Nojoto: Largest Storytelling Platform
roshansingh6658
  • 54Stories
  • 52Followers
  • 582Love
    3.0KViews

काफ़िर_rk

जब समझ लेना तुम मेरे टूटे अल्फाज़ और बेतहाशा तपिश को,फिर मेरे लिखे लफ्ज़ों पर वाह - वाह करना..🙏 @Roshan_Singh

  • Popular
  • Latest
  • Video
bb16c9fb3f014c567b3caee8f07b32af

काफ़िर_rk

कुछ बयां कर कुछ अता कर
ए दिल तू भी कभी खता कर,
मत सोच कभी इज़हार कर
सच्चा सा तू भी  तो कभी प्यार कर,

मिल सके तो तन्हा मिल
समझ सके तो बेकरार कर,
उस मासूम सी ज़िंदगी से
जी भर के तो कभी प्यार कर,

समेट सके जो दर्दे गम 
उस से बातें दो चार कर,
बन सके जो ख़्वाब तेरी
हां उस से तो कभी प्यार कर..

©काफ़िर_rk #bicycleride #Zindagi #Love #Life #ishq #Shayari #Poetry
bb16c9fb3f014c567b3caee8f07b32af

काफ़िर_rk

White मन के धागों से जो ज़ख्मों को जोड़ लेते है
ये वही परिंदे है जो पिंजड़े तोड़ देते है,
तुम्हे इश्क़ हुआ तो तुमने कैद कर ही लिया सही,
कुछ हम से भी है जो आज़ाद छोड़ देते है.

©काफ़िर_rk #Hope #Shayar #Shayari #Poetry #Hindi #alone
bb16c9fb3f014c567b3caee8f07b32af

काफ़िर_rk

उसका अब इस क़दर जिंदगी में आना हुआ है
जब उम्रे ख़ाक और पूरा शहर वीराना हुआ है,
कर के तबाह जो चला था दूर, तन्हा कभी
उसका वीरां दिल ही अब ठिकाना हुआ है.

जब गर्दिशो मे अकेले ही गुज़र रही है जिंदगी
तो क्या मलाल किसका आना जाना हुआ है,
रहते वक्त जब ख़ाक मुझे थाम ना सका वो
तो क्या कहूं की अब वो बेगाना हुआ है.

गुज़र रहा हूं मैं भी साल दर साल की तरह
चंद ख़्वाब में तेरे सारा ज़माना हुआ है,
मिलते रहें तुझे बड़े शहरों, मकानों की शानो शौकत
हम काफ़िरो का कहां कोई ठिकाना हुआ है.

है चंद दुनियां में बेरंग हम जैसे भी कई लोग
उनसे ही अपने मिजाज़ का लगाना हुआ है,
तुम खोए रहो, हम ख़ामोश, अपने झूठी दुनिया में
आख़िरी बार सोचेंगे क्या पाना हुआ है..

©काफ़िर_rk
  #Newyear2024 #happynewyear2024 #Shayari #Quotes #Hindi #hindi_poetry #Shayar
bb16c9fb3f014c567b3caee8f07b32af

काफ़िर_rk

फरेब करके बीच मझधार ना महबूब गया होता,
वो कहता तो मैं साहिलो पे ही डूब गया होता

©काफ़िर_rk
  #tootadil #Nojoto #Love #ishq #Poetry

#tootadil Love #ishq Poetry

bb16c9fb3f014c567b3caee8f07b32af

काफ़िर_rk

देखी पत्तों की यारी, सूखकर आख़िर दरख़्त छोड़ना ही है,
उस बेवफ़ा को भी हमे अब कमबख्त छोड़ना ही है.

©काफ़िर_rk #chaand #Shayar #Shayari #Bewafa #girl #ishq #Love
bb16c9fb3f014c567b3caee8f07b32af

काफ़िर_rk

मतलब की दुनियां मतलब की यारी देखी है
कहीं फरेबी लोग तो कहीं दुनियादारी देखी है,
जो कहते रहे बात अपने होने की, सब पराए रहे
झूठी आशिकी उनकी झूठी खुमारी देखी है.

इश्क मोहब्बत ख़्वाब हकीकत सब बिकते देखे
हमने कोठे पे गज़ब की वफादारी देखी है,
कद्र करते रहे ज़माने की उम्र भर यूं ही
मानो उसकी आंखों में ज़िंदगी सारी देखी है.

©काफ़िर_rk #Love #Shayari #Pyar #ishq #Life #Poetry #Nojoto

Love Shayari #Pyar #ishq Life Poetry

bb16c9fb3f014c567b3caee8f07b32af

काफ़िर_rk

हो मुबारक जहां को सदियां, और सारे ख़्वाब
हमे आज भी तेरे बगैर जीना नही आता!

©काफ़िर_rk
  #Love #Life #Nojoto #Hindi #Shayari #Zindagi

Love Life #Hindi Shayari #Zindagi

bb16c9fb3f014c567b3caee8f07b32af

काफ़िर_rk

ये इश्क़, ये रश्म अदाएगी, ये साथ, सब फिजुल हैं,
हर शख़्स के पास अकेलापन उम्र भर का होता है !

©काफ़िर_rk
  #ishq #Love #Hindi #Shayari #alone #pyaar #Zindagi
bb16c9fb3f014c567b3caee8f07b32af

काफ़िर_rk

मानो एक ज़िंदगी में सारे ख़्वाब मुक्कमल कहां,
कुछ तो वीरानियां इश्क़ में भी हुआ करता है !

©काफ़िर_rk
  #Poetry #Quote #ishq #Dil #Hindi #Nojoto #Shayar #Love
bb16c9fb3f014c567b3caee8f07b32af

काफ़िर_rk

ख़्वाब जो खाली दरख्तों को जोड़ने में लगे हैं
कुछ लोग इश्क़ के सूखे पत्ते तोड़ने में लगे है,
वो जो देकर बैठे है धोखा जानें कितनों को
अब वो लोग भी सुर्खियां बटोरने में लगे है !

©काफ़िर_rk
  #Poetry #Quotes #Love #Nojoto #love❤ #Shayari #Hindi #hindi_poetry #Shayar #nojohindi

Poetry Quotes Love love❤ Shayari Hindi hindi_poetry Shayar nojohindi

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile