Nojoto: Largest Storytelling Platform
divyasharma1537
  • 23Stories
  • 5.1KFollowers
  • 7.6KLove
    8.6KViews

sharma ji

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
b7f223de528f153d17f9bcfbdfd48d74

sharma ji

लम्हों ने खता की
परंतु सदियों ने सजा पाई

©Divya sharma #Texture
b7f223de528f153d17f9bcfbdfd48d74

sharma ji

था एक वक़्त जब हम उसे पाना चाहते थे,
उसे इस तमाम भीड़ में भी दिन रात  देखने की हसरतें हुआ करती थीं,
लेकिन
अब उसे पाने की वो चाह नहीं,
अब उसे देखने की वो हसरत नहीं, 
रुलाया तो उसने मुझे था, लेकिन भुलाया मैने उसे था। #peace
b7f223de528f153d17f9bcfbdfd48d74

sharma ji

सच्ची मोहब्बत में धोखा खाकर मरना तो आसान काम है,
 मुश्किल है तो उसी दर्द को सीने में रखकर जीना ,
वो भी 440 volt की smile के साथ.... #follow4follow #shaayri #mywords #like4like
b7f223de528f153d17f9bcfbdfd48d74

sharma ji

सुना था मैने भी कि ये अकेलापन इंसान को अंदर ही अंदर दीमक की तरह खा जाता हैं
लेकिन जब में इस से मिली तो इसकी सुनी सुनाई परिभाषा ही बदल गई,
ये तो मेरे उन नाम के अपनों से भी अपनी निकला
 इस ने मुझे मेरे बारे में ही कुछ ऐसी बातो का अहसास करवाया जिन से में खुद अनजान थी 
इसी अकेलेपन ने मुझे खुद से मिलवाया है,
मुझे इस बात का अहसास करवाया है कि 
मुझ से बेहतर मुझे कोई नहीं जानता,
मुझ से बेहतर मेरा कोई दोस्त नहीं बन सकता , 
बस नजरिए का फर्क है... किसी को यही अकेलापन बिखेर कर चला जाता हैं
और कभी किसी बिखरे हुए इंसान को निखार जाता हैं। #loveyoirselffirst
b7f223de528f153d17f9bcfbdfd48d74

sharma ji

दुखता है दिल लेकिन किसी को बता नहीं सकते,
तड़पते तो आज भी हैं लेकिन किसी के सामने जता नहीं सकते..... #hearts
b7f223de528f153d17f9bcfbdfd48d74

sharma ji

मैने जिन लोगो के लिए अपने दिमाग में भी दिल रखा,
उन्हीं लोगों ने मेरे लिए खुद के दिल में दिमाग़ रखा,
खैर वक्त रहते ही सही लेकिन इस बात का अहसास तो हुआ #mentalHealth
b7f223de528f153d17f9bcfbdfd48d74

sharma ji

ये जो बेहद परवाह करने वाले लोग होते हैं,
ये बेहद परवाह करते-करते कब थक कर और बेपरवाह होकर 
आगे बढ़ जाते हैं इस बात का एहसास तो उनको भी बहुत आगे बढ़ कर होता हैं। #Love #shayri❤ #viral🙏🙏🙏

#Love shayri❤ viral🙏🙏🙏

b7f223de528f153d17f9bcfbdfd48d74

sharma ji

 यकीन कर मेरा.......

यकीन कर मेरा....... #nojotophoto

b7f223de528f153d17f9bcfbdfd48d74

sharma ji

अगर मौका ही देना है तो खुद को देना सीखो,
उनको नहीं जिनको धोखे के सिवाय कुछ ना आता हो। .............

.............

b7f223de528f153d17f9bcfbdfd48d74

sharma ji

जब हम खुदा से उस गुनहगार की बरबादी की दुआ मांग रहे थे
तो हमसे वो खुदा भी हंसकर सवाल कर बैठा
और बोला में उससे छीनू भी तो क्या जिसके पास बचा ही ना  हो कुछ छिनने को। जब हम खुदा से उस गुनहगार की बरबादी की दुआ मांग रहे थे
तो हमसे वो खुदा भी हंसकर सवाल कर बैठा
और बोला में उससे छिनू भी तो क्या जिसके पास बचा ही ना  हो कुछ छिनने को

जब हम खुदा से उस गुनहगार की बरबादी की दुआ मांग रहे थे तो हमसे वो खुदा भी हंसकर सवाल कर बैठा और बोला में उससे छिनू भी तो क्या जिसके पास बचा ही ना हो कुछ छिनने को

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile