Nojoto: Largest Storytelling Platform
arunprajapati4511
  • 92Stories
  • 0Followers
  • 0Love
    0Views

Arun Prajapati

  • Popular
  • Latest
  • Video
b68c010b7537cfb2b0276013e9aa33c0

Arun Prajapati

मैं कवि विरह का ग़म  लिखता
मैं हँसी-ठिठोली  कम  लिखता

सब लिखते हैं  ऋतु सावन की
मैं पतझड़ का  मौसम लिखता

जो  फिर  से  जीना  चाहूँ  मैं
वह गाँव गली  बचपन लिखता

कुछ है  जो  मिटे  मिटाये  ना
मैं  प्रिये  तेरा  चुंबन  लिखता

हूँ   स्थिर   नहीं   समुंदर  सा
मैं  लहरों  सा  चँचल लिखता

संध्या   से   धूप  चुराकर  के
उदयाचल में  दिनकर  लिखता

एक क्षण में  ही  मर जाता हूँ
मैं अगले क्षण जीवन लिखता #yqbaba #yqdidi #yqtales #hindipoetry #life #yqhindi
b68c010b7537cfb2b0276013e9aa33c0

Arun Prajapati

बड़े   संभल   के    चलते   हो 
तुम आईनों से बच के चलते हो 

पहुँच  है  तुम्हारी  सितारों  तक
जुगनुओं को कुचल के चलते हो 

किस  नाम   से   पुकारें   हम
रोज़ सूरत  बदल  के चलते हो

खुल  जायेगा  भेद  एक  दिन
झूठ पहलू में रख के चलते हो

मिल  गया  होगा  ज़रूर  कोई
आजकल हम से कट के चलते हो #yqbaba #yqdidi #yqhindi #yqtales #life #lie
b68c010b7537cfb2b0276013e9aa33c0

Arun Prajapati

चूम  कर  तुमने  रख  दिया  था  किताबों  में  जिन्हें
फूल  वो  ख़्वाबों  से  जग  जाते  तो  कहाँ  जाते #yqbaba #yqdidi #yqtales #yqhindi #2liners #love
b68c010b7537cfb2b0276013e9aa33c0

Arun Prajapati

पथिक बाट से चले गये सब, फिर क्यों पथ पर नयन पसारूँ

जीवन तुझसे हार क्यों मानूँ #yqbaba #yqdidi #yqtales #life #lifequotes
b68c010b7537cfb2b0276013e9aa33c0

Arun Prajapati

अहल-ए-वफ़ा जो लोग थे जाने कहाँ गये
हम  भी  मुराद ले  के  न  जाने  कहाँ  गये

पहलू  में  बैठिये  तो  बताते हैं  क्या हुआ
साक़ी   शराब   और   मैख़ाने  कहाँ   गये

मुद्दत हुई है तुम पे कुछ लिक्खा नहीं गया
देखूँ   वो   मेरे   जख़्म   पुराने   कहाँ   गये

शीशे की जात चुटकियों में ख़ाक हो गये
पत्थर  को  हम गले से  लगाने  कहाँ  गये

किसने  चुरा ली  घर  के चराग़ों से रौशनी
बेख़ौफ़    घूमने    के   जमाने   कहाँ   गये

अब किससे आशनाई निभायें यहाँ पे हम
दुश्मन  जो  मेरे  थे  वो  न  जाने कहाँ गये #yqbaba #yqdidi #yqdada #wafa #shayari
b68c010b7537cfb2b0276013e9aa33c0

Arun Prajapati

क्यों इल्ज़ाम मढ़ें साक़ी पर, ये क़सूर तो अपना था
उसने प्याला सही थमाया, हमसे साग़र छूट गया   #yqbaba #yqdidi #yqtales #twoliner #shayari
b68c010b7537cfb2b0276013e9aa33c0

Arun Prajapati

जाते-जाते ज़माने का वहम तोड़ गया,
मर गया सिकंदर और मुट्ठी खुली छोड़ गया।

फ़लसफ़ा ये कि जिस-जिस ने भी दुनिया जीती,
एक कफ़न ले गया बाक़ी यहीं पे छोड़ गया। #yqbaba #yqdidi #yqtales #life #lifequotes #lifelessons
b68c010b7537cfb2b0276013e9aa33c0

Arun Prajapati

भीड़  से बेहतर है कि  सुनसान  में रह लूँ
सूरज  सा अकेला मैं  आसमान  में रह लूँ

ग़र लीक से चलना परे  गुस्ताख़ियों  में  है
चल कर के समंदर पे  ग़ुस्ताख़  मैं  रह लूँ

सब एक-एक कर के मुसाफ़िर  चले  गये
रस्ता हूँ  फिर किसी के  इंतेजार में रह लूँ

अर्सों के  बाद  घर  में  लगाया है आईना
पहले जरा खुद का इस्तक़बाल मैं कर लूँ

लहरों से  खेलता  हूँ, हो  जाता  हूँ  दफ़न
हर बार सोचता हूँ  कि  औकात  में रह लूँ

है वक़्त ही कहाँ कि किसी से  जिरह करूँ
दो-चार रोटियों के बस  जुगाड़  में  रह लूँ #yqbaba #yqdidi #yqshayari #life
b68c010b7537cfb2b0276013e9aa33c0

Arun Prajapati

देख इरादे महापुरुष के, मौत बहुत शर्मिन्दा है
देह मर गयी होगी लेकिन "अटल" हमेशा ज़िंदा है। #atalbiharivajpeyee #rip #yqbaba
b68c010b7537cfb2b0276013e9aa33c0

Arun Prajapati

छोड़ गया अपनी  चिंगारी,
प्रतीची  में लालिमा भारी,
करने को कल की  तैयारी,

नभ से दूर गया,
सूरज डूब गया।

 #yqbaba #yqdidi #atalbiharivajpeyee #rip 
भावभीनी श्रद्धांजलि 😔
Atal ji 🙏

#yqbaba #yqdidi #atalbiharivajpeyee #RIP भावभीनी श्रद्धांजलि 😔 Atal ji 🙏

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile