Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser3119557938
  • 139Stories
  • 134Followers
  • 1.3KLove
    4.2KViews

सैनीबाबू

A common people of uncommon Country.

  • Popular
  • Latest
  • Video
b9e5c357cda9d8f9341738664fd1f6b0

सैनीबाबू

White 
आक्षेप

तुम फूल बनी पर ना महकी,
भँवरा बन मैं जलता रहता।
उड़ता फिरता पगला मन सा
विरहा मनमें ढ़लता रहता।

तुमने कबहुँ अपना समझा,
सँग में रह क्या हम भी मरते?
हमने तुमको सपना समझा,
जलता हिय लेकर क्या करते?

पगला मन था पगली बतियाँ,
गुजरी कितनी दुखती रतियाँ।
विरहा मन की झरती पतियाँ,
बहती रहती दुख की नदियां।

खुद से खुद को कहते रहते ,
जल से नयना बहते रहते।
हम क्यों इतना सहते रहते,
कुछ तो तुम भी हमको कहते।

#सैनिबाबू

©सैनीबाबू #Sad_shayri
b9e5c357cda9d8f9341738664fd1f6b0

सैनीबाबू

White 
गीतिका छंद
2122 2122 2122 212
हार तेरी हो भले ही खैल आना  चाहिये।
वक़्त को भी तो कभी यूं आजमाना चाहिये।
भूल बातें जीत की तू हार को भी प्यार दे, 
रोक ले जो वो तुझे तो मान जाना चाहिए।
दुश्मनों का है भरोसा दोस्त को तू जान ले,
पीठ में जो मार दे तो जान जाना चाहिये।
साथ तो देते सभी आसान राहों में मगर,
कंटको में भी उसे तो साथ आना चाहिये।
छोड़ दे जो हाथ तेरा तोड़ कर दिल बीच मे,
साथ ऐसा हो अगर पहचान पाना चाहिये।
यार सैनी साथ में है कौन इस संसार में,
खोल दरवाजे दिलों के, मुस्कुराना चाहिये। 
सैनीबाबू

©सैनीबाबू
  #lonely_quotes
b9e5c357cda9d8f9341738664fd1f6b0

सैनीबाबू

अब विपक्ष के टांग अड़ाने का मौसम आया।
ये भाई भाई को लड़ाने का मौसम आया। 
न्यायपालिका,समाज,छोटे बच्चे आ गए जद में-
अब अपने समाज को सड़ाने का मौसम आया।

©सैनीबाबू
b9e5c357cda9d8f9341738664fd1f6b0

सैनीबाबू

Men walking on dark street 1222 1222 1222 122 
पुराने आशियानों में ठिकाना ढूंढता हूं।
विराने में कभी गुजरा जमाना ढूंढता हूं
सुलाया जिन हवाओं ने मुझे लोरी सुनाकर,
अभी भी उन हवाओं में तराना ढूंढता हूं।
सैनी बाबू

©सैनीबाबू #Emotional
b9e5c357cda9d8f9341738664fd1f6b0

सैनीबाबू

1222    1222       1222    122
पुराने आशियानों में ठिकाना ढूंढता हूं।
विरानों में कभी गुजरा जमाना ढूंढता हूं
सुलाया था हवाओं ने कभी आंचल छुपाकर,
अभी भी उन हवाओं में तराना ढूंढता हूं।
सैनीबाबू

©सैनीबाबू
  #LongRoad
b9e5c357cda9d8f9341738664fd1f6b0

सैनीबाबू

Blue Moon मिटा दे अगर वे हमें तो गिला क्या,
उन्हें आज भी हम खुदा मानते है।
जला कर शहर वो बताते नहीं है,
बखूबी छुपाना धुंआ जानते है।
अलग बात है साथ चलना हमारा,
शजर टूटती डाल कब थामते है।
सैनी बाबू

©सैनीबाबू #bluemoon
b9e5c357cda9d8f9341738664fd1f6b0

सैनीबाबू

गैरमुमकिन है भूल जाऊं मैं तुझको कभी
कोशिश करता हूं तुम याद आती हो तभी।
खुशबुएं तेरे जिस्म की नथुनों से जाती नहीं,
एक मैं ही नहीं बज्म में दीवाने है तेरे सभी।
सैनी बाबू

©सैनीबाबू
  #raindrops
b9e5c357cda9d8f9341738664fd1f6b0

सैनीबाबू

गैरमुमकिन है भूल जाऊं मैं तुझको कभी
कोशिश करता हूं तुम याद आती हो तभी।
खुशबुएं तेरे जिस्म की नथुनों से जाती नहीं,
एक मैं ही नहीं बज्म में दीवाने है तेरे सभी।
सैनी बाबू #raindrops
b9e5c357cda9d8f9341738664fd1f6b0

सैनीबाबू

गैरमुमकिन है भूल जाऊं मैं तुझको कभी
कोशिश करता हूं तुम याद आती हो तभी।
खुशबुएं तेरे जिस्म की नथुनों से जाती नहीं,
एक मैं ही नहीं बज्म में दीवाने है तेरे सभी।
सैनी बाबू #raindrops
b9e5c357cda9d8f9341738664fd1f6b0

सैनीबाबू

माना जहर था मेरे लिए, पर जुबां तो तुम्हारी थी।
इसीलिए तेरी नफरत भी मुझे उमरत सी प्यारी थी। 
तू मेरे रिसते दर्द–ए–जख्म देख मुस्कुरा रही थी, 
और मैंने भी जिंदा रहने की कर रखी तैयारी थी।

©सैनीबाबू #Isolation
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile