Nojoto: Largest Storytelling Platform
nishamalik5465
  • 7Stories
  • 14Followers
  • 72Love
    279Views

Nisha Malik

Better days are on the way. It's time to rest, relax and rejuvenate yourself. 😊

  • Popular
  • Latest
  • Video
b951e091a72e5b1f64176a6c8197e196

Nisha Malik

White अजीब पहेली है ज़िन्दगी,
मगर मेरी सहेली है ज़िन्दगी।

कुछ हसरतों को पाने की ख्वाहिश,
होती है बस मन की समझाइश।
अपने ही सवालो की है उलझन,
जिसे मिले न कोई सुलझन।

अजीब पहली है ज़िन्दगी,
मगर मेरी सहेली है ज़िन्दगी।

एक दूसरे से जीतने की होड़, 
हर राह में हैं अनगिनत मोड़, 
चारों ओर मायाजाल बनाया,
जिसे कोई समझ ना पाया। 

अजीब पहली है ज़िन्दगी,
मगर मेरी सहेली है ज़िन्दगी।

इस सफ़र में हम सब हैं मुसाफिर,
चलते रहना ज़िन्दगी की ख़ातिर,
स्वयं पर करके अपार विश्वास,
अपनी मंज़िल पाने का करो प्रयास।

अजीब पहली है ज़िन्दगी,
मगर मेरी सहेली है ज़िन्दगी।


                          "निशा"

©Nisha Malik #Zindagi
b951e091a72e5b1f64176a6c8197e196

Nisha Malik

#dilkarishta
b951e091a72e5b1f64176a6c8197e196

Nisha Malik

#udaasmankitalaash
b951e091a72e5b1f64176a6c8197e196

Nisha Malik

White उदास मन की तलाश

जाने क्यों आज मन इतना उदास है,
जाने क्यों किसी से मिलने की आस है।
उमंगें मन में हैं हिलौरें मार रहीं,
एक प्यारे से दोस्त को हैं तलाश रहीं।।

            जाने क्यों आज मन इतना उदास है....

तमन्ना है मेरी भी खुलकर मुस्कुराने की,
लेकिन मेरा मन ही मेरे साथ नहीं।
जो बांट सके मेरे हर इक ग़म को,
एक ऐसे दोस्त की मुझे तलाश है।।

            जाने क्यों आज मन इतना उदास है....


                          "निशा"

©Nisha Malik #उदास_मन
b951e091a72e5b1f64176a6c8197e196

Nisha Malik

White "तुमसे ये दिल का रिश्ता जो जुड़ा है,
मेरी ज़िदगी का बदला हर समा है,
याद आती है तेरी पल-पल,
मेरे दिल को सिर्फ तेरी ही परवाह है।

कैसे तुझे ये बताऊँ मैं,
तेरे बिना जीना अब इक सजा है,
तेरी ही यादों के साएं में,
मेरे दिल को चैन मिला है,
मेरी हर धड़कन में अब तो,
सिर्फ तेरा ही तेरा फलसफा है।

तेरी हर खुशी और गम़ से,
मेरा भी गहरा रिश्ता है,
साथ हर कदम पे देने का,
मेरा तुझसे वादा है,
रखुँगी हरदम ध्यान तेरा,
तुझसे ही तो मेरा नाता है।।"

               'निशा'

©Nisha Malik #lovepoetry ❤️

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile