""
"खुद को तनहा छोड़ा है,
तो सिर्फ तेरे लिए
नाता इश्क़ का जोड़ा है,
तो सिर्फ तेरे लिए।
तुमको देखा तो, रोक
नहीं पाया खुद को..
इन कदमो को मोड़ा है,
तो सिर्फ तेरे लिए।
वादा ना तोडूँगा,खुद से
ये वादा था..
मैंने वादा तोड़ा है,
तो सिर्फ तेरे लिए।
बिन तेरे मर ही जायेगा,
ये "गोविन्द"अब..
चादर इश्क़ का ओड़ा है,
तो सिर्फ तेरे लिए।
गोविन्द पन्द्राम"