  ❤️


#लव

❤️ #लव #Love

b02dc74c74c67e4cfe0086086565f8ed

अल्फाज

हम खुद ही चॉकलेट खरीद कर खा लेते हैं
रूठे से दिल को खुद ही माना लेते है

©अल्फाज
  🖤दिल 



#दिल #Life

🖤दिल #दिल Life #Love

b02dc74c74c67e4cfe0086086565f8ed

अल्फाज

इजहार तो सभी करते हैं पर अत तक साथ निभाता हैं कोन
गम तो सभी के  दिल में होता है पर बताता हैं कोन
कुछ पल की खुशियों में उम्र भर की तकलीफे होती है
लब मुस्कुराते है उसके साथ पर उसके जानें के बाद
 ये आंखें कितना रोती है

©अल्फाज
  🖤


#लव #Broken
b02dc74c74c67e4cfe0086086565f8ed

अल्फाज

उसने कोई गुलाब तो नहीं दिया कभी
हां मगर उसकी यादों की खुश्बू आज भी बरकरार है

©अल्फाज
  खुशबू ❤️


#Rose #याद

खुशबू ❤️ #Rose #याद #Love

b02dc74c74c67e4cfe0086086565f8ed

अल्फाज

तेरी हर बात पर इकरार करती हूं 
      तू मुझे ऐसे न रुलाया कर यार
मैं तुझसे बोहोत प्यार करती हूं

©अल्फाज
  प्यार ❤️



#लव

प्यार ❤️ #लव #Love

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile