Nojoto: Largest Storytelling Platform
suchitasakunia5134
  • 20Stories
  • 20Followers
  • 167Love
    42Views

suchitasakunia

  • Popular
  • Latest
  • Video
b7d97e45b4f974c353f846f6d4397113

suchitasakunia

ये 40वें वर्षगांठ का अद्वितीय दिन, 
हमेशा यादगार रहेगा हमारे मन में ।
कर आभूषित अपने जीवन को प्यार से  आपने महका दिया चालीसवे  सुंदर काव्य को।।
   परिवार के मार्गदर्शक हैं आप धन्य  भाग्य हमारे,
दिल से जुड़ा है रिश्ता आपसे ईश्वर के   द्वारे।

इस स्वर्णिम बेला में छिपी हैं हम सबकी अनुराग
 अभिव्यक्ति ,
 स्वास्थ्य, धन, सुख, और समृद्धि  की होती रहे हमेशा  आपके वृद्धि ।।

©suchitasakunia
b7d97e45b4f974c353f846f6d4397113

suchitasakunia

गुरु गोविन्द दोऊ खड़े, काके लागूं पांय,
बलिहारी गुरू अपने गोविन्द दियो बताय।।


Team Genesis wishes you a very happy 
guru purnima

©suchitasakunia #Gurupurnima
b7d97e45b4f974c353f846f6d4397113

suchitasakunia

ये 50वें वर्षगांठ का अद्वितीय दिन, 
हमेशा यादगार रहेगा हमारे मन में। 
कर आभूषित अपने जीवन को प्यार से,  
आपने महका दिया  इस पचासवें  सुन्दर काव्य को।।
कृष्ण कृष्णा के साथ सजा वृंदावन धाम बाली की धरती पर, 
 आज पूरा  परिवार  झूम  उठा  कृष्ण अमर प्रेम और त्याग  की  रास लीला पर। 
इस स्वर्णिम बेला में छिपी हैं हमारी अनुराग
 अभिव्यक्ति ,
 स्वास्थ्य, धन, सुख, और समृद्धि  की होती रहे हमेशा  आपके वृद्धि ।।
#जय श्री कृष्णा #

©suchitasakunia #Colors
b7d97e45b4f974c353f846f6d4397113

suchitasakunia

ये 50वें वर्षगांठ का अद्वितीय दिन,
 हमेशा यादगार रहेगा हमारे मन में,
 कर आभूषित हमारे जीवन को मौजूदगी ने आपकी  महका दिया
  हमारे पचासवें  सुन्दर काव्य को।।
ओम प्रकाश और चंद्रकांता   # चंद्र ओम# दे रहे  आशीष, 
प्रेम और सद्भाव से भरा रहे हमेशा आपका मन,
 उजियारे से  चमकता रहे हमेशा आपका जीवन।।


 इस स्वर्णिम बेला में छिपी हैं हमारी अनुराग अभिव्यक्ति ,
 स्वास्थ्य, धन, सुख, और समृद्धि  की होती रहे 
हमेशा  आपके वृद्धि ।।
#चंद्र ओम #

©suchitasakunia kavita

kavita

b7d97e45b4f974c353f846f6d4397113

suchitasakunia

ये 50वें वर्षगांठ का अद्वितीय दिन, 
हमेशा यादगार रहेगा हमारे मन में,
कर आभूषित हमारे जीवन को मौजूदगी ने आपकी  महका दिया 
 हमारे पचासवें  सुन्दर काव्य को।।
ओम प्रकाश और चंद्रकांता   # चंद्र ओम# दे रहे  आशीष, 
प्रेम और सद्भाव से भरा रहे हमेशा आपका मन,
उजियारे से  चमकता रहे हमेशा आपका जीवन।।

©suchitasakunia
b7d97e45b4f974c353f846f6d4397113

suchitasakunia

रिश्ते 

हर रिश्ते खून के नहीं होते, 
कुछ बनते है अपनेपन से भी। 
जन्म से मिले रिश्ते प्रकृति की देन  होते है 
 सुख दुख में बने रिश्ते जज्बातों की देन होते हैं। 

जरूरी नहीं हर रिश्ते का नाम होता है  ,
कुछ रिश्ते बेनाम होकर भी दिल से होते हैं। 
ये तो बस बंधे होते है प्रेम और विश्वास की डोर से, 
ये दिल के रिश्ते है बस दिल से ही जुड़े होते है। 


हर रिश्ते के पास  अपनी एक अलग कहानी होती हैं 
 कहीं दुख-सुख  तो बचपन और जवानी  होती हैं। ।
 कुछ रिश्ते हमारे करीब होते है तो कुछ से हम दूर होते है, 
कुछ जिंदगी में गुड़ सी मिठास घोल देते तो कुछ कड़वी यादें बनके रह जाते है।।


रिश्ता चाहे खून का हो या  दिल  का हो,
होते बहुत अहम जिंदगी जीने के लिए 
रिश्तों के निगेहबान  होते है ये रिश्ते  ,
रिश्तों पे होते  है पहरे रिश्ते।।

रिश्तों की इस पहेली में उलझी कह रही 'शुचिता '

" एक अर्से से  है तन्हा  दिल मेरा 
  अब  बैठना चाहता रिश्तों के छांव तले,
इस फरेबी और ग़मजदा दुनिया में ,
 बस  बाँधना  चाहता भावों के रिश्तों में"
  
Suchita
#poetry by suchita#
#Suchita की उड़ान #

(निगेहबान= पहरेदार )

©suchitasakunia #poetrybysuchita#

poetrybysuchita#

b7d97e45b4f974c353f846f6d4397113

suchitasakunia

यादों के झरोखे से   मेरी सबसे पहेली कविता 

एक लड़की के लिया मायका क्या अहमियत रखता है वोहि बताने के कोशिश . ऐसे तो ससुराल में हर सुख मिलता है पर फिर भी क्यू याद आता है मायका 

“मायका “ 

वो रोज़ सुबह जब सूरज कि किरने अजनबी सी लगने  लगी,
तब  बहुत याद आता है “ मायका”।
वो जब थोड़ी देर और सोने का मन  क़िया ,
तब  बहुत याद आता है “ मायका”।
वो जब सबके लिये नास्ता बनाते बनाते अपनी,
 पसन्दीदा खाना का ख़याल आया 
तब   बहुत याद आता है “ मायका”।। 

वो जब कुछ दोस्तों को हंसते हुए देखा ,
तब   बहुत याद आता है “ मायका”।
वो जब दर्द भरीं रातों में माँ का हाथ सर  पे ना  पाया ,
तब   बहुत याद आता है “ मायका”।
वो जब किसी के मुँह से सुना पापा की परी हूँ में 
तब  बहुत याद आता है “ मायका”।
वो जब फ़ोन पे भाई से झगड़ के भी दिल को सुकून  ना मिला   
तब   बहुत याद आता है “ मायका”।
वो जब चाँद कि रोशनी भी मन को शीतलता ना दे,
तब   बहुत याद आता है “ मायका”।। 

वो आग़न में बैठना , वो भाभी के हाथ का बना खाना , वो बहन की चीजों पे हक़ ज़माना, वो माँ के  साथ घंटो ग़प्पे मारना, वो दोस्तों के साथ घुमना... वो पानी पूरी ... वो बर्फ का गोला .... आख़िर तुम ही बोलो कब याद नहीं आता मायका।।
Suchita @उड़ान 
#poetry by suchita #
@ su_writes13

©suchitasakunia #poetry by suchita #

poetry by suchita #

b7d97e45b4f974c353f846f6d4397113

suchitasakunia

राधे राधे  चूड़ी खन खन खनके, पायल छमछम बाजे, बिंदी की चमक अपार।
मिलकर पूजने गौरीशंकर को है आया यह गणगौर का त्योहार ,
गुजिया ,घेवर ,मेवे, मिठाईयों की आ गई अब तो बाहर। 
कर सोलह शृंगार बहू रानी साक्षी करेगी साखियों संग पूजा गोरी शंकर की रचा के मेहंदी से हाथ।
चाँद कि चाँदनी शरद की बहार, सज के साक्षी कर रही आपके आशीर्वाद का इन्तेज़ार।

©suchitasakunia invite 

#Krishna
b7d97e45b4f974c353f846f6d4397113

suchitasakunia

Holi invition 
बरसाने में होली है गोकुल में अनुराग 
मंद चंचल चितवन लेके आया फाग। 
फाग का हुड़दंग मच रहा और उड़ रहा अबीर हर ओर 
सोच क्या रहे आज  आ जोउ तुम भी आंगन हमारे अपने प्यारे कान्हा संग। 
क्योंकि हमारे कान्हा ने ठान लिए खेलेंगे होली आपके प्यारे से ठाकुर जी संग। ।

गोकुल वाटिका 
blk 1 flat 5g
 प्रतीक्षा मे 
 कान्हा की सखियाँ(Suman, Anita ,Puja,Babita,suchita)

©suchitasakunia
b7d97e45b4f974c353f846f6d4397113

suchitasakunia

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile