Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser6218494820
  • 56Stories
  • 21Followers
  • 987Love
    11.2KViews

parwaaz

  • Popular
  • Latest
  • Video
b35f556963781710ff0b241c4d3fc3f1

parwaaz

White  👉  इंसान के साथ समस्या यह है.

👉  कि वह पाना तो सब कुछ आता है.

👉  लेकिन बांटना कुछ भी नहीं चाहता. 

👉  पाने की चाहत में भटकता है.

👉  और फरेब करता है..  !!

©parwaaz #motivational
#Hindi_Shayri_Suvichar
b35f556963781710ff0b241c4d3fc3f1

parwaaz

🍁🍁"कभी-कभी ज़िंदगी आपको 
ऐसे मोड़ पर लेकर जा रहीं होती है,
जो आपके लिए बिल्कुल अंजान होती है,

कई बार आपके सारे ज्ञान, 
बुद्धि और विवेक इस जीवन की 
धारा के सामने धराशायी और
बेजान से हो जाते है,

बस आप एक कठपुतली या
"सुखी पत्ती" के समान इस 
जीवन को जीते चले जाते है. 😒

©Rajeev R.K
  #travelogue
b35f556963781710ff0b241c4d3fc3f1

parwaaz

प्रेम कभी बेहतर की तलाश नहीं करता

ब्लकि अपने प्रेमी की बेहतरी तलाशकर 

उसे बेहतर बना देता है

©Rajeev R.K
  #प्रेम
b35f556963781710ff0b241c4d3fc3f1

parwaaz

एक अच्छे इंसान के मन भी
 बुरे खयाल आते हैँ 
लेकिन वो उन्हें कभी अपनाता नहीं 
आवेश में बह जाता नहीं 
वो उनसे लड़ता है मजबूती से 
खुद पर हावी नहीं होने देता.
पर शायद इस संघर्ष में
 मिली कुछ चोटें रह जाती हैं
 उसके मन मस्तिष्क की देह पर 
जो उसे हैरान करती हैं 
 परेसान करती हैं, 
 फिर नजर आती हैं 
उसकी कुछ उदासियों में

©Rajeev R.K
  #अच्छे_लोग इंसान
b35f556963781710ff0b241c4d3fc3f1

parwaaz

तेरे अश्क मुझे अज़ाब लगते हैं 

शायद में गुनहगार हूँ इनका 😓

©Rajeev R.K
  #आंसू
b35f556963781710ff0b241c4d3fc3f1

parwaaz

होते हैं ... 
कुछ पुरुष भी ऐसे जो अपना सर्वस्व वार देते हैं
स्त्री के प्रेम में
अपना पौरुष भी हार देते हैं 

ना देह का लोभ होता है ना होता है कपट मन में
चरणों में भेंट चढ़ाने को
अपना अहम भी मार देते हैं 

आलिंगन का लोभ नहीं, ना दर्शन की ही दरकार कोई
ख्यालों में रह कर भी
नजदीकियों सा प्यार देते हैं

जुस्तजू नही कुछ पाने की, उम्मीद भी ना हो निभाने की
बस रह कर मौन, हो कर गौण
अंतर्मन का करार देते हैं .... 
होते हैं ....
कुछ पुरुष भी ऐसे भी 😒😒

©Rajeev R.K
  #पुरुष
b35f556963781710ff0b241c4d3fc3f1

parwaaz

दुनिया के दो सबसे बड़े सच 
औरत के पास खूबसूरती 
और मर्द के पास पैसा ना हो 
तो दोनों किसी काम के नहीं

©Rajeev R.K #अहमियत
b35f556963781710ff0b241c4d3fc3f1

parwaaz

प्रेम एक उपहार के जैसा है 
कर्ज के जैसा नहीं 
उपहार हमेशा हमें खुशी देते हैं 
जबकि कर्ज हमारा बोझ बढ़ाते हैं 
इसलिए अगर अपने मन मे किसी का 
प्रेम महसूस करते हो
तो उसे मेहसूस करके खुश रहिए 
दुखी रखकर मन का बोझ मत बढ़ाईए 
बस महसूस करिए और मुस्कराइए 😊

©Rajeev R.K
  #प्रेम_का_रंग हसास
b35f556963781710ff0b241c4d3fc3f1

parwaaz

जिंदगी बहोत छोटी है 
इसे शिकायतों में मत गुजारिये
 बस माफ़ करिए 
और मुस्कराइए 🙂

©Rajeev R.K
  #beautiful_life
b35f556963781710ff0b241c4d3fc3f1

parwaaz

वक़्त और हालत ही 
सबसे बड़े शिक्षक हैं 
कीमत भले ही ज्यादा लेते हैं 
लेकिन सीख कमाल की देते हैं!

©Rajeev R.K
  #शिक्षकदिवस दिवस
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile