Nojoto: Largest Storytelling Platform
ravilambadi3666
  • 105Stories
  • 129Followers
  • 1.0KLove
    26.4KViews

Sunil lambadi

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
b47c3aca231d58323f87b3f1bc8c0df2

Sunil lambadi

White "जननायक"

चुनावी चकल्लस
गर्म भरे तापमानों पर
रैलियां अपने चरम पर
जोरों से होती प्रचार प्रसार
क्या गुल खिलाएगा  फूल
या देगा हाथ सहारा
किसकी होगी जीत
कौन बनेगा सहारा
किसकी होगी हार
कौन बनेगा जननायक।

इस बीच जूझती जनता
कहीं रिश्वतखोरी से
जूझता मुफ्तखोरी से
कौन बताये किसे समझाए
अपनी अपनी वादे-बातें
सेंकती है रोटियां..
गरीबी,बेरोजगारी और किसानों पर
कौन बनेगा जननायक

मुद्दे शिक्षा,स्वास्थ्य पर हो,
सेहत सबल रक्षा का हो
बीहड़ जंगलों में 
बिलखते आँसुओं का
फरियाद करती मासूमों का हो
सवाल करूँ तो 
होंगे बड़े बवाल
हाँ बात भी तो करनी है
आखिर कौन बनेगा जननायक।

 मजबूत करें अपनी भुजाओं को
कदम से कदम हो साथ
अपनी बात और
दर्द भी बयां करनी होगी
साथ चलने और 
लड़ने का जज्बा लाना होगा
जो सुने मेरी बात
लगाए नैया सबकी पार
फिर कौन बनेगा जननायक।।

©Sunil lambadi #election_2024
b47c3aca231d58323f87b3f1bc8c0df2

Sunil lambadi

Suno Chaand  *"शरद पूर्णिमा"*

शीतल श्वेत धवल रजनी रश्मि,
करती शान्त स्वच्छ समीर बिखेरती
चारु चन्द्र की सुवर्ण किरणे
देती अमृत नवप्राण पूनमी रात्रि।।
🌝🌝🌝🌝

आप सभी को शरदपूर्णिमा की ढेरी सारी शुभकामनाएं💐💐💐

©Sunil lambadi #Moon
b47c3aca231d58323f87b3f1bc8c0df2

Sunil lambadi

मैं राम बनूँ या श्याम
दोनों ही आराध्य मेरे
दोनों ही पूज्य
एक नन्द का लाला दूजा कौशल्या का दुलारा
एक दशरथ के राम दूजा यशोदा के कान्हा
राम बनूँ तो दुनिया मे टिढाई
कृष्ण बनूँ तो जग में पिटाई
फिर क्या है सच्चाई 
मैं राम बनूँ.....

एक सीता के स्वामी दूजा राधा के प्रीतम
एक मर्यादा के आदर्श दूजा गोपियों के गोपाल
मर्यादा का मूरत बनूँ या कृष्ण सा छबीला
एक आदर्श दूजा सवालों में उलझना
फिर क्या है सच्चाई
मैं राम बनूँ या श्याम...

©Sunil lambadi #NojotoRamleela
b47c3aca231d58323f87b3f1bc8c0df2

Sunil lambadi

कैसे मनाऊं तुम्हे गणपति गजानन,
तेरे आगमन से हुआ हर घर गुलशन।
शुभता के सूचक बच्चों के मन भावन,
मनाते खुशियां सब तेरी पदरज लेकर।
लिए फूल,मोदक भांति-भांति के व्यन्जन,
होता खुशहाल तेरे आने से शिवनन्दन।
विघ्न हरो विनायक हे गणनायक,
जय-गणेश जयकार करते सब वंदन।
गौरी के लाल कार्तिक के दुलार,
रिद्धि-सिध्दि शुभ-लाभ लाओ हे गणराज।
प्रथम पूज्य गणेश विराजो हर मन,
जन-जन का कल्याण करो हे जगवंदन।

©Sunil lambadi #GaneshChaturthi
b47c3aca231d58323f87b3f1bc8c0df2

Sunil lambadi

शबनमी खुशबू बिखेर रही है
कोकून से निकली तितलियां
प्रकृति को महका रही है 
रंगबिरंगी तितलियां
क्षणिक हो या दीर्घ जीवंत
करती है अटखेलियां
मौसमी सुनहरी सन्दर छटा का
महका रही है तितलियां
होना है क्षणिक पतन फिर भी
खुशमिजाज रहती तितलियां
क्यों न सीखे इन पतंगों से
कर्तव्य अडिग रहो बेचैनियाँ।

©Sunil lambadi #Butterfly
b47c3aca231d58323f87b3f1bc8c0df2

Sunil lambadi

तजुर्बे बताते है हालात से लड़ना,
धोखे सिखाते है संभल के चलना,
वक्त का गुरुर कहो या अवसर का साथी,
दिले आवाज बताते है मुश्किलों से लड़ना।।

✍️✍️✍️

©Sunil lambadi #uskaintezaar
b47c3aca231d58323f87b3f1bc8c0df2

Sunil lambadi

भाई की कलाई में बंधी धागे की डोर,
है समाया प्यारा बन्धन की डोर।
सजी थाली प्यारी चन्दन रोली की डोर,
कुमकुम अक्षत मिष्ठान मीठी की डोर।
बहन का नेह भाई उम्मीद की डोर,
खुशियों का त्यौहार भाई-बहन की डोर।



रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभकामनाएं
🥰🥰🥰🥰

©Sunil lambadi #rakshabandhan
b47c3aca231d58323f87b3f1bc8c0df2

Sunil lambadi

प्रेम की परिभाषा तभी निखर
आती है जब
विपत्ति के द्वार चारोंओर हो,
और
जीने व मरने की आज्ञा हमारे 
पास नही होती।।


।।जयश्रीराम।।

©Sunil lambadi #ramsita
b47c3aca231d58323f87b3f1bc8c0df2

Sunil lambadi

सावन का महीना आया
भोले का आशीर्वाद पाया
लेकर बरखा सुखद समाचार
शिव का पावन सावन आया।।
होकर नन्दी सवार भोले,
संग गौरा साथ भोले।
झूला झूले गौरा-गौरी,
शिव का पावन सावन आया।।
 नन्दीगण संग भूतों की टोली,
मांदर बाजे डमरू बाजे।
संग गणेश कार्तिक नाचे,
शिव का पावन सावन आया।।
धूप-दीप बेलपत्र फूल और,
भस्म आरती करताल बजाते।
गूंजे कण-कण बम-बम भोले,
शिव का पावन सावन आया।।
करे जतन शिव को अर्चन,
सावन सोमवार अति पावन।
डम-डम डमरू बाजे नित-नित,
शिव का पावन सावन आया।।
 कांवड़ लेके भक्तों की टोली,
शीतल जल अभिषेक कराए।
शिव-शिव से गूंजे जगसारा,
शिव का पावन सावन आया।।
शिव का पावन सावन आया।।

©Sunil lambadi हर हर महादेव....

हर हर महादेव.... #कविता

b47c3aca231d58323f87b3f1bc8c0df2

Sunil lambadi

पिता  
जिसकी छाया में पलते-फूलते
जिसके प्रतिरूप संवरते
उसके साथ-साथ
चलने को 
हरपल
उनसे प्रेरणा के स्त्रोत पाकर
जीवन मे उड़ान भरने
घड़ी दो घड़ी हरदम
साथ उंगली पकड़े
यूं चलते जाते
इस तरह
बेटा
अपनी तकदीर सँवरता जाता
माता से सूरत  लेकर
पिता से सीरत पाकर
करने नाम रोशन
मान रखता सदा
बेटा बनकर
पिता
धन्य तुम्हारे चरण पखार कर
पितृ   ऋण  कैसे चुकाऊं
बनकर एक पिता मैं भी
एक फर्ज मैं निभाऊं
सबके प्यारे पिता
हर जन्म मिले
तेरा बनकर
बेटा।

©Sunil lambadi #FathersDay
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile