Nojoto: Largest Storytelling Platform
kumarganesh0031
  • 33Stories
  • 23Followers
  • 285Love
    0Views

Banda Mouj Main

  • Popular
  • Latest
  • Video
b39088fb05b17f9199ede3214fba3b0c

Banda Mouj Main

is Kadar shuruaat kari Safar ki hamne

k hum akele The or safar be-manjil tha
.
.

©Banda Mouj Main #womensday2021
b39088fb05b17f9199ede3214fba3b0c

Banda Mouj Main

‌har lamha Jo gujarta h Mera Tere bager
lagta H kaynat me Bahar nhi Tere bager

©Banda Mouj Main #standAlone
b39088fb05b17f9199ede3214fba3b0c

Banda Mouj Main

थक चुके हैं अंधेरों से अब सवेरा होना चाहिए
 जिंदगी में सुकून के लिए एक बसेरा होना चाहिए
 
जिंदगी को दिल्लगी है मौत से, इनका मेल होना चाहिए
 इसी सफर के दरमियां कुछ दिलकश खेल होना चाहिए

बियबान सी राहें हैं उसमें कुछ आवाज होनी चाहिए 
थमी थमी सी जिंदगी में कुछ परवाज होनी चाहिए 

जीत का शौक अच्छा नहीं हरदम कभी मात भी होनी चाहिए
 मुलाकाते तो मुकद्दर है साहब, पर कभी बात भी होनी चाहिए 

यारी में यारों को साहब हरदम बेकरार होना चाहिए
 जब दिल में हो कशिश जरा उसका इजहार होना चाहिए

 बे कदर कर दे ये जहां सारा तो, जरा दरबदर होना चाहिए
 करके तन्हा खुद ही को, खुद का हमसफ़र होना चाहिए 

जुनून हो मंजिल पाने का, सफर का आगाज होना चाहिए 
कदमों तले हो यह मंजिलें अपनी,ऐसा अंजाम होना चाहिए

@Banda_mouj_main 
(20.sept.2020) #InspireThroughWriting
b39088fb05b17f9199ede3214fba3b0c

Banda Mouj Main

जीने का हौसला जरूरी है 
लोगो से कुछ फासला जरूरी है #Beauty
b39088fb05b17f9199ede3214fba3b0c

Banda Mouj Main

लोगो से मिलते रहना जरूरी है 
फूलो का खिलते रहना जरूरी है #Beauty
b39088fb05b17f9199ede3214fba3b0c

Banda Mouj Main

हथेली पर जान है मगर जान नही जाती 
हम मजदूर है साहब
हालातो के मंजर में भी मुस्कान नही जाती #Beauty
b39088fb05b17f9199ede3214fba3b0c

Banda Mouj Main

दोस्ती से बढ़कर कोई तदबीर नहीं होती
दोस्ती के साये में नाराज तकदीर नहीं होती 

गहरा समंदर है मोहब्बत का, दोस्ती यारों 
दोस्ती से तेज कोई भी शमशीर नहीं होती

यह जो अफसाना है  दो दिलों के मराशिम का
इसे मिटाने को सैयाद के पास तीर नहीं होती 

पाकर इसे बन जाता है हर कोई शख्स सिकंदर 
दोस्ती से बढ़कर जहां में कोई जागीर नहीं होती 

यह खजाना है बेशुमार मोहब्बत और राहत का 
हिज्र-ऐ-दोस्त से दर्दनाक कोई पीर नहीं होती

ये वो शय है जो सब्ज कर दे वीरां सहरा को भी
इस शय हसीन जहां में कोई तहरीर नहीं होती
banda mouj main #frendsforever #Freindship #friends #dost #Dosti #Yaar
b39088fb05b17f9199ede3214fba3b0c

Banda Mouj Main

इत्तेफाकन जब कोई जुल्मत में नजर आता है 
तब बाजू में खड़ा वो इक दोस्त को पाता है

 जमाने की मुखालफत मिल जाए जो गफलत से
 वह ईक अहबाब जो दुनियाभर से टकराता है

 मौसम ए गुल भी फीका लगता है  उसके आगे
 एक बज्म जो कोई अपना गम-गुसार सजाता है 

जुल्मत से जमाने की, हो गई  वीरान जो जिंदगी 
इक शख्स है दीवाना जो उसे गुलजार बनाता है 

वह शख्स जो साझी है मेरी हर एक कहानी का 
किसी भी हालात में जो यह रिवायत निभाता है 

वह जो एक हिस्सा बन गया है मेरी जिंदगानी का
 उस गौहर को खोने का हर वक्त खयाल सताता है
banda mouj main #Dosti #Friend #frendsforever #Freindship #dost #Yaar #Mitra
b39088fb05b17f9199ede3214fba3b0c

Banda Mouj Main

वतन के लोग चैन से जीते हैं 
कि सरहद पर फरिश्ते मरते हैं 
लोगों को इश्क है महबूबा से 
ये सब इश्क़ वतन से करते हैं 
महफूज वतन को रखते हैं हरदम 
व अपनी जान के सौदे करते हैं
 जब तक हो तन में सांस एक भी
 ये अपने वतन की खातिर लड़ते हैं
दिल से वंदन है उन मां-बाप को भी
जो ऐसे शेरों को पैदा करते हैं 
सब लोग सिसक कर रोते हैं 
जब सीमा पर सैनिक मरते हैं 
है वतनपरस्ती इनकी रग-रग में 
हम इनका कोटि-कोटि अभिनंदन करते हैं

📝Banda Mouj Main #शहीद #Indian_Army 
#salute #fouji #India
b39088fb05b17f9199ede3214fba3b0c

Banda Mouj Main

जाने क्या दर्द था सीने मे 
क्यों मोह न रहा जीने में 
तेरी याद बहुत सतायेगी
नगीना टूट गया खजीने में #SushantSinghRajput
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile