Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser1518598841
  • 55Stories
  • 854Followers
  • 1.7KLove
    10.0KViews

नेहा तोमर

वो अधूरी ख्वाहिशे, जुवां जिन्हें कह नहीं पाई...................?

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
b181352d229a410aa5270505a5df3ed6

नेहा तोमर

यहां रोज सियासत होती है,
बस लोग बदल जाते हैं।
शोषण करने के यहां,
बस तौर बदल जाते हैं।।

इज्जत भी होती नीलाम यहां,
ज़ख्म भी घुटकर मर जाते हैं।
जब खेल खेलती राजनीति,
दुःखियों के दर्द दब जाते हैं।
कभी पितामह हुए मौन यहां,
अब नेता मौन हो जातें हैं

हर रोज ही लुटतीं हैं द्रोपदी,
अब कृष्ण कहां आते हैं
शोषण करने के यहां,
बस तौर बदल जाते हैं।।

©नेहा तोमर #ChainSmoking
b181352d229a410aa5270505a5df3ed6

नेहा तोमर

यूं ही नहीं कोई झोंकता,
इस जिस्म को आग में।
किसी बात की तो कोई, 
‘हद’होती होगी।।
यूं ही नहीं खेलता,
कोई जिस्म आग की लपटों से ।
अरमानों की सेज,
जरूर कहीं चीखती होगी।।

क्यूं माथे की बिंदिया,
 चमक भूल जाती है।
क्यूं कोई औरत,
 खुद से रूठ जाती है।।
यूं ही नहीं झूल जाता,
कोई गला फांसी पर।
सावन की डोर जरूर,
 कहीं टूटती होगी ।।

©नेहा तोमर
b181352d229a410aa5270505a5df3ed6

नेहा तोमर

तुम्हें समझाने के लिए, शब्द कहां से लाऊं?
क्या इतना काफी नहीं, हम मार जायेगे आपकी यादों में।

©नेहा तोमर
  #Health
b181352d229a410aa5270505a5df3ed6

नेहा तोमर

मुझसे एक पंडित ने कहा था,
 कि तुम शनिवार को कुछ नया मत करना ,
ये दिन तुम्हारे लिए शुभ नहीं है। 
तब एक ख्याल आया, 
आदिमानव ने कौन सा दिन और मुहूर्त देखकर शुरूआत की थी ,
जो आज मानव इतनी तरक्की कर गया।।

©NEHA TOMAR #NationalSimplicityDay
b181352d229a410aa5270505a5df3ed6

नेहा तोमर

ये मत पूछिए कि दर्द की हद क्या है।
बस,जानलो चाहत है -मौत पर मर मिटने की

©NEHA TOMAR

84 Love

b181352d229a410aa5270505a5df3ed6

नेहा तोमर

तुम्हारे लिए प्यार तो एक आदत है, 
जो कभी भी छोड़ी जा सकती है। 
हम भी  छोड़ सकते हैं आदतों को अपनी, 
अपना जिस्म छोड़ने के साथ -साथ ।।

©NEHA TOMAR #lostme

68 Love

b181352d229a410aa5270505a5df3ed6

नेहा तोमर

एक नयी शुरुआत, आज की सुबह में वो क्या बात थी ,
दिल में खुशी थी और हया की आवाज थी । 

उन्हें भी क्या कोई रोग लग गया ,
 जो दिल में उनके आज प्यार की बरसात थी ।

 क्यों देखते हैं आईने में खुद को जाकर बार-बार ,
 क्या चेहरे पर कोई सादगी की साज थी ।

 हमें भी आज उनसे ऐसा क्या मिल गया ,
 सब भूल गए हम बस याद उनकी याद थी ।
 
उनके लफ्जों ने जरा सी तारीफ़ क्या कर दी ,
 अब कुछ भी ना पाने की दिल में आस थी  ।

जीने का वजूद मिला और जीने की वजह मिली ,
 वरना कुछ दिन से सिर्फ मैं जिंदा लाश थी ।

 एक पल में ही कितना कुछ बदल गया ,
 मौत की दुआओं में आज जीने की मांग थी ।

 वो ऐसा क्या कुछ दे गए हक जता गए राघव ,
 दुनिया की हर खुशी हमारे लिए बर्बाद थी ।

©NEHA TOMAR #nayishuruaat
b181352d229a410aa5270505a5df3ed6

नेहा तोमर

dghhghnjjj SC kg bnd ffgdh

©NEHA TOMAR

69 Love

b181352d229a410aa5270505a5df3ed6

नेहा तोमर

fhgchhjhhdhfhfh

©NEHA TOMAR

56 Love

b181352d229a410aa5270505a5df3ed6

नेहा तोमर

vgffhj#&gdsdghhfgh

©NEHA TOMAR

58 Love

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile