Nojoto: Largest Storytelling Platform
aks6495202493994
  • 11Stories
  • 26Followers
  • 33Love
    0Views

Aks

  • Popular
  • Latest
  • Video
b5a60e8fca7af750a4dc9aa87d5b0fb9

Aks

अब कहाँ जाऊं मैं, कैसे समझाऊँ मैं
मैं तो मानूँ भी, दिल है कि सुनता नहीं
तुझमे अटका रहे, घर में भटका रहे
माँ भी कहती है अब, लड़का सुनता नहीं
   सार क्या मैं कहूँ, माँ को इस बात का
   तेरी मेरी मोहब्बत, मुलाकात का
~ माँ को इतना बताना , है बाकी अभी

# रंग बरसा ना बरसों, ना बरसे कभी
   रंग बाकी है, होली है बाकी अभी # # Holi Hai Baaki Abhi # #NojotoTMP

# Holi Hai Baaki Abhi # TMP #NojotoTMP

b5a60e8fca7af750a4dc9aa87d5b0fb9

Aks

चाँद ये ईद का, तेरे ही दीद का
जब मैं देखूं, तो होली मुबारक बने
सब थमा सा लगे, दिल जमा सा लगे
तुझको देखूं मैं, मझको तू तकती रहे 
   फिर वो अंदर से माँ की आवाज़ों को सुन
   करके वादे तू कुछ ,मेरे वादों को सुन
~ कहके भागे, के है काम बाकी अभी

# रंग बरसा ना बरसों, ना बरसे कभी
   रंग बाकी है होली है बाकी अभी # # Holi Hai Baaki Abhi # #NojotoTMP

# Holi Hai Baaki Abhi # TMP #NojotoTMP

b5a60e8fca7af750a4dc9aa87d5b0fb9

Aks

पट नज़र के खुलें, तेरे दर खुलें 
तू इशारे से होली मुबारक कहे
एक अजब सी हँसी, तेरे चेहरे पे हो
तेरी आंखें हैं लाचार, सब कुछ कहे
   तू भी सब जानती है, तो चुप क्यों रहे 
   तू मुझे चाहती है, तेरी नज़रें कहें
~ एक तेरा कहना जाना, है बाकी अभी

# रंग बरसा ना बरसों, ना बरसे कभी
रंग बाकी है, होली है बाकी अभी # # Holi Hai Baaki Abhi # #NojotoTMP

# Holi Hai Baaki Abhi # TMP #NojotoTMP

b5a60e8fca7af750a4dc9aa87d5b0fb9

Aks

रात तारों से घण्टों ही बातें हुईं
मैं भी सोया नही, तू भी सोयी नहीं
तेरी आँखों में है रात बाकी अभी
आज का दिन है जब तुम मेरे साथ हो
रंगों की आज ऐसी यूँ बरसात हो 
रंग बाकी है, होली है बाकी अभी

हुई जब से सुबाह, तब से मेरी निगाह
तेरे दरवाज़े पर, तेरे दर पर रहे
इन्तज़ारों में ही, अपने यारों में ही
बीत जाए ना दिन, इस फिकर में रहे
    दिल ये ज़िद्दी बड़ा मेरी न मानकर
    घड़ियां पल पल ये देखे, है दीवार पर
 ~ वक़्त कितना बचा दिन में बाकी अभी

# रंग बरसा ना बरसों, ना बरसे कभी
   रंग बाकी है, होली है बाकी अभी # # Holi Hai Baaki Abhi # #NojotoTMP

# Holi Hai Baaki Abhi # TMP #NojotoTMP

b5a60e8fca7af750a4dc9aa87d5b0fb9

Aks

जीवन में ज़िंदा रंग भरा
तुझको दुनिया के संग करा
उठना तुझको, चलना सिखलाया
था फ़र्ज़ मेरा, ना कर्ज़ करा
    जहाँ पड़ी ज़रूरत संग रही 
    भूली ख़ुद को, तेरे ढंग रही
    पर अब कुछ मोती ही बाक़ी हैं
    सागर बहता है बहने दो

# गर सच में है आज़ाद जहाँ
    तो आज़ाद मुझे भी रहने दो !! # #Aazaad Khayaal# #NojotoTMP
b5a60e8fca7af750a4dc9aa87d5b0fb9

Aks

जब दिल ना धड़कता हो तन में
कोई रोग पनपता हो मन में
जब रातें जल्दी सो जाती हों
पर नींद तुम्हें ना आती हो

जब हवा~दवा ना असर करे
ना योग~जोग की फ़िकर रहे

तुम अपने अंदर खो जाती हो
तब मुझको ख़ुद में पाती हो
सब बैराग मिटा कर के मन के
कोई गीत मेरा दोहराती हो

योग~दवा ना जब अपना फ़र्ज़ करे
जो मर्ज़ करे,
मेरा गीत ही तो है

जो तुमको मुझसे जोड़ रहा,
संगीत ही तो है ।। "धागा" #latePost #21June#
#Worldmusicday# #Internationalyogaday#
#No better yog or meditation
 than music#

"धागा" #latepost #21June# #worldmusicday# #internationalyogaday# #no better yog or meditation than music#

b5a60e8fca7af750a4dc9aa87d5b0fb9

Aks


पलटन बाज़ार से वो तेरी पसंद की
हरी चूड़ियाँ भी ले ली हैं
देख भूला नही हूँ मैं
और वो तेरे राजा की रानी
वो जो अब तक मेरे पास थी तेरी निशानी
वो बचपन से अब तक जिसे संग लेटाकर
खुद से लगाकर, सोती थी तू
वो गुड़िया भी ले ली है
देख भूला नही हूँ मैं
बस रात भर का ही तो फ़ासला है
फिर कहाँ जा रही है तू
फिर कहाँ जा रहा हूँ मैं

Bus चल पड़ी है
आ रहा हूँ मैं # Bus चल पड़ी है
   आ रहा हूँ मैं #

# Bus चल पड़ी है आ रहा हूँ मैं # #Poetry

b5a60e8fca7af750a4dc9aa87d5b0fb9

Aks

Bus के बाहर पसरा सन्नाटा
कुछ जाना पहचाना सा राग गा रहा है
नाम शायद जानता है मेरा
मुझे मेरे नाम से बुला रहा है
Bus के अंदर radio भी
वही तेरा मेरा favorite गाना बजा रहा है
ये सब हो क्या रहा है
मुझे तो लगता है, ये सफ़र साज़िश है तेरी
तभी तो सब वैसा ही हो रहा है
जैसा चाह रहा हूँ मैं

Bus चल पड़ी है
आ रहा हूँ मैं # Bus चल पड़ी है
   आ रहा हूँ मैं #

# Bus चल पड़ी है आ रहा हूँ मैं # #Poetry

b5a60e8fca7af750a4dc9aa87d5b0fb9

Aks

Bus में बैठा हर शख्स 
कोई पुराना अधूरा सपना 
फिर पूरा करने की उम्मीद में सो गया है
मैं एक सपना जी रहा हूँ
मैं अब भी जग रहा हूँ
हर सवाल मेरा खुद से कर के
हर जवाब तेरा खुद को दे रहा हूँ
वक़्त बिताने के लिए मैं यूँ भी कर रहा हूँ
आलम तो ये है कि पागलपन में मेरे
तू बन कर 
खुद से ही बतला रहा हूँ मैं

Bus चल पड़ी है
आ रहा हूँ मैं # Bus चल पड़ी है
   आ रहा हूँ मैं #

# Bus चल पड़ी है आ रहा हूँ मैं # #Poetry

b5a60e8fca7af750a4dc9aa87d5b0fb9

Aks

Bus चल रही है
नज़ारे पीछे जा रहें हैं
झुके पेडों पे छूपे जुगनू
Street Light से, Bus को रस्ता दिखा रहें हैं
Bus की Headlights सड़क चलते 
हर अंधेरे से तेरा पता पूछ रहीं हैं
तूने इन्हें सही रस्ता तो बताया है ना
मैं भी कैसा पागल हूँ, बताया ही होगा
देख, तुझसे मिलने की खुशी में 
ना जाने क्या कुछ ही सोचे जा रहा हूँ मैं

Bus चल पड़ी है
आ रहा हूँ मैं # Bus चल पड़ी है
   आ रहा हूँ मैं #

# Bus चल पड़ी है आ रहा हूँ मैं # #Poetry

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile