Nojoto: Largest Storytelling Platform
kidachoure7612
  • 6Stories
  • 6Followers
  • 23Love
    0Views

Bhumi choure

at. Ambola post. yenikoni ta. Narkhed dist. Nagpur

  • Popular
  • Latest
  • Video
b4b1a04b8f5934697aa7d1f6f2f0abbe

Bhumi choure

🎂जन्मदिन क्या है?
    आखीर क्यू मनाया जाता है जन्मदिन? आज के आधुनिक जगत मे हर कोई केक काटके, गिफ्ट देकर,पार्टी देकर और मोबाईल मे फोटो लगाकर जन्मदिन मनाते है पर क्या जन्मदिन का सही मतलब यही तक सीमित है? कई लोगो का ये भी मानना है की जन्मदिन मनाने से उमर्र कम हो जाती है क्या ये वास्तविकता है? तो फिर जन्मदिन ना मनाने से उमर्र बढती है? कोई भी अपनी उर्म रेखा नही जनता इस लिये हर पल हर दिन जीवन का अंतिम दिन समझकर बिताना ही बेहतर होंगा।
     जन्मदिन मनाना बेहद जरुरी है! ताकी ऊस व्यक्ती को उसकी अहेमियत समझ आये, उसने इस जहाँ मे क्या पाया है और उसे क्या पाना है, ओह कितनो के लिये कितना खास है और उसे उसके जीवन का और जिने का सार समझ आता है. उसके जन्मदिन पर अनगिनत शुभकामनाओ से,सभीका प्यार और आशिर्वाद से उसे आम से खास बनाने का मतलब ही जन्मदिन होता है. हर किसींको अपना जन्मदिन नेकीं भरे काम करके ही मनाना चाहिये। सभी में अच्छे विचार और खुशिया बाटकर हस्ते मुस्कुराते जीवन का ये अनोखा सफर तय करना ही जीवन की वास्तविकता दर्शाता है।

©Bhumi choure #WorldAsteroidDay
b4b1a04b8f5934697aa7d1f6f2f0abbe

Bhumi choure

💃यु ही ना रुक💃

🏃🏾‍♂️उसे चलता देख ये कदम,
बेवजह ही ठेहर से गये
आसमानो को छुने वाले सपने
🌈जमीपर यु ही बिखर से गये
इरादो मे होसला तो बोहोत था
फिर ना जाने क्यू उसका हात
🤝मेरे हातो के साथ ही नही था
रास्ते तो लाखो बदले
उसे पाने की चाहत में
✈️पर मंजिल तक पहोच पाना
शायद मेरी किस्मत में ही नहीं था
कभी ये जिंदगी पानी सी
बेरंग हुए गुजरती है, 
तो कभी यही जिंदगी में 
मुस्कान बिखेरे बहती है....
🌊हवाओ का आना-जाना ना कभी
थमा था, ना कभी थमेंगा!
ये जिंदगी है जनाब
यहा हर दिन सूरज ढलेंगा
🌙हर शाम चाँद अंधेरो सें लढेगा
अगली सुबह फिर सूरज
🌞नई उम्मीदो की ढेरो किरने
अपने साथ लेकर लौटेगा😊
                       
                         ✍️ भुमी चौरे😘

©Bhumi choure ✍️alone😊

✍️alone😊

b4b1a04b8f5934697aa7d1f6f2f0abbe

Bhumi choure

🤔आखिर सिख ही गई वो☺️

🙋लड़कियों की जिंदगी भी क्या खूब होती है
बिंदी_सिंदूर से कैसे, माथे की लकीर छुपाती है
होठो पर लाली लगाकर, 
कैसे नकली मुस्कान बिखेरे जाती है
उसके आँखों का काजल हर पल
कुछ कहना तो चाहता है,
तभी लम्बा सा घूँघट दिलाकर
उसकी नजरो को छुपाया जाता है....😥

💁लड़कियों की जिंदगी भी क्या खूब होती है
मेहंदी की लाली से नसिब खुदका मिटाती जाती है
छम _छम करती पायल पहनकर
वो घर मे ही होने का सबूत बताती है
रंगीन चूड़ियों से हातो को सजाकर
वो किसी काबिल नही ये मान लेती है
गले मे दो तोले का किमती सोना पहनकर
वो घर की किमती इज्जत है,ये जान जाती है....🙃

🤷लड़कियों की जिंदगी भी क्या खूब होती है
आँखों का समंदर हर दिन प्याज और 
चूल्हा के बहाने बहाए जाती है,
पानी मे भीगना उसका शौक तो नही,
पर वो पवित्र होने का बयान दिए जाती है,
कहते है,खुशी की कोई खुदखुशी नही होती
शायद!लड़कियों की अपनी कोई खुशी नही होती
खामोशी के समंदर में खुदको बहा दिया है उसने
जमाने के खुशी में ही खुश रहना सीख लिया है उसने
खुदको जमाने के नाम लिख दिया है उसने😊
                                      -✍️Bhumi choure #Life
b4b1a04b8f5934697aa7d1f6f2f0abbe

Bhumi choure

ऐ जिंदगी

ऐ जिंदगी जरा तू धीरे चल
आंखों में बसे सपनो को
इतनी जल्दी ओझल न कर
इन बारिशों को अब तू अलविदा सा कर
कभी तो तू अपना मौसम बदल...

ऐ जिंदगी तू इतनी तेज रफ़्तार से न चल
धुन्दला हुए जा रहा यहां
सारा बिता हुआ बचपन
अंजाना सा लगने लगा है
तेरे साथ का ये नया सफर
बस ठहर जा तू यू बेवजही!
इतनी जल्दी मंजिल तय न कर
ऐ जिंदगी तू जरा तो धीरे चल...

इन भागते लम्हो को
तू बस मेरे हवाले कर
पलभर की ही सही, पर कुछ
नादानियां तू मेरे साथ भी कर
मेरी ख्वाहिशों को मुझसे यू जुदा ना कर
अभी तो सुरु ही हुआ है सफर
इतनी जल्दी इसे यू खत्म न कर
ऐ जिंदगी कुछ तो हमपे रहेंम कर
सुनो जिंदगी जरा तो धीरे चल.....
✍️Bhumi Choure😘 #twilight
b4b1a04b8f5934697aa7d1f6f2f0abbe

Bhumi choure

😢कैसा ऐसा समय बन आया
आंधी सा तेज तूफा ले आया
थम सा गया है आज देश ये मेरा
ऐसा विषेला कोरोना जब आया!

😊खोना नही है सयंम हमे, बस अब
समय को ही समय से हराना है..
तब कोरोना भी बोलेंगा जरूर
भाई ये कैसा हिंदुस्तान है...?
सुनो कोरोना, ये मेरा भारत महान है!

जहाँ अक्सर रात को दिन मे बदलते मैंने देखा है
जहाँ हर बुज़ुर्ग को खुदकी जिंदगी से पहले,
अपनी भारत-भूमि के लिए लड़ते हमने देखा है...
जहाँ हर सुख-दुःख में हमने सबको साथ देखा है,
जहाँ फिर आज तेरे डर से सबको घरो में 
😷छुपते भी मैंने देखा है.....!

पर सुनले कोरोना तुभी बोलेंगे जरूर
एक दिन, की भाई ये कैसा हिंदुस्तान है?
सुनो कोरोना, ये मेरा हिंदुस्तान है!
🇮🇳ये मेरा भारत महान है..!

😍ये ऐसा हिन्दुस्तान है,
जहाँ हारी हुई बाजी को हमेशा 
मैंने जीता हुआ देखा है,
जहाँ हर परेशानी का समाधान भगवत-गीता 
और कुरान में लिखा है...📚
तुम कैसे और कितना बचोंगे कोरोना 
जब ये मेरा हिन्दुस्तान है..!
        🇮🇳  ये मेरा भारत महान है......!💪👊
                   
                      _✍️Bhumi choure #Success😊

Success😊

b4b1a04b8f5934697aa7d1f6f2f0abbe

Bhumi choure

मेरा बचपना

😊तेरे दिए पुराने घाव,
दिल में जिन्दा आज भी है..
तूने बेचा है बचपन मेरा,
ये एहसास कुछ खास आज भी है..

ये खुदा मुझे तू रिहाई देदे,
उन दिखावी रिस्तो से बस बिदाई देदे..
कुछ सफर को भूलना आसान तो नही,
तू चाहे तो नामुमकीन सा कुछ भी नही..

अब बेवजह ही रुक से जाते है,
ये कदम यूही चलते चलते...
मानो जम सी गयी हो सर्दियों में ,
बर्फ की ढेर हो जैसे...

💦क्यु भीग सी जाती हू?..
बिना बारिश के ही......
कभी काप सी जाती हु बेवजह यूही!

माना तू खेल कर जो जीत गया है,
हम बिन खेले ही जीत गए है...
खोया है खुदका बचपन तो क्या?
आज भी खुदको बचपना सा भरा
नादान परिंदा बनाए रखा है...☺️
                        _✍️Bhumi choure bhumika

bhumika


About Nojoto   |   Team Nojoto   |   Contact Us
Creator Monetization   |   Creator Academy   |  Get Famous & Awards   |   Leaderboard
Terms & Conditions  |  Privacy Policy   |  Purchase & Payment Policy   |  Guidelines   |  DMCA Policy   |  Directory   |  Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile