Nojoto: Largest Storytelling Platform
dm7723138223233
  • 137Stories
  • 2Followers
  • 49Love
    979Views

Durgesh Mishra

आज़ादी मेरा इश्क।। Your quote poet

  • Popular
  • Latest
  • Video
b075ba6bfefb97e2a17b422822032224

Durgesh Mishra

क्या लिख दू इस चेहरे पर, 
मुझे लफ्ज़ ला कर दो,

हमारे ख्यालों में सिर्फ वो,
जाकर खबर उन्हें कर दो,

कि खफा है हम, उनके इंतजार में,
हमारी वफा बता, उन्हें बदनाम कर दो,

हमारे चेहरे का नूर, वो खूबसूरत इतनी,
इस नब्ज़ में जरा, उनकी धड़कन लाकर दो ।

की क्या लिख दू इस चेहरे पर....... की क्या लिख दू इस चेहरे पर.......

#yqdidi #yqbaba #yqquotes #hindi #love #missing

की क्या लिख दू इस चेहरे पर....... #yqdidi #yqbaba #yqquotes #Hindi love #Missing

b075ba6bfefb97e2a17b422822032224

Durgesh Mishra

वक्त बदलता है, लोग बदलते हैं,
बदलते है माइने, नजरिए बदलते है,
खुशियों में शामिल, वो रंग बदलते है,
कि सच को बचाने, कई झूठ बदलते है,
शोर में दफन, कई राज बदलते हैं,
खफा चेहरे भी, महफिल बदलते है,
छुपाकर हर तकलीफ, जज़्बात बदलते हैं,
नजरे मिलाकर, अब वो दिन बदलते हैं ,
की वक्त बदलता है, लोग बदलते हैं..... वक्त बदलता है, लोग बदलते हैं...
#hindi #poetry #newwritersclub #yqdidi #yqbaba #trending #restzone #life

वक्त बदलता है, लोग बदलते हैं... #Hindi poetry #newwritersclub #yqdidi #yqbaba #Trending #restzone life

b075ba6bfefb97e2a17b422822032224

Durgesh Mishra

अब तुमसे क्या कहूं कि चुप क्यूं हूँ?
उलझा हूँ भीतर से, तुमसे क्या कहूँ?
फिदा जिस पर तुम थी, वो मुस्कुराहट मुरझा गई,
लबों पर खामोशी, दिल शोर नापे,
इस लम्हे में रोती रूह, तुझसे क्या कहूं?
खामियों की मैं गठरी, ज़िंदा हूँ बताने को,
बता मेरी सजा तुझमें क्या चुनू?
गैरों के जख्म, मुझे दर्द नही देते,
तेरा गैर हो जाना, खुदा से क्या कहूं?

कि अब तुमसे क्या कहूं कि चुप क्यूं हूँ?
उलझा हूँ भीतर से, तुमसे क्या कहूँ..... अब तुमसे क्या कहूं कि चुप क्यूं हूँ?
#yqdidi #yqbaba #yqquotes #hindi #love #broken #life

अब तुमसे क्या कहूं कि चुप क्यूं हूँ? #yqdidi #yqbaba #yqquotes #Hindi love #Broken life

b075ba6bfefb97e2a17b422822032224

Durgesh Mishra

तुम मुड़कर देखोगे, मैं नज़र ना आऊंगा,
तुम सबको तकलीफ मुझसे, कही दूर चला जाऊंगा,
गलतियाँ मत दोहराना, मैं इलज़ाम ना बन पाऊंगा,
खुद को संभाल कर रखना, मैं सो कर, उठ ना पाऊंगा,
कभी फुरसत में, चश्मा बदल, मेरा नजरियां देखना,
क्या पता! एक दिन तुम्हे समझ आ जाऊंगा?

तुम मुड़कर देखोगे, मैं नज़र ना आऊंगा,

गलत को सही बता, शिफारिश मत करना,
कायदों की किताब, तुम,  खुद भी थोड़ा पढ़ना,
कि लहज़े में नरमी, तुम कठोर मत बन ना,
एहसास कराने गलती, अब मैं ना आऊंगा,
तुम थोपना मत विचार अपने, चेहरो के मुताबिक
हर बार बदल कर चेहरा, तुझे खुश ना कर पाऊंगा,

तुम मुड़कर देखोगे, मैं नज़र ना आऊंगा..... तुम मुड़कर देखोगे...
#yqdidi #yqbaba #yqquotes #yqhindi #yqdada #life

तुम मुड़कर देखोगे... #yqdidi #yqbaba #yqquotes #yqhindi #yqdada life

b075ba6bfefb97e2a17b422822032224

Durgesh Mishra

तू कहा है इस आँख, इस ख्वाब में?
तू कहा है अधूरी, तड़पती सांस में?
तू शोर मांगे मुझसे आवाज़ छीन कर,
ज़िन्दगी की तलाश क्यूं, इस आधी लाश में?
स्याही भी जमती, ये कैसा एहसास है?
तेरा पास आना, क्या करता परेशान है?
ये डर, ये बेचैनी, ये कैसा दर्पण है?
चमकते चेहरे पर ये कैसा मंजर है?
लौट जाए ये पल मुझे मंजूर नही,
इन रूखी रातो में मुझे भीगना पसंद नही,
बादलो में ओझिल, अमावस की रात है,
टूटते तारे से भी, करते सब आस है,
तेरी मौजूदगी कहा, कहा रखनी अपनी बात है?

मेरी ज़िंदगी दिखा तो सही, तू कहा है, तू कहा है ....?  "तू कहा है?"
#yqdidi #yqbaba #yqquotes #yqhindi #yqdada #yqlove

"तू कहा है?" #yqdidi #yqbaba #yqquotes #yqhindi #yqdada #yqlove

b075ba6bfefb97e2a17b422822032224

Durgesh Mishra

तुझे इक दिन समझ आऊंगा, ये वादा है,
तेरे काश में नज़र आऊंगा, ये वादा है,
जब नज़रो में किसी को बसा रही होगी,
आंसू की बूंद बनकर गिर जाऊंगा, ये वादा है,
मिलूंगा हर रोज़, ख्यालो में तेरे,
तेरी नींद का बहाना बन जाऊंगा, ये वादा है,
किसी दिन गुजरूँगा करीब से तेरे,
अपनी दिल की आवाज़ सुना जाऊंगा, ये वादा है,
बिना बताए नाम... अपना, तुझमे रह जाऊंगा, ये वादा है
तेरी बातो में मेरा जिक्र होगा,
ऐसी नज़्म पढ़ जाऊंगा, ये वादा है,

तुझे इक दिन समझ आऊंगा, ये वादा है.... "ये वादा है" #yqdidi #yqbaba #yqquotes #yqhindi #yqlove #life #love #poetry

"ये वादा है" #yqdidi #yqbaba #yqquotes #yqhindi #yqlove life love poetry

b075ba6bfefb97e2a17b422822032224

Durgesh Mishra

तेरी आवाज है मेरे पास, इंतजार कर लेंगे,
तू महसूस कर, या ना कर, तुझे याद रखेंगे 
मेरी सुबह की फरमाइश, तू मिले न मिले,
हम ये दिन बीता कर, वही, शाम कर देंगे,

तेरी आवाज है मेरे पास, इंतजार कर लेंगे,

जुबान से कुछ ना कहेंगे, भरोसा रख।
जख्म, नज़रो से तुझ पर, घाव कर देंगे,
तुझे फ़िक़्र है ना मेरी!, दूर से बहोत?
तेरा किस्सा मिटाकर.. सब राख कर देंगे.

तेरी आवाज है मेरे पास, इंतजार कर लेंगे, तेरी आवाज...
#yqdidi #yqbaba #yqquotes #yqhindi #yqdada #yqlove

तेरी आवाज... #yqdidi #yqbaba #yqquotes #yqhindi #yqdada #yqlove

b075ba6bfefb97e2a17b422822032224

Durgesh Mishra

तू रहना कैद, मैं आईना बन जाऊंगा,
समुंदर में गिरता वो दरिया कहलाऊंगा,
बिसरे सन्नाटो में ढूँढती आवाज़,
जता कर अपना प्यार, तेरी दीवाली बन जाउंगा,
जाने अंजाने तू मिलना किसी रोज़,
जाम सा उतर, तेरा दिल छू जाउंगा,

तू रहना कैद, मैं आईना बन जाऊंगा.... तू रहना कैद, मैं आईना बन जाऊंगा,
#yqdidi #yqbaba #yqquotes #hindi #love

तू रहना कैद, मैं आईना बन जाऊंगा, #yqdidi #yqbaba #yqquotes #Hindi love

b075ba6bfefb97e2a17b422822032224

Durgesh Mishra

खामोश जुबान तुम्हे बतला ना पाएगी,
हमारी नज़रे तुम्हे दिखला ना पाएगी,
कि अब क्या लिखे जो तुम्हे महसूस हो,
मेरी बातों में सिर्फ... तुम्हरा ज़िक्र हो,
कुछ ऐसा सुनाए, जो तुम्हे मंजूर हो,
हमारी धड़कन, तुम धड़कता दिल हो,

की अब तक तुम्हरा मुझमे कैद रह जाना,
तुम्हारी एक झलक से मेरा खुश हो जाना,
ये एहसास! तुम्हे कोई नज़्म, ना करवा पाएगी,
हमारी तहजीब, तुम्हे बर्बाद ना कर पाएगी,

ये बेबाक बाते, जुबान तुम्हे बतला ना पाएगी,
हमारी नज़रे तुम्हे दिखला ना पाएगी.... खामोश जुबान तुम्हे बतला ना पाएगी...
#yqdidi #yqbaba #yqquotes #yqhindi #yqlove

खामोश जुबान तुम्हे बतला ना पाएगी... #yqdidi #yqbaba #yqquotes #yqhindi #yqlove

b075ba6bfefb97e2a17b422822032224

Durgesh Mishra

सब कुछ खत्म हुआ, अब ज़िद्द किस से करेगा?
हर बात पर रूठा, अब इश्क़ किस से करेगा?
नज़रो से मिटा कर ख्वाब, हसीन ज़िन्दगी ढूंढे,
तू पलको से उतर कर, अब राज किस पर करेगा?

सब कुछ खत्म हुआ, अब ज़िद्द किससे करेगा? "सब कुछ खत्म हुआ..."
#hindi  #newwritersclub #yourquote #yqdidi #yqbaba

"सब कुछ खत्म हुआ..." #Hindi #newwritersclub #yourquote #yqdidi #yqbaba

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile