Nojoto: Largest Storytelling Platform
karankumar5211
  • 280Stories
  • 877Followers
  • 4.3KLove
    37.0KViews

Karan Kumar

gym lover, writing poetry, songs and gajals From Kanha ki nagari Mathura knocking door in search of happiness

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
b097c543c35d1f63eace284ffda96aba

Karan Kumar

रोक तो लूं तुझे हाथ बढ़ा कर
पर जो ना मिला वो हक जताना नहीं चाहता
कि अब तुझमें खो जाना चाहता हूं
पर तुझे खोना नहीं चाहता
तू मेरा हो ना सका तो क्या 
 मै तेरा हो जाना चाहता हूं।

©Karan Kumar
  #Ambitions
b097c543c35d1f63eace284ffda96aba

Karan Kumar

जिस रात की नहीं सुबह होती,
उस रात में हम बैठे हैं,
जो ना हो सकता कभी अपना,
उसके इंतजार में
वक्त काटते रहते हैं।

©Karan Kumar
  #WoRaat
b097c543c35d1f63eace284ffda96aba

Karan Kumar

मुझे मेरी तन्हाई मुबारक
मैं खुश हूं उसी में
शायद मैने ही चुनी है वो
अब बाकी जिंदगी कटेगी उसी में
अब नहीं रखूंगा उम्मीद तुझसे ऐ जिंदगी,
जितना दिया , उतने के लिए 
तरसते देखा है लोगों को।

©Karan Kumar
  #SAD
b097c543c35d1f63eace284ffda96aba

Karan Kumar

टूटे घरोंदों को कब तक सम्हालूं
बिखरने को जो है
उन्हें कब तक समेटूं
तू ही बता तकदीर
तेरे बदलने का कब तक 
इंतजार करूं।

©Karan Kumar
  #तकदीर
b097c543c35d1f63eace284ffda96aba

Karan Kumar

एक तेरा साथ पाने की खातिर
हर जख्म सहे जा रहे हैं
तू ना समझ पाया कभी
हम झेल कर  बेवफाई
वफा किए जा रहे हैं।

©Karan Kumar
b097c543c35d1f63eace284ffda96aba

Karan Kumar

तेरी यादों का समुंदर
से राह चलते चलते
भिगो देता है मुझे
समा लेता है अपने आगोश में।

©Karan Kumar
  #samandar
b097c543c35d1f63eace284ffda96aba

Karan Kumar

b097c543c35d1f63eace284ffda96aba

Karan Kumar

इस धुंध को थोड़ा हटने दो, 
मुझे अभी आगे जाना है
पर डरता हूं सोच कर
कि धुंध के हटने तक
समय ना फिसल जाए।

©Karan Kumar
b097c543c35d1f63eace284ffda96aba

Karan Kumar

तेरे इश्क को ना समझ पा रहा हूं
कहना चाहूं दिल से
पर लबों को न खोल पा रहा हूं,
आंखों में तेरे खुद को जो ढूंढ़ता हूं
तस्वीर धुंधली सी पाता हूं।

©Karan Kumar
b097c543c35d1f63eace284ffda96aba

Karan Kumar

डूब गए हम उनकी निगाहों में
और उन्होंने आंसू बहा दिए,
जब ना निकले हम बहकर भी
तो उन्होंने हाथों से रगड़ दिए।

©Karan Kumar
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile