Nojoto: Largest Storytelling Platform
amishaasole4509
  • 151Stories
  • 37Followers
  • 1.9KLove
    46.1KViews

Amisha Asole

दैवत 🙏 °छत्रपती शिवराय 🚩 °शिवकन्या ⚔👸 °Poet 📝/ Artist🎨 °🎧muѕíc αddíctєd °work Hard,fit well💪 °👍Live📿Laugh😊LoVe… °मान मराठी अभिमान मराठी 🚩

  • Popular
  • Latest
  • Video
b57ebe15c1f8302a0e91cbdc11a585b4

Amisha Asole

White ना जाने मुझसे सबकी क्या ख्वाइशे हैं,
हर वक्त , हर पल दिल दुखाने की चाहत सी है, 
ना जानें मुझमें ऐसी क्या कमी है,
जो हर बार उनकी नई नई फरमाइशें है !!

©Amisha Asole #Sad_Status
b57ebe15c1f8302a0e91cbdc11a585b4

Amisha Asole

माझ्या असण्याला असणं तू ,
माझ्या बघण्याला दर्पण तू,
माझ्या शब्दांना अर्थ तू ,
माझ्या जीवनाला सार्थ तू,
असणं, दिसणं, बघणं, जगणं 
या संपूर्ण जीवन प्रवासा मध्ये माझं 
"सर्वस्व" तू ...!

©Amisha Asole
b57ebe15c1f8302a0e91cbdc11a585b4

Amisha Asole

इतना आसान होता है क्या वर्दी वाले से प्यार,
इश्क से पहले फर्ज को समझना होता है, 
कई राते इंतजार में गुजारनी होती है,
छिट्ठियोंकी खुशी के साथ खौफ भी मन में छिपाना पड़ता है,
इतना आसान होता है क्या वर्दी वाले से प्यार,
खाकी वर्दी के साथ तिरंगा भी ओढ़े कभी देखना पड़ता है ...!

©Amisha Asole
b57ebe15c1f8302a0e91cbdc11a585b4

Amisha Asole

नशीब

नशिबाचा खेळ इथे खेळायलाच  लागतो,
जिंकले जरी एक तर कुणाला हारावच लागते,
आहे इथे सत्य तर असत्य ही आहे ,
एक नाण्याची इथे दोनच बाजू आहे !!

कष्ट केले तरच फळ मिळू शकते,
नशिबाच्या नावावर ना कुणी जग जिंकू शकते,
कर्माशिवाय एथे काही पर्याय नाही,
आयत मिळेल असा कुठलाच न्याय नाही!!

नशिबाचा खेळ इथे खेळायलाच लागते,
जन्माला आले तर एक दिवस मारावच लागते,
सकाळ नंतर रात्र हा नियम निसर्गाचा आहे,
आनंदा नंतर दुःख येथे सर्वांना बघायचच आहे !!

केल्या कितीही तक्रारी वेळेशी ,
तरी वेळ काही थांबत नाही,
खेळतांनी खेळ नशिबाचा , सर्वच काही हारत नाही !!

©Amisha Asole #नशीब
b57ebe15c1f8302a0e91cbdc11a585b4

Amisha Asole

White भगवान को पूछा किसीने इंसान कैसा है ? 

भगवान : 

है तो इसकी जिंदगी सरल पर परेशानियों से भरा ये रहता है,
सुकून से जीना चाहता है पर बाहर सुकून ये ढूंढता है! 
लग जाए ठेस पर फिर भी संभाल के ना चलता है,
साथी की चाह रखता है पर साथ निभा न पाता है!

इच्छाये उसकी है अनगिनत एक के बाद एक बताता है,
पूरी तो सारी करेगा फिर भी असंतुष्ट वह रहता है !
प्यार प्यार की चाह में मोह से पीड़ित होता है,
 निभा न पाता एक रिश्ता हजारों में उलझता जाता है !

भगवान भगवान कहता है पर भगवान की न सुनता है, 
पाप लाखों करता है फिर गंगा में धोने जाता है, 
दिखावा करता दुनिया भर का पर हीरो ना बन पाता है,
 सपनों में जीना पसंद है उसे, हकीकत से मुंह फेर लेता है! 

जिंदगी लंबी जीता है पर जिंदगी से सीख न पाता है,
समझता उसे है सब कुछ पर नासमझ बनना चाहता है! 
 खुद की खुशी के लिए वो कितनों को सताया करता है,
 ना छोड़ी उसने प्रकृति, ना छोड़े उसने पशु पक्षी,
खुद के सुखों के खातिर उसने अपनी जिंदगी ही तबाह की!

©Amisha Asole #Sad_shayri
b57ebe15c1f8302a0e91cbdc11a585b4

Amisha Asole

मिरुगाचा हा पाऊस येताच 
मनात पसरल्या उल्हासाच्या गारा,
पडला पाऊसाचा थेंब अन्
भिजली संपूर्ण वसुंधरा !!

©Amisha Asole #पाऊस
b57ebe15c1f8302a0e91cbdc11a585b4

Amisha Asole

White   प्रेम की परिभाषा समझ पाओ इतने समझदार नही हो तुम,
राधा सा इश्क मैं कर पाऊं कान्हा नही हो तुम ।

©Amisha Asole #love_shayari
b57ebe15c1f8302a0e91cbdc11a585b4

Amisha Asole

हर बार आसान नहीं होता खुद को संभालना 
दिल के बिखरे इतने सारे टुकड़ों को समेटना 
किसी की बातोंको अनसुना करके , 
किसी के सामने कुछ न होने का ढोंग करना ,
आंखों में आए उतना पानी वही छिपाके बड़ी सी 
मुस्कान लिए किसी के आगे खुशी का दिखावा करना ,
इतना आसान नहीं होता खुद को संभालना, 
हर बार गलती ना होने पर गलती स्वीकार करना !

©Amisha Asole
b57ebe15c1f8302a0e91cbdc11a585b4

Amisha Asole

समझ में नहीं आता जिए तो जिए कैसे,
कभी कभी खुद को समझना भी काफी मुश्किल लगता है,
अकेले रहना चाहते हैं पर रह नही सकते , साथ भी बहुत है
 पर साथी की मौजूदगी का कोई निशान नहीं, रोना चाहते है 
बहोत रोना चाहते है पर आसुओं ने मुंह मोड़ लिया है, 
हंसना चाहते है पर खुशी ने दीवार खढ़ी कर दी है , 
समझ नहीं आता जिए तो कैसे जिए, खुद को समझना 
भी इतना आसान नहीं, और खास करके मुझे समझना
 हु तो खुली किताब पर इस किताब के पन्नो में 
लिखी हुई ऐसी भाषा जिसका कोई अर्थ ही नहीं, 
बस यही किरदार है इस जीवन में मेरा जो सबके साथ तो है 
पर किसिके पास नही !!

©Amisha Asole
b57ebe15c1f8302a0e91cbdc11a585b4

Amisha Asole

इंसानों में रूठने की फितरत बड़ी कड़ी होती है, 
वरना हम बोलने से पहले सोचने का हुनर न रखते !

©Amisha Asole
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile