Nojoto: Largest Storytelling Platform
amitasharma1484
  • 13Stories
  • 26Followers
  • 76Love
    0Views

Amita Sharma

  • Popular
  • Latest
  • Video
b32dbd98b6f859cce04b629abd61babf

Amita Sharma

कितनी रंगीन है ये दुनिया ,
बस नजरिया सही होना चाहिये।।
कितनी खूबसूरत है जिन्दगी,
बस सोच सही होनी चाहिए।।

b32dbd98b6f859cce04b629abd61babf

Amita Sharma

माँ जब सिर पर रख देती ,अपना स्नेह भरा हाथ,
उस पल ही मिट जाते है सारे दर्द ,विषाद।।

गोद मे उसकी सिर रखकर, जब हम सो जाते हैं,
्जीवन की सारी चिंता से दूर हो जाते हैं।

b32dbd98b6f859cce04b629abd61babf

Amita Sharma

गिर गया तो क्या , फिर तू  उठ जा
फिर से अपने लक्ष्य मे ,जुट जा,

साथ दे या ना दे,ये जहाँ तेरा,
हर अँधेरे का एक दिन होता है सवेरा।।।

b32dbd98b6f859cce04b629abd61babf

Amita Sharma

माता-पिता का दर्जा ,भगवान से भी ऊँचा है,
उनके जैसा सच्चा, प्रेम करने वाला न कोई दूजा है।

b32dbd98b6f859cce04b629abd61babf

Amita Sharma

वो प्यारे से दोस्त,
वो प्यारा सा रास्ता ,
वो किताबो से भरा बस्ता,
बहुत याद आते हैं,
वो स्कूल के दिन बहुत याद आते हैं।

वो कक्षा की पिटाई,
शिक्षक द्वारा कान की खिचाई,
वो दोस्तों से लड़ाई,
अच्छे अंक मिलने पर बड़ाई,
बहुत याद आते हैं, 
वो स्कूल के दिन बहुत याद आते हैं।।

b32dbd98b6f859cce04b629abd61babf

Amita Sharma

तेरी दोस्ती ने दिल मुकाम कर दिया💐💐,,
आइस्क्रीम खिलाकर जुकाम कर दिया।।😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊

b32dbd98b6f859cce04b629abd61babf

Amita Sharma

जीना है तो खुल के , बिना डरे जियो,
डर-डर के जीने से तो मौत अच्छी है।।

b32dbd98b6f859cce04b629abd61babf

Amita Sharma

जश्न  मुस्कुरा लो ,जश्र मना लो,
शायद! कल ये पल रहे ना रहे,

खुशी के गीत गा,लो, जश्न मना लो,
शायद! ये पल रहे ना रहे।

सभी को हँसा लो ,जश्र मना लो, 
शायद!ये पल रहे ना रहे।।।

b32dbd98b6f859cce04b629abd61babf

Amita Sharma

कुछ लोग बिना कहे ही सब कुछ समझ जाते हैं,,
पक्के दोस्त न होने पर भी सच्ची दोस्ती ,,,
निभा जाते हैं।

b32dbd98b6f859cce04b629abd61babf

Amita Sharma

नशा है विनाशकारक ,
इसके कारण नशा करने वाला ही नहीं जलता,,
बल्कि जलता है उसका पूरा घर।

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile