Nojoto: Largest Storytelling Platform
rjvishwa7751
  • 27Stories
  • 13Followers
  • 313Love
    8.8KViews

rj_vishwa

  • Popular
  • Latest
  • Video
b153ea0f7a8b6bf56885b04377190d0a

rj_vishwa

White ये किन रास्तों पर चल रहा हूं 
कि मंजिलें मुझसे रूठ गए हैं 
अकेला हो गया हूं इस बाजार में 
के सब अपने पीछे छुट गए हैं

©rj_vishwa
  अपने 😊
#sad_quotes #Apne

अपने 😊 #sad_quotes #Apne

b153ea0f7a8b6bf56885b04377190d0a

rj_vishwa

White अश्क मर्क़ुम है आँखों को मेरी 
तड़पता रहता हूं याद में तुम्हारी 
मारो ना आहिस्ता आहिस्ता से मुझे 
बस एक बार में ले लो जान हमारी

©rj_vishwa
  अश्क 

#alone #brockenheart

अश्क #alone #brockenheart

b153ea0f7a8b6bf56885b04377190d0a

rj_vishwa

White जा-ब-जा भटकने की ख़ातिर 
ज़र्फ हर्फ़ एहतियात सबात सब छोड़ के बैठा हूँ 
एक तेरे दीदार की ख़ातिर 
कसमें रस्मे वादे इरादे सब तोड़ के बैठा हूं

©rj_vishwa
  बैठा हूँ #SAD #alone

बैठा हूँ SAD alone

b153ea0f7a8b6bf56885b04377190d0a

rj_vishwa

बस वक़्त का फर्क़ है जनाब
बड़ी महंगी सी कोई बात नहीं 
कभी जिसका हर वक़्त तुम्हारा था
आज उनके एक पल की औकात नहीं

©rj_vishwa
  Waqt
#Time

Waqt #Time

b153ea0f7a8b6bf56885b04377190d0a

rj_vishwa

इमरोज अब्र पर वो सुर्ख़ नहीं
हर रोज अंधेरे से गुज़र रहा हूं 
चले आओगे कभी तो एक बार 
ख़ुद को तसल्ली दिये जा रहा हूं
कभी एक रोज़ अकेला चलता था
हर रोज़ अकेला फ़िर चल रहा हूं 
मैं बे - मग़ज बे-गैरत सा जो 
तिश्ना- ए- मोहब्बत से मर रहा हूं

©rj_vishwa
  Tishna e mohabbat
#mohabbat

Tishna e mohabbat #mohabbat

b153ea0f7a8b6bf56885b04377190d0a

rj_vishwa

एक बार देखने को तरसने लगे हैं
ये नैन यूहीं अब बरसने लगे हैं

नींद से घबराता है मन मेरा अब तो
रातों में अब तो सहमने लगे हैं

बैठे बैठे ही कभी सिसकने लगे हैं
तो गर्म तपन में ठिठुरने लगे हैं

कभी रंगीन ख़्वाब बुनते थें 
अब खामोश रहने लगे हैं

ये हृदय अब तो रिसने लगे हैं
अब तो नैन यूंही बरसने लगे हैं

©rj_vishwa
  नैन 😊
#naina #Broken

नैन 😊 #naina #Broken #darbaredil

b153ea0f7a8b6bf56885b04377190d0a

rj_vishwa

मुसाफ़िर हूँ मैं जो इक रोज़ चला जाउंगा
समेट कर ग़म सारे उस रोज़ चला जाउंगा
ढूंढेगा जहां सारा वो बेबस सा चेहरा मेरा
नहीं लौटूंगा फ़िर जिस रोज़ चला जाऊँगा
बहुत सताता हूं ना मैं फ़िर नहीं सताउंगा
नमकीन पानी को आँखों में चुरा लूँगा
देख ना पाए रोता हुआ मैं चेहरा छुपा लूँगा
ख़ामोशियां बटोर एक रोज़ चला जाऊँगा
मुसाफ़िर हूं मैं इक रोज़ चला जाऊँगा

©rj_vishwa
  मुसाफ़िर 
#sadak #musafir

मुसाफ़िर #sadak #musafir

b153ea0f7a8b6bf56885b04377190d0a

rj_vishwa

एक दिन जो गुजरुंगा
फिर ना कभी लौटूंगा 
होंगे लाखों लोग पीछे 
मैं मस्ती में सोऊंगा
फिर ना कोई काम होगा 
ना किसी का इंतज़ार होगा 
ना शाम सुहानी देखनी होगी 
ना रात डरावनी काटनी होगी 
बस ख़्वाबों के समंदर में
गोते कहीं लगाऊंगा
एक दिन जो गुजरूंगा
फिर ना कभी लौटूंगा

©rj_vishwa
  Nind
#nind

Nind #nind

b153ea0f7a8b6bf56885b04377190d0a

rj_vishwa

ग़म ए ज़िंदगी कुछ इस क़दर गुज़ार रहें हैं 
शाम ओ शहर बस यादों के खजाने निकाल रहे हैं 
और क़ासिद आया था पैग़ाम ए मोहब्बत लेकर 
हम उस पहर से मोमबत्तियां जला रहें हैं

©rj_vishwa
  पैग़ाम ए मोहब्बत 
#mohabbat

पैग़ाम ए मोहब्बत #mohabbat

b153ea0f7a8b6bf56885b04377190d0a

rj_vishwa

ये जो बाहर फ़ूलों सा मुस्कुरा रहें हैं 
अंदर ना जाने कितने काटों का मेला है 
महफ़िलों में घुमने वाला वो शख्स
अंदर से ना जाने कितना अकेला है

©rj_vishwa
  😊
एक शख्स
#shaksh #akelapan

😊 एक शख्स #shaksh #akelapan

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile