Nojoto: Largest Storytelling Platform
divyashukla9656
  • 25Stories
  • 11Followers
  • 263Love
    9Views

Divya Shukla

Writer ✍🏻 CA Student😊

  • Popular
  • Latest
  • Video
bab396afc4e7befde787713b66c1a809

Divya Shukla

स्वतंत्र हो तुम
देश हित में खडे होने केे लिए
असत्य के खिलाफ लडने के लिए
स्वयं को सशक्त करने के लिए
हर एक नारी की रक्षा केे लिए
अपने माता-पिता का सहारा बनने के लिए
जीव-जंतुओं की सेवा केे लिए
निर्जीव पौधों में जान डालने केे लिए
अनाथ बच्चे का हाथ थामने के लिए
हर एक इंसान केे प्रति प्रेम भाव रखने केे लिए
अपनी ईमानदारी पर अडिग रहने केे लिए
मदद का एक हाथ बढाने के लिए
हर घर को स्वर्ग बनाने केे लिए
अपनी माँ केे चेहरे को हँसी देने के लिए
पिता की लाठी बनने केे लिए
स्वयं के लिए रास्ता बनाने केे लिए
अपनी मंजिल को पाने के लिए
जब तुम यह सब कुछ कर सकते हो
तो वास्तव में स्वतंत्र हो तुम ।

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 🇮🇳


-Divya Shukla ✍️ #jai_hind #JaiBharat 

#independenceday2020
bab396afc4e7befde787713b66c1a809

Divya Shukla

#Tumhi
bab396afc4e7befde787713b66c1a809

Divya Shukla

तू दूर है मुझसे, फिर भी दिल तुझे ही चाहता है,

ये दिल भी बड़ा बैगेरत है, हर द़फा तुझ पर ही मरता है !


-Divya Shukla #heartfeelings #lafjo_ki_kahaani #Dilkibaatein #merikalamse #alfaaj_mere
bab396afc4e7befde787713b66c1a809

Divya Shukla

#myfirstpost #audioShayari
bab396afc4e7befde787713b66c1a809

Divya Shukla

कभी गम हो या आँखें नम हो,
तो थोडा दिल थाम लिया कीजिये,
खुद को दु:खी करने की बजाय,
उन अच्छे पलों को याद कर लिया कीजिये,
अरे साहब, क्यों दिल भारी करते हो खुद का,
कभी खुद से भी प्यार कर लिया कीजिये !

-Divya Shukla #Happiness #life_lesson #lifequotes #mydiary #Dilkibaatein
bab396afc4e7befde787713b66c1a809

Divya Shukla

कुछ सवाल, सवाल ही रह जाया करते हैं
दिलों में राज़ दफ़न हो जाया करते हैं
मालूम है उन्हें भी कि ज़िंदगी छोटी बहुत है
फिर भी ना जाने क्यों इसे यूँ ही ज़ाया करते हैं !

- Divya Shukla #Life_experience #lifequotes #wordoftheday #wtitingheart #merikalam #alfaaz_e_dil #Zindagi_Ka_Safar
bab396afc4e7befde787713b66c1a809

Divya Shukla

love according to me is मेरे लम्हे, किस्से, यादें सब तु है 
इस दीवाने दिल की आरजू बस तु है 
तुझे भूलाकर और मैं जाऊँ भी कहाँ 
मेरे दिन का सुकून, रातों की नींद अब तु है |

-Divya Shukla #writingtime #writinglove #Imagination #LoveStory #feelingstowords #mydiarymythought #Writefromheart
bab396afc4e7befde787713b66c1a809

Divya Shukla

कभी गम हो या आँखें नम हो,
तो थोड़ा दिल थाम लिया कीजिये,
खुद को दुखी करने की बजाय,
उन अच्छे पलों को याद कर लिया कीजिये,
अरे साहब,क्यों दिल भारी करते हो खुद का,
कभी खुद से भी प्यार कर लिया कीजिये |
 

-Divya Shukla
@divyashukla891 #writinglife #thoughtoftheday #heartfeelings #MyPenStory #writingcommunity #Writefromheart #hindi_poetry
bab396afc4e7befde787713b66c1a809

Divya Shukla

क्या लगता है तुझे,
ऐसा करके क्या होगा,
तु आजाद तो शायद ही हो,
पर टूटा उनका आशियाँ होगा,

 अब जरा तु ही बता,
क्या उन्हें यूँ छोड देगा,
क्या अपनी ही जिंदगी को,
तु इस कदर दगा देगा,

तुझमें ही तो सामर्थ्य है,
फिर ये खुद से रूठना कैसा,
तुझे तो अपना मुकद्दर लिखना है,
फिर यूँ बिखरकर, टूटना कैसा,

अब तु एक इरादा करके चल, 
कि ना टूटेगा कभी खुद, ना किसी को टूटने देगा, 
तु है खुदा का नेक बंदा, 
जो इस लक्ष्य को कभी ना झुकने देगा, 

तु चलेगा तब तक, 
जब तक है सांसे हैं तुझमें,
सब्र रख तु,
अभी एक ख्‍वाहिश है तुझमें |


-Divya Shukla ✍️ #mywordsmythoughts #poemoftheday #CADREAM #CAlife
bab396afc4e7befde787713b66c1a809

Divya Shukla

♥️ Happy CA Day ♥️


जिंदगी में तूफान तो आने ही हैं,
पर जो आये हैं तो इनसे लडना भी है,
जब लड़ना ही है, तो ये टूटना कैसा,
तु तो बहादुर है फिर ये डरना कैसा,

 चाहे कोई नहीं हो तेरे साथ,
माता-पिता तो हमेशा रहेंगे,
तु बस उनका चेहरा देख कर जी ले,
ये मत सोच कि लोग क्या कहेंगे,

तुझे लगता है ना तुझसे नहीं होगा,
तु बस एक बार और हिम्मत कर,
फिर मंजिल भी तेरी होगी,
और रूतबा भी तेरा होगा, 

अब अपने दिल पर रखकर हाथ,
तु थाम ले मेहनत का हाथ,
फिर ये मुश्किलों की क्या बिसात,
तुझे क्यों करना है आत्मघात,

                                                  
 -Divya Shukla ✍️



                                                              To be continued........ #CA #day #ICAI #castudents #motivationalpoem
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile