Nojoto: Largest Storytelling Platform
priyasingh1490
  • 598Stories
  • 387Followers
  • 8.8KLove
    34.8KViews

Priya Singh

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
b22ab2144a16e2cca8f8c473b8b784c1

Priya Singh

जज़्बातों को समेट कर ज़िन्दगी को आगे बढ़ाती रही
जो मिला उसे बिना शिकायत के स्वीकारती रही
ना शिकवा था  , ना गिला था किसी से मगर
 तुम्हें पाने की चाहत को  मन ही मन दबाती रही

सालों बीतते गये और  सफर आगे बढ़ता रहा
तुम्हें पाने का ख्वाब फिर अधूरा सा होता रहा
सोचा कि जीवन बिताना होगा तुम्हारे बिना
बेबसी और लाचारी से कदम आगे बढ़ता रहा

रुख हवा का इक दिन ऐसे बदला
जो न सोचा कभी वो भी पुरा हुआ
बरसों के इंतजार के बाद वो पल भी आया
प्रियन के मिलन का खूबसूरत संगम भी आया...

©Priya Singh love....
b22ab2144a16e2cca8f8c473b8b784c1

Priya Singh

किस्मत को जो था मंजूर
चाहत दिल को उसकी न रही
लबों की खामोशी गहरी
तोड़ने की जरूरत ना रही
ख्वाब टूटा दिल भी टूटा
जोड़ने की तकल्लुफ न रही
वो जिसे अपना माना था
उससे कोई खुशी न रही
रात का अंधियारा डरावना
उसमे अनोखी बात न रही
जिस सुकून की तलाश थी मुझे
उसके आने की अब आस न रही
उसके आने की अब कोई आस न रही।।

©Priya Singh #ink       sad shayari on life life shayari in hindi heart touching life quotes in hindi life quotes

#ink sad shayari on life life shayari in hindi heart touching life quotes in hindi life quotes #Life

b22ab2144a16e2cca8f8c473b8b784c1

Priya Singh

White कभी कभी  चन्द  शब्द 
   बया कर देते है 
  एक  लंबी सी अनकही बात   
और कभी कभी शब्दो का ढेर भी
  छू नही  पाता वो मचलते हुए अहसास

©Priya Singh
  #love_shayari
b22ab2144a16e2cca8f8c473b8b784c1

Priya Singh

White व्यथा उस पेड़ की भी क्या सुनी होगी
जो माली उसे सींचता है 
फल आने पर वही उसे तोड़ जाता है

व्यथा उस नदी की भी क्या जानी होगी
जो इंसान उसका पानी पीता है
वही उसी में लाकर गंदगी डाल जाता है

व्यथा उस आसमान ने भी क्या कही होगी
जो बादल उसे घेर कर रखते है
उन्हीं को रुला कर बरसात कर जाता है

व्यथा उस मानव की भी क्या होगी
जिस घर मे वो रहता है
वहीं से बाहर प्रेम खोजने जाता है

©Priya Singh
  #sad_shayari
b22ab2144a16e2cca8f8c473b8b784c1

Priya Singh

होता जहां हर पल बच्चों का सम्मान है
बच्चों की खुशी से बनता जिसका अभिमान है
शिक्षा से संस्कार तक जो ज्ञान देता बेशुमार है
ऐसा हमारा  सर्वोदय शिक्षण संस्थान  है

न दूसरों से डरना है न ख्याति  पर अभिमान करना है
पग पग हर बच्चे का  बस मनोबल ही बढ़ाना  है
जो सिखाता केवल कठिन परिश्रम करना बेशुमार है
ऐसा हमारा सर्वोदय शिक्षण संस्थान है

ज्ञान केवल  किताबी न मिले  समझदारी से ही पग बढ़े
जीवन के तजुर्बों से जहां   शिक्षक चहूमुखी विकास करे
बच्चा बच्चा जिसके प्राँगन का 
हर क्षेत्र मे मिलता बेशुमार है
वही हमारा  सर्वोदय शिक्षण संस्थान है

©Priya Singh
  #educationday
b22ab2144a16e2cca8f8c473b8b784c1

Priya Singh

जूझती रही, बिखरती रही, टूटती रही,

कुछ इस तरह ज़िन्दगी, निखरती रही।

©Priya Singh
  #travelogue
b22ab2144a16e2cca8f8c473b8b784c1

Priya Singh

सफर दोस्ती का प्यार से गहरा है
जो तू साथ है हर पल नया सवेरा है
कहते हैं इससे सच्चा कोई साथ नहीं
तू है तो फिर इस बात में कोई शक नहीं
तेरे साथ खुशियों का बसेरा है
तू नहीं तो मेरा ये जीवन अधूरा है..

©Priya Singh
  #Dostiforever
b22ab2144a16e2cca8f8c473b8b784c1

Priya Singh

टूट कर बिखर जाने का मलाल कैसा
काँच ही हूँ तो न जुड़ने पर रुआब कैसा
सागर में रह कर भी इक बून्द की तड़पन है
इस बात पर सागर से गुस्सा कैसा

©Priya Singh
  #LetMeDrowm
b22ab2144a16e2cca8f8c473b8b784c1

Priya Singh

बिछड़ने को तुझसे अब कुछ रहा नहीं
तू साथ है मेरे ऐसा अब कुछ बचा नहीं
ये वक़्त ही तो है जिसने सब बदल दिया
दो जिस्म एक जान को दो जिस्म दो जान कर दिया

©Priya Singh
  #2023Recap
b22ab2144a16e2cca8f8c473b8b784c1

Priya Singh

......CALM.....

©Priya Singh
  #fog
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile