Nojoto: Largest Storytelling Platform
archanajatav1768
  • 64Stories
  • 21Followers
  • 538Love
    2.5KViews

Dr Archana

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
b2dbf1432300a463e6b6cb62c668a713

Dr Archana

a-person-standing-on-a-beach-at-sunset न जी भर के देखा,  न कुछ बात की।
बङी आरजू थी मुलाकात की।
उजालों की परियां नहाने लगीं, 
नदी गुनगुनायी खयालात की।
मैं चुप था तो चलती हवा रुक गयी,
जबाँ सब समझते हैं जज़्बात की। 
            बशीर बद्र

©Dr Archana #SunSet
b2dbf1432300a463e6b6cb62c668a713

Dr Archana

White तमन्ना नहीं कि मैं तुम्हारे दिल में रहूँ,
मैं तो बसना चाहती हूँ तुम्हारे ख्यालों में।
ताकि मौजूद रह सकूँ तुम्हारे साथ हर पल।माना कि तुम मेरे वो तसव्वुर हो,
जिसकी ताबीर मुमकिन नहीँ।
फ़क़त आरजू  इतनी है 
कि तेरी रूह से मेरी रूह का
राब्ता हो जाए।
                            ( आशिमा )

©Dr Archana #sad_qoute
b2dbf1432300a463e6b6cb62c668a713

Dr Archana

White तमन्ना है कि तुझ पर हक जतायूँ ,
पर सोचती हूँ कि, किस हक से हक जतायूँ।
चाहती हूँ कि तुम  पढ सको मेरे खामोश लफ्ज़ो को और महसूस करो मेरे मौन को।
ढूँढती हैं अब ये निगाहें 
महफिल में भी तुम्हारे ही चेहरे को।
बेख्याली में भी जिसका ख्याल हो 
वो तसव्वुर हो तुम।
                        (आशिमा)

©Dr Archana #Sad_Status
b2dbf1432300a463e6b6cb62c668a713

Dr Archana

White आओ कुछ पल बैठ कर गुफ़्तगू कर लें।
कुछ गिले तुम कर लेना,कुछ शिकवे मैं कर लूंगी
कुछ सच मैं बोल दूँ, कुछ झूठ तुम बोल देना ।
आओ बैठ कर बाँटते हैं ग़म अपने।
कुछ दर्द तुम साझा कर लेना,
कुछ ज़ख़्मों को मैं कुरेद लूँगी।
कभी मरहम तुम लगा देना,
कभी अहसास मैं जगा दूँगी।
 छँट जाने देते हैं आज गलतफहमियों के अब्रों को।
टूट जाने देते हैं इन खङी दीवारों को।
बह जाने देते हैं आँखो से दरिया को।
मुंतज़िर हूँ मैं तुम्हारे लिए आज भी।
कुछ तो हौंसला कर लो तुम भी।
          (आशिमा)

©Dr Archana #love_shayari
b2dbf1432300a463e6b6cb62c668a713

Dr Archana

White अच्छा लगता है जब तुम मुझे,
 मेरे होने का अहसास करवाते हो।
और मुझसे मेरी मुलाकात करवाते हो।
भूल जाती हूँ जब-जब मैं खुद को,
और धुंधलाने लगता है वज़ूद मेरा
तब -तब तुम मुझसे मेरा तारुफ करवाते हो।
खो जाती हूँ जब जिन्दगी की मसरूफियत में
तब तुम चुपके से वहाँ से खींच लाते हो।
अच्छा लगता है जब तुम मेरे गढे हुए 
शब्दों की रूह को छू पाते हो 
और उसमें छिपे हुए अहसास को 
महसूस कर पाते हो तब लफ्ज़ो की खूबसूरती
को तुम और निखार जाते हो।
अच्छा है जो इस कराबत का नाम नहीं 
तमाम कराबतों को देखा है गुमनाम होते हुए।
                   (आशिमा)

©Dr Archana #sad_dp
b2dbf1432300a463e6b6cb62c668a713

Dr Archana

White तुम कहते हो, डूबना चाहते हो मेरी ऑंखों में,
महकना चाहते हो मेरी सांसों में खुशबू की तरह।
रहना चाहते हो मेरे दिल में धङकनों की तरह।
पर भूल जाते हो तुम, 
 कि मेरी ऑंखों में जो तस्वीर बसती है,
और दिल में जो नाम धङकता है वो तुम्हारा ही है।
मेरी नज्मों के लफ्जों में, सांसों की लय में,
धङकनों की रवानी में, मेरे ख़्वाबों
और ख्यालों में तुम ही तो बसते हो।
                      (आशिमा)

©Dr Archana #good_night
b2dbf1432300a463e6b6cb62c668a713

Dr Archana

White  आज मुद्दतों बाद आसमान को चमकते देखा है।
छँटते देखा है भ्रम के बादलों को,
और बेचैनी के कुहासो को।
दम तोङते देखा है झूठी उम्मीदों को,
और टूटते देखा है तमाम वादों को।
बुझते देखा है प्रेम में डूबे हुए दिलों को।
उदासीन होते देखा है हसीन पलों को
चीखते देखा है खामोशी से दर्द को,
और सन्नाटे में खङी दीवारों को,
और तङपते देखा है इश्क के जुनून को।
उजङते देखा है पतझङ में बहारों को।
सिसकते देखा है रातों में तन्हाइयों को।
और खुली पलकों में गुजरते हुए हिज्र की रातों को।
आइने से झाँकते देखा है बालों की सफेदी 
और चेहरे की सिलवटों को।
फिसलते देखा है मुठ्ठी से वक्त की रेत को।
                          (आशिमा)

©Dr Archana
  #emotional_sad_shayari
b2dbf1432300a463e6b6cb62c668a713

Dr Archana

White  आज मुद्दतों बाद आसमान को चमकते देखा है।
छँटते देखा है भ्रम के बादलों को,
और बेचैनी के कुहासो को।
दम तोङते देखा है झूठी उम्मीदों को,
और टूटते देखा है तमाम वादों को।
बुझते देखा है प्रेम में डूबे हुए दिलों को।
उदासीन होते देखा है हसीन पलों को
चीखते देखा है खामोशी से दर्द को,
और सन्नाटे में खङी दीवारों को,
और तङपते देखा है इश्क के जुनून को।
उजङते देखा है पतझङ में बहारों को।
सिसकते देखा है रातों में तन्हाइयों को।
और खुली पलकों में गुजरते हुए हिज्र की रातों को।
आइने से झाँकते देखा है बालों की सफेदी 
और चेहरे की सिलवटों को।
फिसलते देखा है मुठ्ठी से वक्त की रेत को।
                          (आशिमा)

©Dr Archana
  #emotional_sad_shayari
b2dbf1432300a463e6b6cb62c668a713

Dr Archana

White उसने बोला था कि कुल तो है 
जो तुम मुझसे छिपाती हो।
अपनी आँखों में क्यों ये दर्द लेकर घूमती हो।
क्यों दिखाई देती है तुम्हारी 
मुस्कान में उदासी की लकीरें ।
बह जाने दो ऑंखों से दरिया को।
कैसे बह जाने दूँ दरिया को अपनी आँखों से।
कैसे आ जाने दूँ कयामत को ,और डूब 
जाने दूँ सबके अरमानों को।
मैंने कस कर बाँध रखी है अपनी गिरह।
जिसमें बाँधी है पिता की इज्जत,पति का सम्मान,
और बच्चों का भविष्य। और बाँधा है 
अपने सपनों और ख्वाहिशो को।
बाँधे बैठी हूँ सब कुछ ऐसे, 
जैसे बाँधा था शिव ने गंगा को अपनी जटाओं में। 
बचाने धरा को डूबने से, मैं भी बचा रही हूँ 
बहुत कुछ डूबने से। (आशिमा)

©Dr Archana
  #alone कविता

#alone कविता

b2dbf1432300a463e6b6cb62c668a713

Dr Archana

Person's Hands Sun Love  कुछ तो अलग है आज 
मेरे शहर की फिज़ाओं में ।
सुना है कोई दस्तक देने वाला है 
मेरी गली में।
फूल तो रोज खिलते हैं, मेरे बगीचे में, 
पर कुछ तो मुख्तलिफ है, आज उनकी खुशबू में। 
भँवरो की गुँजन , चिड़ियों की चहचाहट 
नदी की कल-कल, पत्तों की सरसराहट 
सभी में सुनाई दे रही है,
 तेरे आने की  आहट।
आज बहुत चमक रहा है,
 मेरी गली का चाँद। 
आतुर है वो भी मिलन को, फैला कर अपनी बांह।
                           (आशिमा)

©Dr Archana #sunlove
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile