Nojoto: Largest Storytelling Platform
pratapsingh2781
  • 10Stories
  • 10Followers
  • 55Love
    0Views

@pkjajbaat@

writer

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
b2a36d82ebdb8e79fff8af157b6a085a

@pkjajbaat@

अधूरी मोहब्बत ने बहुत रुलाया था मुझको

ऐसा क्या पाना था जो गंवाया था खुदको

मैंने भी उसी शक्श  को मांगा था दुआओ में 

जो सब जानकर भी भीड़ में अकेला छोड़ आया मुझको

मेरी किस्मत खराब थी या में अक्ल से बीमार था

उसने ठुकरा कर  साबित कर दिया कि मैं बिल्कुल बेकार था

उसने छोड़ा और में जान गया कि मेरे सिर पर एक बेवफा का खुमार था

अब समझ आया कि ऐसे वर्षों के प्यार से अच्छा तो वो एक मुलाकात वाला यार था

                                                        @pkjajbaat@ missing love

missing love #अनुभव

b2a36d82ebdb8e79fff8af157b6a085a

@pkjajbaat@

अधूरी मोहब्बत ने बहुत कुछ सिखाया है

कौन अपना, कौन पराया ये बताया है

दिल टूटना क्या होता है उस शक्श से पूछो 

जिसने दिल के हजार टुकड़ो  को एक एक करके उठाया है

वो मिन्नतें भी नही कर सकता खुदा से अपने लिए

 शायद मैंने भी कुछ ऐसा ही नसीब लिखाया है

                                 @pkjajbaat@ missing love

missing love #अनुभव

b2a36d82ebdb8e79fff8af157b6a085a

@pkjajbaat@

कभी कभी अचानक से क्यों उसके ख्याल आते है

मन मे अनसुलझे से क्यों सवाल आते  है

  जब उसको किस्मत में ही नही लिखा बेगैरत खुदा तूने

फिर क्यों उससे जुड़े सपने जैसे बवाल आते है

                        @pkjajbaat@
b2a36d82ebdb8e79fff8af157b6a085a

@pkjajbaat@

जब जब सपनो में पाया उसको 

न जाने क्यू उदास पाया खुद को

वो किस्मत, मोहब्बत, मुकद्दर नही है मेरा

फिर क्यू खुद से पहले याद दिलाया उसको

                     @pkjajbaat@ Missing love

Missing love #कहानी

b2a36d82ebdb8e79fff8af157b6a085a

@pkjajbaat@

कभी कभी अचानक से क्यों उसके ख्याल आते है

मन मे अनसुलझे से क्यों सवाल आते  है

  जब उसको किस्मत में ही नही लिखा बेगैरत खुदा ने

फिर क्यों उससे जुड़े सपने जैसे बवाल आते है

                        @pkjajbaat@ missing love

missing love #अनुभव

b2a36d82ebdb8e79fff8af157b6a085a

@pkjajbaat@

हाथ पकड़कर जब वो आंखें मिलाने लगी  थी

सारी दुनिया से खूबसूरत नजर वो आने लगी थी

घण्टों तक देखता रहा मै उसकी आँखों मे

अब  पूरी दुनिया उसकी आँखों मे नजर आने लगी थी

खो गया में उसकी आंख के छोटे से सितारे मे

अब कोसो दूर से भी नजर वो आने लगी थी
                 
                   @pkjajbaat@ missing love

missing love

b2a36d82ebdb8e79fff8af157b6a085a

@pkjajbaat@

उसकी यादों ने पागल कर दिया मुझको

क्या बताऊँ इस तरह घायल कर दिया मुझको

न दुआ न दवा काम आयी मेरे

हकीमों ने भी पागल साबित कर दिया मुझको

                                @pkjajbaat@ missing love

missing love

b2a36d82ebdb8e79fff8af157b6a085a

@pkjajbaat@

जब जब मैंने कोशिश की उसे अपना बनाने की

तब तब साजिशे बनने लग गयी जमाने की

में अड़ा रहा अपनी मोहब्बत को पाने के लिए 

लोगो ने हदें पार कर दी मुझे गिराने के लिये

माँ के आशीर्वाद का कुछ ऐसा असर हुआ मुझ पर

कि एक दिन वो खुद चलकर आयी मुझे अपना बनाने के लिए
                
                    @pkjajbaat@ missing love

missing love

b2a36d82ebdb8e79fff8af157b6a085a

@pkjajbaat@

दिल और दिमाग दोनों बेजुबान हो गए 

जब पता चला वो किसी और की जान हो गए

पूरा होश था फिर भी कुछ कह न सका 

मेरा नादान दिल ये सदमा सह न सका

कहना तो चाहता था बहुत कुछ उससे

मगर उसके गुरूर को देखकर कुछ कह न सका

 आखिरी मुलाकात की थी उस दिन उससे

ये जान कर भी में उसके सामने रो न सका
                         @pkjajbaat@ missing Love

missing Love

b2a36d82ebdb8e79fff8af157b6a085a

@pkjajbaat@

आज अचानक उसकी याद आने लगी

सुबह सुबह शाम नजर आने लगी

खराब मौसम बता रहा है कि

प्रकृति भी उसका साथ निभाने लगी 

 सुबह उठने से पहले सम्भाला खुद को

बड़ी मुश्किल से तेरी यादों से बाहर निकाला खुद को

 हौसला  बढ़ा मेरी छोटी सी कोशिस से

और फिर एक बार माँ के पैर छू कर भुला डाला तुझको
                                        @pkjajbaat@ Shivendra Kumar Mr. Sachin Ahir Suman Zaniyan Arun Sharma

Shivendra Kumar Mr. Sachin Ahir Suman Zaniyan Arun Sharma #कविता

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile