Nojoto: Largest Storytelling Platform
anushka6903
  • 25Stories
  • 17Followers
  • 258Love
    44.1KViews

amrit

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
b0cccc1ad045139ea18d74f0bce2047f

amrit

 कुछ पल और ठहर जाओ कि रात अभी बाकी है। 
साँसों की सरगोशियाँ सुनो कि बात अभी बाकी है। 

पिघल रही है शमा भी वफ़ा की रौशनी से मिलकर, 
किस कदर बताए अनकहे जज़्बात अभी बाकी है। 

ढल गयी शाम अँधेरे में लिपटी है इस कदर चाँदनी, 
चाँद तो निकला है छत पर,मुलाक़ात अभी बाकी है। 

शोर हवाओं का कहूँ या इस सुहानी सी हर लम्हें में, 
पसरी तन्हाई के आलम से सवालात अभी बाकी है। 

आती ही होगी बैरी सुबह बदल देगी हर एक नज़ारा, 
महसूस कर सको तो कर लो एहसासात अभी बाकी है। 

मुकम्मल ख़्वाब के  इंतज़ार में पिघल रही है अमृत, 
बना दे जो तुमको मुकद्दर वो लम्हात अभी बाकी है। 
      - अमृत ✍🏻

©amrit
  #Nojoto #nojoto❤ #nojotohindi #gajal #hindi_poetry #hindi_shayari #Hindi #hindi_quotes #loV€fOR€v€R❤️ #Love

nojoto❤ #nojotohindi #gajal #hindi_poetry #hindi_shayari #Hindi #hindi_quotes loV€fOR€v€R❤️ Love

b0cccc1ad045139ea18d74f0bce2047f

amrit

#Nojoto 
#nojotosayari 
#Nojoto2liner
b0cccc1ad045139ea18d74f0bce2047f

amrit

 मन की इस अँधेरी बस्ती में  ,एक टुकड़ा धूप का छुपा रखा है मैंने। 
अरसे हुए जहाँ से रौशनी को गुजरे,बासी यादों की महक लगी है आने। 

कभी-कभी तो ऐसा लगता है,खंडहर थे वो पल जिसे लगी थी मैं जीने। 
भूल से भी कोई दस्तक होती नहीं,क्या गुजर जायेंगे यूँ ही साल महीने। 

उम्मीद की खिड़की पर,टंगे हुए ये आभासी से पर्दे लगे हैं शूल बन चुभने। 
जहाँ बैठ कभी होती थी ख़ुद से रूबरू,अनगिनत बार लबों से गुजरती नज्में। 

फिर भी इन सवालात के भँवर में,ख़्वाहिशों के तिनकों को संजो रखा है मैंने। 
जाना ही है उस पार,चाहे संघर्ष की लहरें अब कितनी भी आये मुझको डुबोने।

©amrit
b0cccc1ad045139ea18d74f0bce2047f

amrit

#Khayaal #Nojoto #nojotohindi #nojofamily #nojotashayari #nojotopoetry
b0cccc1ad045139ea18d74f0bce2047f

amrit

 दर्द क्या होता है,आज मैं एक झलक सबको दिखाता हूँ। 
ये ना समझना,आशिक हूँ मैं टूटे दिल का हाल बताता हूँ। 

मैं वो बेटा हूँ,जो अपने माँ-बाप से मीलों दूर पार रहता हूँ। 
ज़िंदगी लेती इम्तिहान पग-पग,कई बार हार भी जाता हूँ। 

त्योहार रास्ता देखते मेरा,मैं अपनों के रंगों को तरसता हूँ। 
कैसे भुला दूँ उस सपने को,जिसे माँ की आँखों में देखता हूँ। 

तन्हाई से सजी है महफ़िल मेरी,अँधेरा ओढ़ रोज़ सोता हूँ। 
आँखों की नींद पूछे मुझसे,क्यों बेचैनी का तकिया लेता हूँ। 

आधी रातों में सुकून की तलाश में,सड़को पर भटकता हूँ। 
याद आती है माँ का वो आँचल,फिर से लौटकर मैं आता हूँ। 

नाकामी से भरे आलम में,सुकून को तलाशने से डरता हूँ। 
अंतर्मन द्वंद्व करता जब,कुछ सवाल ख़ुद से रोज़ करता हूँ। 

अनपढ़ होके भी मुझे पढ़ाया,आज मैं साक्षर कहलाता हूँ। 
पर महीने के अंतिम तारीखों में,क्यों बेरोजगार बन जाता हूँ।

©amrit
  युवा दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ 🌹🌹🌹🌹🌹🌷🌷💐💐💐💐🌼🌼
#YUVA #Yuvadiwas #nojohindi #Nojoto #viral #Trending #berojgari #yuvapidhi #Yuvadiwas #nojotosayari

युवा दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ 🌹🌹🌹🌹🌹🌷🌷💐💐💐💐🌼🌼 #YUVA #Yuvadiwas #nojohindi #viral #Trending #berojgari #yuvapidhi #Yuvadiwas #nojotosayari #Poetry

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile