Nojoto: Largest Storytelling Platform
peeyushdubey1976
  • 11Stories
  • 45Followers
  • 76Love
    0Views

Peeyush Dubey

कुछ नहीं हूं बस... सबकी खैरियत चाहता हूं।

  • Popular
  • Latest
  • Video
b7e02dc167ebc70a67549cef9773dba3

Peeyush Dubey

दोस्तों, अगर आज कोई दूध पिलाये तो बिल्कुल मत पीना। हो सकता है उसे नाग न मिला हो और वो आपको दूध पिलाकर नागपंचमी मना रहा हो। 

सभी को नागपंचमी की शुभकामनाएं। 

पीयूष दुबे #InspireThroughWriting
b7e02dc167ebc70a67549cef9773dba3

Peeyush Dubey

खामोश थे जो ननकाना साहिब के मसले पे  
वो जेएनयू पर फौरन ही बिलबिलाने लगे हैं 
दर्द दोनों को बराबर ही हुआ है साहिब 
क्या आपकी नजर में अलग पैमाने लगे हैं 
फायदे और नुकसान तलाशते हो हिंसा में भी 
आपके यह दोहरे चरित्र भी नजर आने लगे हैं lalitya pallove

lalitya pallove

b7e02dc167ebc70a67549cef9773dba3

Peeyush Dubey

बवाल-ए-हिंदुस्तान में आपका स्वागत है 
हिंसा से कराहते आसमान में आपका स्वागत है 
गैर देशों के लोगों के लिए लड़ने मरने वालों 
बस्तियों से बन रहे श्मशान में आपका स्वागत है

b7e02dc167ebc70a67549cef9773dba3

Peeyush Dubey

बवाल-ए-हिंदुस्तान में आपका स्वागत है 
हिंसा से कराहते आसमान में आपका स्वागत है 
गैर देशों के लोगों के लिए लड़ने मरने वालों 
बस्तियों से बन रहे श्मशान में आपका स्वागत है

b7e02dc167ebc70a67549cef9773dba3

Peeyush Dubey

तेरी बेवफाई ने मेरे दिल को शॉक कर दिया 
मेरे लिप को तेरी बेहयाई ने लॉक कर दिया 
सारी दुनिया में खुलेआम अब तुम घूमती रहना 
मोबाइल पर नहीं दिल से ब्लॉक कर दिया

b7e02dc167ebc70a67549cef9773dba3

Peeyush Dubey

जिसे बेपनाह मुहब्बत करो उसे पाने का अरमान रखो 
मुहब्बत को पाक और मुकम्मल अपना ईमान रखो 
रिश्ते को बचाने के लिए हरसंभव कोशिश करो पीयूष 
लेकिन यह याद रहे अपना स्वाभिमान बचा के रखो

b7e02dc167ebc70a67549cef9773dba3

Peeyush Dubey

अंदाज-ए-मुहब्बत भी अब क्या बयां करूँ पीयूष
वो तेरा दिल में उतर जाना कहूँ या दिल से उतर जाना 
वो तेरा शर्माना कहूँ या बेवफाई करके भी न शर्म आना 
कत्ल ही करना था जहर ही दे दिया होता हमको 
अब तेरे साथ न चल पाना कहूँ या तेरे बिन न संभल पाना 
अंदाज-ए-मुहब्बत भी अब क्या बयां करूँ पीयूष

b7e02dc167ebc70a67549cef9773dba3

Peeyush Dubey

अंदाज-ए-मुहब्बत भी अब क्या बयां करूँ पीयूष
वो तेरा दिल में उतर जाना कहूँ या दिल से उतर जाना 
वो तेरा शर्माना कहूँ या बेवफाई करके भी न शर्म आना 
कत्ल ही करना था जहर ही दे दिया होता हमको 
अब तेरे साथ न चल पाना कहूँ या तेरे बिन न संभल पाना 
अंदाज-ए-मुहब्बत भी अब क्या बयां करूँ पीयूष

b7e02dc167ebc70a67549cef9773dba3

Peeyush Dubey

जिंदगी से शुरू हुई बात प्यार पर आ गई
मुहब्बत की शुरुआत तकरार पर आ गई 
तकरार तुमको अब मेरी भाने लगेगी 
तेरी अहमियत भी तुझे समझाने लगेगी 
कभी गुस्सा तो कभी हम पर प्यार आएगा 
आकर मेरे जज्बात जब कोई तुम्हे बताएगा 
लेकिन तुम गम न करना मेरे दूर जाने का 
कोई बहाना ढूंढ लेना खुद को बहलाने का 
मैं खुश हो जाऊंगा महज यह बात सोचकर 
जो बात न समझा न सका तेरे साथ रहकर 
मेरे दूर जाने पर खुद तेरी समझ में आ गई
जिंदगी से शुरू हुई बात प्यार पर आ गई

b7e02dc167ebc70a67549cef9773dba3

Peeyush Dubey

तू गिनती रही मुझमें कमियां गणित की तरह 
और मैं तेरी मुहब्बत में इतिहास हो गया 
तू सजती और संवरती रही अंग्रेजी की तरह 
और मैं हिंदी की तरह लोगों में उपहास हो गया
तू विज्ञान की तरह करती रही प्रयोग मुझ पर 
और मैं तेरे इश्क़ में सामान्य ज्ञान हो गया 
सब कुछ गंवाकर हम कुछ न बन सके पीयूष 
और तू सिर्फ मेरी कहानी सुनाकर महान हो गया

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile