Nojoto: Largest Storytelling Platform
rakeshkumardas1966
  • 320Stories
  • 91.7KFollowers
  • 17.3KLove
    12.2LacViews

Rakesh Kumar Das

Teacher

  • Popular
  • Latest
  • Video
b367ca5b9d30f3ebe09b7baa53e1bec1

Rakesh Kumar Das

यार सच कहूं तो आज कल
कुछ समझ नहीं आता 
कि मेरे साथ क्या गलत चल रहा है 
मेरा स्वभाव,
मैं 
या मेरा समय ?

©Rakesh Kumar Das
b367ca5b9d30f3ebe09b7baa53e1bec1

Rakesh Kumar Das

White  विश्वास तो इतना है खुद पर 
कि इन अंधेरों को 
एक न एक दिन 
इस मन से ज़रूर खदेडूंगा।

©Rakesh Kumar Das
  #Night
b367ca5b9d30f3ebe09b7baa53e1bec1

Rakesh Kumar Das

White मैं भी अगर माँ - बाप का चहेता होता 
तो यूं जीवन में परेशान न होता ।

©Rakesh Kumar Das
  #SunSet
b367ca5b9d30f3ebe09b7baa53e1bec1

Rakesh Kumar Das

White कठिनाईयाँ उनके राह में आती हैं जो कर्म करते हैं 
पिता के धन से जीवन चलानेवाले का जीवन सदैव खुशहाल होता है और यही निकम्मापन उसमे छल कपट पैदा करती है। इसलिए कठिनाई को जीवन में झेले पर कपटी न बने क्योंकि जब आप कपटी बन जाते हैं तो अपने घरवालों के हक़ को भी अपने जेब में रखना शुरू कर देते हैं।

©Rakesh Kumar Das
  #ramnavmi
b367ca5b9d30f3ebe09b7baa53e1bec1

Rakesh Kumar Das

White जीवन की उस सच्ची राह से भी गुजरा हूँ
जहाँ पर अपने आप को अपने ही भाई और बहन के द्वारा लूटता पाया हूँ और तो और इतना कुछ हो जाने के बाद मां को गंधारी और पिता को धृतराष्ट्र बनते भी देखा है फिर भी मुझे ईश्वर पर भरोसा बना है कि एक न एक दिन सत्य की विजय आवश्य होगी।

©Rakesh Kumar Das
  #SAD
b367ca5b9d30f3ebe09b7baa53e1bec1

Rakesh Kumar Das

White लोग मुझमें कमियां तो  ऐसे ढूंढते हैं
 जैसे उन्हें भगवान चाहिए 
लेकिन मैं उनके लिए इंसान निकला ।

©Rakesh Kumar Das
  #SAD
b367ca5b9d30f3ebe09b7baa53e1bec1

Rakesh Kumar Das

रंग भरी जिंदगी को 
नेग न मिलने पर 
बेरंगा और बेघर कर दिया 
याद रहे तेरी भी बेटियां हैं 
जिस प्रकार एक बेटी आज शिशक रही है 
कल उनकी भी बारी आनी है 
बोया है बबूल तो
आम की आश लगाना  बेईमानी है।

©Rakesh Kumar Das
b367ca5b9d30f3ebe09b7baa53e1bec1

Rakesh Kumar Das

White समय पर मां -बाप भी अपने बेटों में भेद भाव करते हैं 
पर दोस्त कभी भी अपने दोस्तों से भेद भाव नही करते हैं।

©Rakesh Kumar Das
  #Friendship
b367ca5b9d30f3ebe09b7baa53e1bec1

Rakesh Kumar Das

White आज कल लोग रिश्ते खुद नहीं खत्म करते वह ऐसे हालात पैदा कर देते है कि आप खुद ही उनकी ज़िन्दगी से चले जाओ और वह आप को ही दोषी ठहराए...

©Rakesh Kumar Das
  #nightthoughts
b367ca5b9d30f3ebe09b7baa53e1bec1

Rakesh Kumar Das

शारीरिक अपाहिजों का कुछ न कुछ इलाज़ हो सकता है
पर मानसिक अपाहिजों का इलाज़ कुछ नहीं है
जो ढलती उम्र तक आने पर भी बाप के टुकड़ों पर पहलते हैं और अपने भाइयों का हिस्सा खाकर भी ऐसा अभिनय करते हैं कि अभिनेता भी शरमा जाए। मुफ़्त में बाप से पैसा लेकर अपना और अपना परिवार को चलाते हुए अपने छोटे भाई को हमेशा बूढ़े मां बाप जिनकी दिमागी शक्ति खत्म है उनके सामने उनका बेअर्थ का नीचा दिखाने में लगे रहते हैं ताकि उनकी जिंदगी मस्त और औरों की जिंदगी बेकार कटे । इसलिए ऐसे रिश्तेदार से दूर ही रहना ही श्रेष्कर है।

©Rakesh Kumar Das
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile