Nojoto: Largest Storytelling Platform
ravikumar8228
  • 24Stories
  • 12Followers
  • 281Love
    1.9KViews

Ravi Kumar

  • Popular
  • Latest
  • Video
b88f65181ce7de22b1cafb7eecc6f2fa

Ravi Kumar

दर्द की तालाब में डूबते हुए हम,
किसी आशा के दरिया में जल जाएं।
हर सुबह अँधेरे से मुँह मोड़ते हैं,
कभी-कभी खुशियों के लिए हम रो जाएं।

©Ravi Kumar
  #Sitaare
b88f65181ce7de22b1cafb7eecc6f2fa

Ravi Kumar

जब जिंदगी में बुरा वक्त आया था
जब अपनो ने ठुकराया था
अंधेरों में जी रहे थे हम
उजालों से डर रहे थे हम
न कुछ पाने की इच्छा न खोने का डर है
न कोई आश न कोई उम्मीद की किरण है
बस सोच लिया है कुछ कर गुजरना है 
आए मुस्किले कितनी भी नही अब डरना है

©Ravi Kumar
  #adventure
b88f65181ce7de22b1cafb7eecc6f2fa

Ravi Kumar

कास रुक जाए यही लम्हा यही
मुझे अपने सनम का दीदार करने दे
मत रोको मुझे ऐ सनम
बेपन्हा प्यार करने दे
कल मिलो न मिलो हमे दुबारा कभी
ऐसे टूट कर तेरी बाहों में बिखरने दे

©Ravi Kumar
  #JodhaAkbar
b88f65181ce7de22b1cafb7eecc6f2fa

Ravi Kumar

चलता जा अपनी राह पर 
तलाश कर अपनी मंजिल की 
रोकेंगे कई लोग तुम्हे राह में
न परवाह कर किसी की

©Ravi Kumar
  #runaway
b88f65181ce7de22b1cafb7eecc6f2fa

Ravi Kumar

तेरा साथ नही है किस्मत में फिर 
भी जीए जा रहे है
जिंदगी में दुखो का जहर 
हस कर पीए जा रहे है

©Ravi Kumar
  #HumptyKavya
b88f65181ce7de22b1cafb7eecc6f2fa

Ravi Kumar

चलोगे जब तुम अपनी मंजिल की ओर 
तो कई लोग तुम्हे रोकेंगे
क्यों परवाह कर रहे हो तुम किसी की
लोगो का क्या कुछ न कुछ तो कहेंगे

©Ravi Kumar
  #snow
b88f65181ce7de22b1cafb7eecc6f2fa

Ravi Kumar

तुम क्यों चल रहे हो सच्चाई की राह पर 
जब दुनिया ही फरेबी है
बुरा वक्त तो आयेगा ही तेरी जिंदगी में
जब लिखी बुरी किस्मत तेरी है
कभी कभी तो लगता है छोड़ दूं सब कुछ
पर जीना पड़ेगा यूंही जैसी कहानी मेरी है

©Ravi Kumar
  #saath
b88f65181ce7de22b1cafb7eecc6f2fa

Ravi Kumar

कितनी सुंदर है ये वादियां
क्या खूबसूरत ये शाम है
सुन रहे हो मेरी धड़कनों को
इन धडकनों में सिर्फ तेरा नाम हैं

©Ravi Kumar
  #loveshayari
b88f65181ce7de22b1cafb7eecc6f2fa

Ravi Kumar

 हम उन के लिए जी रहे थे
वो किसी और पर मरे जा रहे थे 

हमें मालूम था नही है हमारी इश्क की कोई मंजिल
फिर भी हम एक तरफा प्यार किए जा रहे थे

©Ravi Kumar
  #roshni
b88f65181ce7de22b1cafb7eecc6f2fa

Ravi Kumar

तू परवाह न कर किसी की तुझे खुद पर विश्वास रखना है
अभी मत थक तू कई मुस्किलो से गुजरना है
विश्वास रख अगर जिंदगी मैं कुछ करना है
कैसे भी हालत हो तेरे सामने 
तुझे इन हालातो से मुस्कुरा कर गुजरना है

©Ravi Kumar
  #motavitonal
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile