Nojoto: Largest Storytelling Platform
monikachopra9832
  • 65Stories
  • 184Followers
  • 613Love
    4.7KViews

Monika Chopra

apni marzi se kahan apne safer ke hum hain

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
b501469b4d224bf042279b3335abe3c9

Monika Chopra

#WritersMotive
b501469b4d224bf042279b3335abe3c9

Monika Chopra

#WritersMotive
b501469b4d224bf042279b3335abe3c9

Monika Chopra

घंटों देखा है चांद को अपनी
सूनी आँखों से
जब भी मैं याद करती हूं तुम्हें 
चांद नहीं सोया 
जब भी मैं जागती तुम्हारे लिए 
वो भी मेरे साथ रहा
चांद ने बरसाया बहुत बार अमृत 
तब भी मुझे तो पीना था विष 
चांद ने कभी नहीं रोका मुझे 
सपनों की आकाशगंगा में विचरने से 
और मैं फिरती रही पागलों की तरह 
तुम्हारे ख्वाबों की रूपहली राह पर। 
चांद ने देखे मेरे सब सपने
उसने देखा मेरा प्रेम
उसको मेरा इंतज़ार भी सालता रहा
मगर फिर भी रहा हमेशा साथ 
मेरे पास बनकर विश्वास। 
यह जानते हुए भी कि 
मैं उसके सहारे   
और उसके साथ भी
उसके पास भी 
और उसमें खोकर भी 
याद करती हूं तुम्हें। 
उसकी आँखों ने 
मेरी आँखों को सँभाला बहुत
मैं और चांद दोनों 
अक्सर साथ होते हैं
हम दोनों जानते हैं कि 
चांद बेवफा नहीं होता!!! #ColdMoon
b501469b4d224bf042279b3335abe3c9

Monika Chopra

#rain
b501469b4d224bf042279b3335abe3c9

Monika Chopra

अद्भुत सौगात 
शिव से शिव का संवाद 
अनहद नाद 
पिंड से ब्रह्माण्ड तक 
ब्रह्माण्ड से पिंड तक 
विष का शमन 
ऊर्जा का ऊर्ध्वगमन 
शिव की शक्ति 
शक्ति का शिव 
किसी की भक्ति
किसी का इव  
सृजन का आधार 
संस्कृति का आभार 
प्रकृति का उद्धार 
अप्रकृति का संहार 
यह मृत्यु का जीवन है, 
अमृत का सागर है 
निशानिमन्त्रण है, 
आत्म नियंत्रण है 
विष है, सुधा है 
तृप्ति है,  क्षुधा है 
आग्रह है, अबीर है 
सुख है, पीर है 
कुछ अंत है, कहीं अनंत है 
वही शिव है, वही संत है। 
सुख की मात्रा 
महादेव की महायात्रा 
सती की आह 
गंगा का प्रवाह 
बिल्वपत्र से पलाश तक 
धरती से कैलाश तक 
ज्योतिर्पीठों के लिंग 
हिमग्राम का आत्मलिंग 
अर्चना आराधना 
उपासना साधना पूजा 
वंदना स्तुति अर्घ्य 
हवन  और आरती 
ब्रह्माण्ड में
जम्बू द्वीप में  
आर्यावर्त की 
यही तो शक्ति है 
संहार से पूर्व सृजन 
पोषण और संवेदना में 
जो समायी है 
यही शिवभक्ति है। 

ॐ🙏सावन में सबका शुभ हो 🙏ॐ #Life
b501469b4d224bf042279b3335abe3c9

Monika Chopra

जो प्रेम किया है न तुमसे
उसका हर दर्द उधार रहा
जो बादल सा ग़ुबार मन ने
और बरसात आँखों से वही न
सब कर्ज है तुम पे 
मैं तो मुक्त हो जाऊँगी
मैंने जिया है तुम्हें
क्या तुम मेरी आत्मा
को मार मुक्त हो पाओगे ? #darkness
b501469b4d224bf042279b3335abe3c9

Monika Chopra

#myvoice
b501469b4d224bf042279b3335abe3c9

Monika Chopra

#sholay
b501469b4d224bf042279b3335abe3c9

Monika Chopra

तुमने चाहा मैं तुम्हें पढूं
मैंने हर पन्ना पढ़ डाला

तुमने चाहा तुम्हें सुनू
मैंने बाकी सब सुनना छोड़ दिया

तुमने चाहा मैं राधा बनू
मैंने प्रेम को अपना लिया

तुमने चाहा मैं मीरा बनू
मैंने भक्ति की शरण ली

तुमने चाहा मैं लिखूं
मैंने कलम उठा ली

तुमने चाहा बस तुम्हारी रहूं
मैंने सब नाते भुला दिए

तुमने चाहा मैं चुप रहूँ
मैंने मौन धार लिया

फिर तुमने चाही मुक्ति
मैंने आत्मा को मार लिया !!! #feather
b501469b4d224bf042279b3335abe3c9

Monika Chopra

तुम परम् पुरुष कहलाते हो
ब्रमांड के गूढ़ रहस्य
उद्घाटित करना 
तुम्हारें लिए चुटकी बजाने जैसा ही तो था
मैं मोहित सी
सन्न , 
देखती रहती थी
सिद्ध पुरुष को
वो जो हथेली पर चांद दिखाने के बहाने
तुम हाथ तक सरक आए थे
मुझे लगा
किसी देवता का आह्वान करोगे
दिलाओगे किसी सिद्ध गुरु के
दीक्षित मंत्रों से
मुक्ति मुझे 
लेकिन तुम
शूकर की भांति
अपनी रोटी ढूंढ रहे थे
मैं ?
मैं तुम्हें 
और तुम
न जानें कितनी युक्तियों का गणित लगाए
अपने ही बनाए
कृतिम ज्ञान में 
कितनी योनियों में 
चिर काल तक 
भटकते
कभी न मिल पाने वाली 
मुक्ति की खोज में
अंतहीन अनवरत....
तब जो लौटोगे
तो शून्य के आयाम में
स्वयं शून्य हो जाओगे !!! #horror
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile