Nojoto: Largest Storytelling Platform
poojaakku2366
  • 5Stories
  • 16Followers
  • 43Love
    1.1LacViews

Pooja Akku ,(Vasundhara Ghaziabad)

life experiences,poetry writer,,🥰✍️✍️👩‍💻

  • Popular
  • Latest
  • Video
b73642ca31fd6597e1db92b5306b75a3

Pooja Akku ,(Vasundhara Ghaziabad)

#(रिश्तें- नाते)#
-----------------

क्या खूब प्यार जताते हैं, लोग, 
अपनो को दुश्मन बनाकर, ग़ैरो से रिश्ता निभाते हैं,लोग!! 

बेइंतहा नफ़रते पालते हैं, 
अपनो को सरेआम उछालते हैं!! 

बनावटी दिखावे मे जीते हैं, 
असल मे अपनो का ही खून पीते हैं!! 

अपनो का काम गुलामी नज़र आती हैं, 
घर वालों के कामों से इनकी इज़्ज़त जाती हैं!! 

रिश्तें नाते सब हो गये झूठे, 
अपने ही अपनो को लूटे!! 

पैसा-पैसा जपते सुबह-शाम, 
बेच दिया अपना ईमान!! 

नफरत पाले बैठे अंदर, 
जैसे हो कोई भरा समुंदर!! 

कैसा हैं ये कलयुग आया, रहा नही अपनो का मान! 
हिस्से मे बाँट दिया सबको, बनते हैं वो आज महान!! 
रिश्ते- नाते की बात ना कर टूट गया हर रिश्ता तमाम!!

©Pooja Akku ,(Vasundhara Ghaziabad)
  #riste_nate

riste_nate

402 Views

b73642ca31fd6597e1db92b5306b75a3

Pooja Akku ,(Vasundhara Ghaziabad)

#(मेरी ज़िंदगी)#
-------------------

"मेरी ज़िंदगी बर्बाद हुई कुछ इस कदर, 
मंज़िल पास थी,पर रास्ते की नहीं थी खबर!! 

राही सारे मुझे भटकाने वाले थे, 
अजनबी लोग गलत दिशा दिखाने वाले थे!! 

ज़िंदगी मे चारों ओर काँटे ही काँटे बिछने लगे, 
मेरे अपनो को ही अब हम चुभने लगे!! 

जिसने खाई थी कसम सात- जन्म साथ निभाने की, 
कुछ लोगों की खातिर उसने ही साथ छोड़ दिया!! 

कहते हैं, हाथों की लकीरों मे किस्मत छिपी होती हैं, 
भगवान ने हमारी ज़िंदगी, हाथों मे लिखी होतीं है!!

मगर अफसोस--------
         तक़दीर का गला घोट दिया ज़माने ने, 
मेरे कुछ अपनो ने ही साथ दिया मुझे मिटाने मे!!

( एक कब्र पर लिखा था------
"किसी को क्या इलज़ाम दूँ, 
ज़िंदगी मे सताने वाले भी अपने थे, 
और यहाँ दफनाने वाले भी अपने हैं!!") 

                        धन्यबाद
                         -----------------

©Pooja Akku ,(Vasundhara Ghaziabad)
  #Meri zindagi#

Meri zindagi#

681 Views

b73642ca31fd6597e1db92b5306b75a3

Pooja Akku ,(Vasundhara Ghaziabad)

(पैसा बन बैठा भगवान) 
----------------------

पैसे की फ़ैली बीमारी, भाग रही दुनिया सारी! 
सारे नियम तोड़ रहे हैं, पैसे के पीछे दौड़ रहे हैं!! 

पैसा सबसे हुआ महान, कहे बूढ़ा और जबान,
 लोगों ने बेच दिया ईमान, 
पागल हुआ फिरे इंशान! 
पैसे की बोली बोल रहा हैं,
 इंशान को पैसे मे तौल रहा हैं!! 

प्यार पुराने छूट गए है, सारे नाते टूट गये हैं! 
रहा ना माता- पिता का मान! 
पैसा बन बैठा भगवान!!

पैसा काम ना आयेगा, सब कुछ यही रह जायेगा, खाली हाथ तू आया था, खाली हाथ तू जायेगा!! 

                                      धन्यवाद
                                        ---------

©Pooja Akku ,(Vasundhara Ghaziabad)
  (पैसा बन बैठा भगवान)

(पैसा बन बैठा भगवान) #Poetry

1,139 Views

b73642ca31fd6597e1db92b5306b75a3

Pooja Akku ,(Vasundhara Ghaziabad)

#एक महामारी ( कोरोना)#
_________________
अचानक हमारे देश में आई एक अजीब बीमारी थी, 
पूरे देश में फैली मौत की महामारी थी! 
लोग अचानक मर रहे थे, हवा-पानी,खाना
            और जीने के लिए तड़प रहे थे!!     
     
                               घर से बे-घर हुए अचानक, 
                              मंजर था ये बहुत भयानक! 
 
चारों तरफ देहशत का आतंक मचा था,
जर्रा-जर्रा धरती का मौत से रचा था!
इंशा क्या,कोई जीव अछुता ना इससे बचा था, 
जवान, बच्चे, बूढ़े सभी का फयूचर दाब पर लगा था!

तीन साल अब होने को हैं,,तब जाकर थोड़ा सकूंन मिला हैं! 
"कोरोना" नाम की इस भयंकर बीमारी से हमे निजात मिला हैं!!

आज फिर अचानक से ये खौफ़ छाने लगा हैं,
 ना जाने कब ये अभिशाप मिटेगा,, 
पता नही कब पृथ्वी पर फ़िर से जीव- जंतु खुशहाल मिलेगा!! 😟😟😟😟 
                                    धन्यबाद
                                     --------

©Pooja Akku #एक महामारी (कोरोना)#

एक महामारी (कोरोना)#

53,228 Views

b73642ca31fd6597e1db92b5306b75a3

Pooja Akku ,(Vasundhara Ghaziabad)

भीड़ तो जनाजे और शादी- बारातों मे नज़र आती हैं,, 
असल ज़िंदगी मे तो हर शक्स अकेला हैं! 

देखो उस अकेली पृथ्वी को......... 
जिसने सारी दुनिया का बोझ झेला हैं! 

देखो उस अकेले चंद्रमा को......... 
जिसका उजाला सारी रात फैला हैं! 

देखो उस चमकते अकेले सूरज को..... 
जिसकी किरणो से हुआ सवेरा हैं!! 

"मेरे हालातो और अकेलेपन पर तुम हँसना ना,,
क्योंकि इस दुनिया का दस्तूर हैं..... 
हर इंशान यहाँ आया अकेला हैं,और गया भी अकेला हैं!! 
                             धन्यबाद..

©Pooja Akku
  "अकेलापन"

"अकेलापन" #Life

56,700 Views


About Nojoto   |   Team Nojoto   |   Contact Us
Creator Monetization   |   Creator Academy   |  Get Famous & Awards   |   Leaderboard
Terms & Conditions  |  Privacy Policy   |  Purchase & Payment Policy   |  Guidelines   |  DMCA Policy   |  Directory   |  Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile