Nojoto: Largest Storytelling Platform
deepaksinghautho6147
  • 266Stories
  • 37Followers
  • 3.6KLove
    17.1KViews

कबीर

कबीर

  • Popular
  • Latest
  • Video
b97f8290e50ba3704637ea0c35132e9c

कबीर

कुछ प्रेमी-प्रेमिकाओं ने प्रेम तो किया,
लेकीन वो प्रेम के लिए लड़ ना सके।।
अतः- अंत में चुना विच्छेद,,
धर्म,जाती,समाज,और परिवार के मान पर।।

©कबीर
  #Remember
b97f8290e50ba3704637ea0c35132e9c

कबीर

कतरा कतरा अंदर से मैं मारा,
मुझ मैं,जो जिंदा था वो कब का मार चुका,
दर्द कही दिख ना जाए आंखो मैं,
अपनी कहानी सुनाई और खूब हंसा।।

©कबीर
  #addiction
b97f8290e50ba3704637ea0c35132e9c

कबीर

पता है......................…... तुम्हें ,
 जब तुम्हारी याद आती है तो क्या होता है,
मैं भयभीत हो जाता हूं,
धड़कन धीमी पड़ जाती है,और सांसें थम सी जाती हैं।
जिस्म  बोझ सा,निर्जीव,बेजान हो जाता है,
ऐसे में, मैं कही छुप जाना चाहत हूं।।

©कबीर
  #outofsight
b97f8290e50ba3704637ea0c35132e9c

कबीर

माना तुम्हें भूलने मैं वक्त लगेगा,
एक ज़िंदगी मैं दिन होते ही कितने है।।

©कबीर
b97f8290e50ba3704637ea0c35132e9c

कबीर

सच कहा हैं किसी ने
प्रेम किस्मत और भाग्य से मिलता है,
हां मैंने भी हर"दर"में "उसे" मांगा था,,

©कबीर
b97f8290e50ba3704637ea0c35132e9c

कबीर

तुमने ने धारणा बना ली है हम बुरे है,
फिर मेरी अच्छाई नजर कैसे आ सकती है,
बस सब अपने अपने नजरिए पर निर्भर करता है,
मेरा सरल होना,लोगों लिए सबसे कठिन विषय है।

©कबीर
  #kohra
b97f8290e50ba3704637ea0c35132e9c

कबीर

एक दिन सच सामने आ ही जाता हैं
दोस्ती का, मोहब्बत का
और जिन्दगी का,
बस रिश्ते वही बदल जाते हैं।।

©कबीर
  #teatime
b97f8290e50ba3704637ea0c35132e9c

कबीर

मैं जानता हूं,
एक दिन मेरा "सब्र" 
मुझे तकलीफ में ले आएगा।।

©कबीर
  #sadak
b97f8290e50ba3704637ea0c35132e9c

कबीर

जिसे अपना कहा आप ने,
वो कब किस मोड़ पर धोखा दे जाए, 
बदल जाए,पता नही।

©कबीर
  #lightning
b97f8290e50ba3704637ea0c35132e9c

कबीर

इस मुफलिसी में अब कौन हमारा है,
मोहब्बत भी अब पूजीवादी हों चली है।।

©कबीर
  #fog
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile