Nojoto: Largest Storytelling Platform
saurabhchaube7088
  • 134Stories
  • 7Followers
  • 23Love
    223Views

Saurabh Chaube

  • Popular
  • Latest
  • Video
b851e207259c7e24981289a7cb6e075b

Saurabh Chaube



मेरे अरमान थे तुम ख्वाहिश नही
तेरी हर बात मेने मानी
चाहे फरमाइश ही सही
तेरी यादें तुझे वापस कर रहा हूं
अब और रोने की गुंजाइश नहीं  ।।

©Saurabh Chaube 
  #brokenbond
b851e207259c7e24981289a7cb6e075b

Saurabh Chaube

मुठ्ठी में रेत कि तरह  समय बीत गया ये पल 
मानो कल ही कि बात है, 
जब स्कूल से आते ही दोस्तो के साथ होते थे खेल।। 

शौक तो महंगे थी किताबे थी सस्ती।
बारिश के पानी में उतारते थे अपनी कश्ती।।

बातो बातो में एक दूसरे को कह देते थे ना जाने क्या क्या। 
जब अलग अलग नही साथ बैठ कर टिफीन खाते थे ये उस समय की हैं व्याख्या ।। 

साथ खेलने की खुशी थी एकता का मौसम था ।
रिश्तों में मासूमियत थी , छल कपट कम था ।।

टीचर के सवाल के जवाब में उठाते थे सबसे पहले हाथ।
दोस्ती में, खेल में,शैतानी में देते थे एक दूसरे का साथ ।। 

टीचर की फटकार सुनकर भी मुस्कुराते थे। 
होमवर्क कर कॉपी घर में ही भूल जाते थे।।

रोज रोज ढूंढ लेते थे नया बहाना
दोस्तो को छेड़ना और खूब सताना।।

कुछ चीजे दोबारा नही होंगी जैसे
बोरिंग लेक्चर में समय काटना
बर्थडे पर अमीरों को तरह चॉकलेट बाटना।। 

लेक्चर के बीच में ही टिफीन खाना।
कुछ गडबड हो जाए तो बाजू वाले का नाम फसाना।। 

दोस्तो से पेन उधार में लेना
उसे वो पेन फिर कभी वापस ना देना।। 

छुट्टी की बेल बजते ही टपरी चले जाते थे। 
वो भी क्या दिन थे 2 रूपये में समोसे aa जाते थे ।। 
पढ़ने में चाहे जैसे भी हो IIT ki ट्यूशन जाते थे। 
3_4 दोस्त मिलकर 100 का पेट्रोल डलाते थे।। 

ये सारे लम्हों को  याद कर दिल नम सा हो जाता है।
यादों की इस लहर मैं मानो समय थम सा जाता है।।

©Saurabh Chaube #Dosti #dosti❤ #फ्रेंडशीप #FriendshipDay
b851e207259c7e24981289a7cb6e075b

Saurabh Chaube

Matches are won by those small moments what's not shown in the highlights.

b851e207259c7e24981289a7cb6e075b

Saurabh Chaube

Great leaders always have three R's 
Respect for an individual 
Respect for an organization 
Respect for the team.

b851e207259c7e24981289a7cb6e075b

Saurabh Chaube

Institutional belief doesn't  work all the times  but individual belief does the job everytime

b851e207259c7e24981289a7cb6e075b

Saurabh Chaube

कभी लगता था इतने भीड़ में भी तन्हा हो गया हू ।
जाने अनजाने हि सही सबसे दूर हो गया हू।।
ईस हार जीत के लडाई में कोई ना था मेरे साथ ।
शायद किसी के साथ आते हि बदल जाए हालात।।
डरता था मै, कि जिंदगी तन्हा न गुजार लु ।
कोई अपना मिल जाये तो ये जीवन सवार लु ।।
अंधेरे के बाद सुन्हरी किरण अब आयेगी ।
किसे पता था उसके आते हि जिन्दगी बदल जायेगी  
चला था मै अकेले इस डगर पर ।
आसान न होगा रहना ईस सफर पर ।।  
थक कर रुकना चाहता था, आराम फरमाना था ।
पर तभी अपने साथी का ख्याल आता था ।। 
मुझसे ज्यादा उसे था मुझपर विश्वास ।
थक कर बैठ जाता, तो टुट जाती उसकी आस ।।
अब तो ये जीवन है अपनो के नाम ।
जो इनके लिए कुछ न किया तो मै बैयिमान ।।
अपनी मेहनत से मै अपनो का जीवन सवार लु 
डरता था मै जिन्दगी कहीं अकेले न गुजार लु ।।

b851e207259c7e24981289a7cb6e075b

Saurabh Chaube

मानो कल हि कि बात है ।
मौसम में ताजगी,  जीवन में सादगी 
गोलगप्पे में खटास, रिश्तो में मिठास ।
सफर में रेल, खिलौने के खेल ।
मानो कल हि कि बात है  ।। 
बारिश में मस्ती, शौक महंगे पर जरूरते सस्ती 
दातून का मंजन, दूरदर्शन का मनोरंजन
मानो कल हि कि बात है ।।
बडे़ भाई कि पुस्तक छोटे को मिलना ।
वहीं किताब का तीन चार साल चलना 
नलके के नीचे से पीना पानी 
बच्चो का मचाना धूम और शैतानी 
मानो कल हि कि बात है ।।
गर्मी के मौसम में बर्फ कि चुस्की 
क्रिकेट खेलने से रोके,मजाल हो किसकी ।।
 बैटिंग पहले उसकी, बैट हो जिसकी ।।
मानो कल हि कि बात है ।।
पिता की डाँट, माँ का प्यार 
घर देर आने पर उनका फटकार
ठंड में दादी का स्वेटर बुन्ना 
दसवी के बाद साईंस व कामर्स में चुन्ना 
मानो कल हि कि बात है ।।
अपनो के साथ समय काटना
दूसरो का दर्द बाँटना 
हर चीज में लगाना जुगाड़
दोस्तो से लेना उधार
ईस दौड़ भाग में ,रुक जाए सारे काम काज ।
ये पुराने याँदो कि लहर फिर चल पडे़ आज।।

b851e207259c7e24981289a7cb6e075b

Saurabh Chaube

हर समस्या का हल है । 
तेरे हाथ में तेरा कल है ।।
समय रहते जो संभल जाए ।
जीवन उसका संवर जाए ।। 

मुसीबतो से जो लड जाये ।
जीवन में कुछ नया कर जाये ।।
रब तेरे कर्मो से लिखता तेरा कल है ।
हर समस्या का हल है ।।

हर समस्या का हल है । 
जब तक किसान के हाथ में हल है ।।
जब तक मजदूर के बाजू में बल  है ।
जब तक प्रेम निश्छल है ।
जब तक तेरा भाग्य प्रबल है।।

हर समस्या का हल है ।  
जब तक हिमालय खडा़ अटल है ।। 
जब तक नदी में कलकल है। 
जब  तक  सूरज कि किरणे उज्जवल है।
जब तक चाँद कि रोशनी शीतल है ।।
हर समस्या का हल है ।।

b851e207259c7e24981289a7cb6e075b

Saurabh Chaube

was the support of my family and friends  Good morning. Begin your day with #freshthoughts. #keptmegoing #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Baba

Good morning. Begin your day with #FreshThoughts. #keptmegoing #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Baba

b851e207259c7e24981289a7cb6e075b

Saurabh Chaube

अपनी बात रख्ता हु केवल अपने पास, 
क्युकी मेरे लिये इसके मायने है कुछ खास
क्यु करु बयान मे अपने अल्फाज, 
डर लगता है, बिगड़ न जाये कही कोई हालात 
इसलिये दबा कर रख्ता हु अपने जज्बात 
सिर्फ वाणी में नहीं बल्कि मन में हो ताज़गी ,
जीवन का नाम दिखावा नहीं, जीवन तो है सादगी
शांत सा हो गया में, अपने विचारो को समेट,
समय युही फिसल रहा, जैसे मुट्ठी से रेत
जब जब मैंने करें अपने शब्द बयां, 
अच्छे खासे रिश्तो को मैंने दिया गवाँ
कुछ लोगो को दूर होता देख आई मुझमे समझ,
अपने विचार कह देने से रिश्तों के धागे जायेंगे उलझ
जब भी बोलै मीठा बोलै चाहे वो था झुट,
 सच कहने से मैं डरता था की अपने न जाये रूठ.
एक समय ऐसा आया कि एहसास हुआ अपनेआप, 
आत्म ग्लानि से जी रहा था में होने लगा पश्च्याताप
तब जाकर ये तय किया।  
न करो बातचीत न करो मेल मिलाप
पर चंद रिश्तो की खातिर ,दुबारा नही करूँगा ये पाप.
तारीफों के पुल बाँध कर, करते था बाधा पार, 
सच की राह थाम ली, अटका में बारम्बार
झूठी बात कहने से तुम, होंगे भविष्य में उद्दस,
 कटु सत्य की वाणी बोलो, तो होगा यह उपहास.
अपनी बात रखता हुं केवल अपने पास, क्युकी मेरे लिए इसके मायने है कुछ खास.

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile