Nojoto: Largest Storytelling Platform
rameshdixit7722
  • 32Stories
  • 70Followers
  • 117Love
    0Views

Ramesh Dixit

  • Popular
  • Latest
  • Video
b1225b2082754eb1826a7be77e4f2b6b

Ramesh Dixit

असली समस्या-- ट्रेन में भीड़
जब तक100 नई ट्रेन चलाई
 200ट्रेनो की मांग आ जाऐगी --- जितनी नई सड़क बनेगी -- बाहन दोगुना बढ़ेगें
इसलिए जनसंख्या नियंत्रण
सख्त कानून बनाओं 


🇮🇳🇮🇳🇮🇳

b1225b2082754eb1826a7be77e4f2b6b

Ramesh Dixit

*बीमा*नहीं है तो दंड 5000 -लेकिन 
बाहन से किसी को चोट लगती है तो
 कोर्ट से 5 लाख से 15 लाख तक दंड -
मौत हो जाने पर कोर्ट से दंडात्मक आदेश होगा 50 लाख तक --
अब आप तय कर लीजिए घर जायदाद
बेच कर दंडनीय हर्जाना देना है
या  नियमों का पालन करना है।
दुर्घटना में कोई विदेशी की मौत⚰ 
होती है तो जुर्माना 10 गुना होगा -
- निर्णय आपका -
🇮🇳🇮🇳

b1225b2082754eb1826a7be77e4f2b6b

Ramesh Dixit

'प्रणव दा को भारत-रत्न मिला
कोई कांग्रेसी नहीं आया - क्यूंकि
प्रणव दा भ्रष्ट और बेईमान थे
🕉
जब चिदम्बरम जेल गया,सारा कांग्रेस परिवार साथ खड़ा था-
क्यूंकि - चिदंबरम ईमानदार और देश-भक्त है 
समझ लीजिये कांग्रेस क्या है
🇮🇳🇮🇳

b1225b2082754eb1826a7be77e4f2b6b

Ramesh Dixit

अर्थशास्त्र-ध्यान करिये 
एक बाबा ने कहा इस स्थान पर
1000 टन सोना मिलेगा -
खुदाई शुरू की गई कई दिनों खुदाई चलती रही ---
इसे कहते हैं ज्ञान💯📖📚📝
देने वालों के मौनी बाबा का
अंधविश्वास युक्त अर्थशास्त्र
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
🇮🇳

b1225b2082754eb1826a7be77e4f2b6b

Ramesh Dixit

अटलजी के समय- 1डालर 
47 रु से 44 रु - मज़बूत हुआ
मनमोहन के टाइम -
1 डालर - 44 से कमज़ोर होकर 68.80 रू हो गया 10 साल में 
मोदी के टाइम नोटबंदी के टाइम 64.50 रु =1 डालर
मज़बूत हुआ -आज 71 रू हैं
और मनमोहन ज्ञान बाँट रहे है
🇮🇳

b1225b2082754eb1826a7be77e4f2b6b

Ramesh Dixit

'तुमको ना   भूल पाएंगे

b1225b2082754eb1826a7be77e4f2b6b

Ramesh Dixit

राधा जी के कृष्ण,मेरे आराध्य वंशी वाले से कामना की भिक्षा मांगता हूँ सभी अखण्ड भारत वासियों में आपस में निस्वार्थ प्रेम का संचार हो,आपस में सदभावना हो-
मानवता बलवती हो,विश्व🌏 का कल्याण करें।
नन्द के लाला की जय होवे।
🕉🕉🕉
🇮🇳

b1225b2082754eb1826a7be77e4f2b6b

Ramesh Dixit

कांग्रेस में लूट का आलम-
कोई सपरिवार,कौई रिश्ते दारों सहित-देश में लूट की होड़ लगी थी-लूट शातिराना
और दवंगई,बेशर्मी से होती थी --कांग्रेसी समझते थे कि देश की जनता बिखरी हुई है और कांग्रेस को हटाती नहीं -

b1225b2082754eb1826a7be77e4f2b6b

Ramesh Dixit

कोई भी हो-
शरीफ फंसे ना -और
बेईमान छूटे ना
🇮🇳🇮🇳🇮🇳

b1225b2082754eb1826a7be77e4f2b6b

Ramesh Dixit

28 बार बेल मिली कांग्रेस के लुटेरों का लोकतंत्र सुरक्षित था
अबकी बार बेल कैंसिल हुई
चिदंबरम गिरफ्तार हुए- तुरंत
ही देश खतरे में लोकतंत्र खतरे में आ गया -
और कांग्रेस मजबूती से आरोपी के साथ खड़ी हो गई।
लुटेरे,लुटेरे साथ आ गए।

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile