Nojoto: Largest Storytelling Platform
shipra7743765999025
  • 51Stories
  • 36Followers
  • 442Love
    130Views

Overthinker

Love with all your heart, you'll have no regrets for your love♥️

  • Popular
  • Latest
  • Video
bab899540078817e845b6d30d9619c0c

Overthinker

इन चेहरों को याद रखना
जो आज आपको 
अपना बनाने से हिचकते हैं
जब कामयाबी आपके कदम चूमेगी
तो यही लोग गुरूर से आपको अपना कहते नजर आयेंगे

©Overthinker #Anger
bab899540078817e845b6d30d9619c0c

Overthinker

जिन्हें दूर रहना हो
वो अक्सर बहाने ढूंढ ही लेते हैं

©Overthinker #alone
bab899540078817e845b6d30d9619c0c

Overthinker

हमें जब कोई छोड़ कर जाता है
जिसे आजकल की भाषा में breakup कहा जाता है
शायद हमें हमेशा से ये एहसास होता है कि ये मेरा नहीं है
फिर भी हम उस के पीछे पड़े रहते हैं
कि शायद हम उसे रोक पाए
हम अपने एहसासों को नजरंदाज कर देते हैं
वो इंसान को अपनी दुनिया और 

अपनी पूरी दुनिया उसी के चारों तरफ बसा लेते हैं
फिर जब ये सपने टूटते हैं
दुनिया बदलती है
फिर हमें एहसास होता है
कि हम सही थे
हमें पता था
शायद शुरू से ही
कि ये इंसान हमें कभी न कभी

 किसी न क्रिसी बहाने जरूर छोड़ेगा

©Overthinker #walkingalone
bab899540078817e845b6d30d9619c0c

Overthinker

लड़के
इस दुनिया की शायद सबसे खूबसूरत चीज़

और सबसे खतरनाक भी
वैसे तो हम ( लड़कियां) इन्हे हमेशा गलत ही समझते हैं
पर सच कहूं तो
ये होते बड़े प्यारे हैं

ये चाहे तो कुछ भी कर सकते हैं
इनकी मोहब्बत भी लाजवाब होती है 
 पर ये जल्दी किसी से नफरत नही कर पाते हैं।😌
सबको खुश रखते रखते 
सबकी जिम्मेदारियां उठाते
खुद को शायद कहीं भूल जाते हैं।
इन्हे मुस्कुराने के लिए उम्र का दायरा नहीं चाहिए होता है
ये बच्चों के साथ कभी बच्चे बन जाते है
और ये बूढों के साथ भी खुशियां ढूंढ लाते हैं❤️
 वैसे तो दुनिया इन्हे बहुत मजबूत समझती है
पर ये बड़े नाजुक से होते हैं
हम लड़कियां तो तकलीफ में रो लेते है
पर ये आंसु भी नहीं बहा पाते हैं।
सबकी तकलीफे इनकी जरूर होती है
 पर इनकी तकलीफ सिर्फ इनकी ही होती है


ये लड़के बड़ी खूबसूरत होते हैं
बस हम इन्हें समझ नही पाते हैं

©Overthinker #मर्द 

#Love
bab899540078817e845b6d30d9619c0c

Overthinker

आइने में नज़रे मिलाना
फिर आंखों से इशारे करना
मुझे देख कर तुम्हारा यूं मुस्कुराना❤️


मेरे जाने पर तुम्हारा वो बेचैन होना
भागे भागे मुझसे दो पल के लिए ही सही
मुझसे मिलने आना❤️


ये तेरा प्यार ना दिखा के भी
प्यार जता जाना❤️

©Overthinker
  sometimes I feel your love 💕

sometimes I feel your love 💕 #Love

bab899540078817e845b6d30d9619c0c

Overthinker

❤️
चलो ठीक है
आज तुम्हारी जिंदगी में मेरी एहमियत का एहसास नहीं है तुम्हें
उस पल तो होगा जब तुम थक कर लौटोगे
और तुम्हारे पास मैं न रहूं
जब जिंदगी की उलझनें बहुत परेशान करेंगी
जब रोने का दिल करेगा
जब अपने हर काम के बाद सुकून ढूंढोगे
जब सुबह उठोगे और खामोशी पाओगे
जब थक कर बिस्तर पर जाओगे
शायद कोई आ कर ये सारी कमियां भी पूरी कर दे
पर मुझे यकीन है
खुशी में न सही
जब जिंदगी के तकलीफ में रहोगे
तो उस पल मेरे न होने की कमी का भी एहसास होगा 
और काश तुम रोक लेते
ये भी पछतावा होगा
❤️

©Overthinker sometime we take for granted some important people of my life
and later we regret losing them।
#alone

sometime we take for granted some important people of my life and later we regret losing them। #alone

bab899540078817e845b6d30d9619c0c

Overthinker

जिससे मोहब्बत ना मिले
उससे भी मोहब्बत करना

दीवानगी है
😚😚
और दीवानों को कभी मोहब्बत नसीब
नहीं होती

©Overthinker #think
bab899540078817e845b6d30d9619c0c

Overthinker

रिश्तों में दूरियों का एहसास तब हुआ
 जब हम उस के सबसे ज्यादा करीब थे

©Overthinker #candle
bab899540078817e845b6d30d9619c0c

Overthinker

क्या प्रेम में चेहरे का 
खूबसूरत होना जरूरी है?
या फिर 
एक सुंदर दिल से
काम चल जाता है?

©Overthinker
bab899540078817e845b6d30d9619c0c

Overthinker

Mind: Do you love him?
Heart : Yes❤️
Mind : Then Let him go!
Heart : 😊

©Overthinker #Love
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile