Nojoto: Largest Storytelling Platform
deveshkumar4221
  • 39Stories
  • 649Followers
  • 773Love
    30.5KViews

DEVESH KUMAR

sister's love is beyond the imagination in reality

  • Popular
  • Latest
  • Video
bc3d918aefae83dc618f01754f736d55

DEVESH KUMAR

कुछ है आज भी ऐसे, जिनको बेटी से कुछ खास लगाव नही,
 घर में है लक्ष्मी, बहार भी इनका कोई जवाब नहीं

©DEVESH KUMAR
  apni pechan

apni pechan #विचार

bc3d918aefae83dc618f01754f736d55

DEVESH KUMAR

ये तो नज़र नज़र की बात है, किसकी नज़र कैसा नज़ारा देखती है,
और एक हमारी नज़र है जो सिर्फ चेहरा तुम्हारा देखती है।
हर के तेरे सारे दर्द खुद को दर्द से भर दूंगा,
तूने साथ जो मेरा छोडा, मै तुझे अकेला कर दूंगा।।
तेरी नज़रो में डूब सकू इतनी तो जान बाकी है,
ऐ इश्क़ तुझसे मेरी पहचान बाकी है।।
ये प्रेम, इश्क़, आशिक़ी मुझे एसी चाहिये जिसमे कोई कलह न हो,
तेरे संग एक रात एसी चाहिऐ जिसकी कोई सुबह न हो।।
सोच कर रखना कदम, इस तरफ, बिछडने पर मेरी यादें भी तुझसे बात करेंगी,
जब भी मिलेगी मेरी नज़र तेरी नज़र से, नज़रे भी मेरी तुझसे सवाल करेंगी।

©DEVESH KUMAR
bc3d918aefae83dc618f01754f736d55

DEVESH KUMAR

दुख, दर्द, पीडा ये तो प्रेम के पर्याय है,
एसे ही कुछ दर्द हमे भी है,
हम पूरे कहा तेरे शिवाय है।


साजिश रच चुकी है,..............

©DEVESH KUMAR
  #eternallove
bc3d918aefae83dc618f01754f736d55

DEVESH KUMAR

जीत तलवारो से नही मिलती,
खुद, रोज खुद से लडना पडता है।
बहानो से नही मिलती मजिंल,
हर हाल में पढना पडता है।।
यूंही नही सर झुकाती कामयाबी,
जीतने के लिए अपनी ज़िद पर अडना पडता है।।

©DEVESH KUMAR First Cry motivation

First Cry motivation

bc3d918aefae83dc618f01754f736d55

DEVESH KUMAR

"सुन"
इस रिश्ते मे मुझे एक आजमाइश करनी है,
गले तुझसे लगके, तेरी ही शिकायत करनी है।।

कब तक शर्मायेगी, कब तक इठलायेगी,
कभी तो इक़रार करेगी,
आज मै कर रहा हूं,
कल तू भी मेरा इतंजार करेगी।।

इस रिश्ते के अब नये उसूल बनेंगे,
''अगर मुलाकात मे देरी हुई'' 
खामियाजा तेरे होठों से वसूल  करेंगे।।

©DEVESH KUMAR
  #Likho
bc3d918aefae83dc618f01754f736d55

DEVESH KUMAR

मै एक गुजारिश करना चाहता हु
मुसाफिर नहि तेरे दिल का वारिश बनना चाहता हु।
इन बादलो से एक सिफारिश करना चाहता हु,
तेरे बदन को छू सके मै वो बारिश बनना चाहता हु।
नहाता तुम्हे देख बारिश मे भी गुमान झलकता है,
कही चोट ना लग, ओला भी बूदं बन टपकता है।
ज़मीन पर पडे पानी को जब तुम पैरो से बिखराती,
रिमझिम बारिश मे बच्ची सी बन जाती हो।
भीगे बाल तुम्हारे हमे बहुत हमे सिखलाते है,
खुद काले है हुस्न पर तेरे इतराते है।
बारिश मे जब तु खिल खिला के हसती है,
बादल की बिजली भी तेरे पायल की धुन पकडती है।
तेरे होठों को छूकर बारिश का पानी भी धन्य हो जाता है,
बारिश मे नहाता, तुझे, इन आखों से अपराध जघन्य हो जाता है।
होठो से रिसकर पानी जब नाभि तक चला जाता है,
अगली अदा तुम्हारी क्या होगी इशारे मे हमे बतलाता है।
बारिश भीगता देख इन आंखो कब तक तडपाओगी,
चला जाउगां तब अपने दिल को समझाओगी।
लग कर  गले मुझसे दिल की कुछ तो बात साझा कर ले,
बनके मेरी हीर, तू मुझको रांझा कर दे।।

©DEVESH KUMAR जबरदस्ती का प्यार

जबरदस्ती का प्यार

bc3d918aefae83dc618f01754f736d55

DEVESH KUMAR

bc3d918aefae83dc618f01754f736d55

DEVESH KUMAR

मेहनत करो किस्मत को क्यो कोसना है,
जब लक्ष्या हो ऊंची उडान का, थक जायेंगे, क्यो सोचना है।
ईंट बनी ईंट जल के भट्टी से निकलके इसमे भट्टी क्या कुसूर है,
उनमे से निकलके लगी एक महल मे,
तो इसमे नाले मे लगनेवाली ईट का क्या 
कुसूर है,
मंजिले उन्ही को मिलेंगी जिनमे उन्हे पाने का जज़्बा व दिल मे शुरूर है।

©DEVESH KUMAR
  #friends
bc3d918aefae83dc618f01754f736d55

DEVESH KUMAR

तलाश है मुझे खुद कि, खुद को इसलिये तराश रहा हु|
ओर ये हर घड़ी नज़ारे बदल रहे है, इस नज़र का क्या करु।
अब तो तु पास है मेरे, विरह मे लिखी इस ग़ज़ल का क्या करु।
गमो से ना खाली है दिल का कोना कोई
बेशुमार मिल रही इन  ख़ुशियों का क्या करु

©DEVESH KUMAR
bc3d918aefae83dc618f01754f736d55

DEVESH KUMAR

आजमाने दो क़िस्मत को जितना मुझे आजमाना है,
दूर करके आंखों का पानी तुझे दिल से हसाना है|
यहीं तक लाया हूं तुझे में
अभी तो और भी नाम कमाना है,
लोग धरती पर तलाशते है ज़मीं,
 घर बनाने को,
मुझे तो आसमान पर बनाना है||

©DEVESH KUMAR रेंडम

रेंडम

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile