Nojoto: Largest Storytelling Platform
subhashchand4697
  • 42Stories
  • 44Followers
  • 355Love
    435Views

SUBHASH C. Sharma

  • Popular
  • Latest
  • Video
be2cefcd17e0a6afe85018c92fae4c53

SUBHASH C. Sharma

#MyPoetry
be2cefcd17e0a6afe85018c92fae4c53

SUBHASH C. Sharma

"पुष्पावली"

मालूम होता तो,
तुमसे इश्क़ न करते,तब तुम
शर्मीली आंखो से न मुस्कराए होते
तो हम इतना विश्वाश न करते।

किसे बताए हम
यह अपनी दुःख वेदना
तुम तो सुनने को तैयार नहीं
बक्त बित गया अब कहते हो
हमे तुमसे प्यार नहीं।

आएंगी बरसाते बहारे लेकर
अब वह गुल कहां खिलेंगा
लाख मन्नत कर मांगा जिसे
अब वह गुलिस्तां कहा खिलेंगा।

ना जाने अनजान या बच्चे थे हम,
हुई क्या गलती तुमसे इश्क़ करके 
इस मामले में शायद,
तब बच्चे थे हम।

बसी जो छवि उर पे
अब वह मिटाई नहीं जाती
लगी थी जो प्यास 
किसी और गुल से अब बुझाई नहीं जाती

लगी जो आग विरह की  ह्रदय में मेरे
जलकर भस्म हो गया
चहा था अपना बनाना
वह इस आधुनिकता के प्रवाह में
बहकर किसी और का हो गया।
           


          सुभाष सी. शर्मा #Drops
be2cefcd17e0a6afe85018c92fae4c53

SUBHASH C. Sharma

कब तक देखो ,चांद के रूप में तुझे
कभी खुद भी ,चांद बन के आओ ना। #Texture
be2cefcd17e0a6afe85018c92fae4c53

SUBHASH C. Sharma

गांव की याद

#MyPoetry

गांव की याद #MyPoetry #कविता

be2cefcd17e0a6afe85018c92fae4c53

SUBHASH C. Sharma

चले जाना दूर तुम
कभी अलविदा ना कहना
दूर जाकर भी तुम सदा 
दिल में हमारे रहना,
टूट गया आज वो रिश्ता 
हमको मालूम ना था 
नहीं करते हो तुम इश्क हमसे
तब भी तुम दिल के पास रहना,
पा, तुम कभी अलविदा ना कहना
तुम सदा ऐसे ही मुस्कराते रहना 
करो तुम इश्क किसी गैर से 
फर्क नहीं पड़ता ,
पर हमें कभी अलविदा ना कहना
ऐसे तो तुम आ ना सके 
सपनो में कभी ज़रूर आ जाना 
टूटे हुए दिल की बातो को भी
तुम अपने दिल से लगाना 
पा, तुम कभी अलविदा ना कहना ।

                                   :-    सुभाष #walkingalone
be2cefcd17e0a6afe85018c92fae4c53

SUBHASH C. Sharma

#DeshKiBetiyaan
be2cefcd17e0a6afe85018c92fae4c53

SUBHASH C. Sharma

बादल राजा

पल भर में न जाने 
तुम कहा से आ जाते हो
है, बादल राजा
पल भर में गायब हो जाते हो।

आते तुम ऐसे हो 
पल भर में सब नष्ट कर जाओंगे
फिर गायब हो जाते हो 
लगता ऐसे जैसे कभी पुनः नहीं आओंगे।

बरसाते हो जल की धारा
सब हरा भरा कर देते हो जग  सारा 
धन्यवाद करते है 
बादल राजा हम तुम्हारा।

कभी सफेद तो कभी काले 
बनकर आ जाते हो 
गगन की शोभा तुम बढ़ाते हो
जब भी तपती है यह धरती 
तब  तुम बरस जाते हो
पल भर ना जाने कहा गायब हो जाते हो ।


:- सुभाष सी. शर्मा। (سبھاش سی شرما) #clouds
be2cefcd17e0a6afe85018c92fae4c53

SUBHASH C. Sharma

वह स्कूल की लड़की

ना कभी बात करती
हमसे यूं ही कुछ दूर रहती 
जब भी देखता उसकी और
वह मुस्कुरा जाती
स्कूल की लड़की
अब भुलाई नहीं जाती,
अगर हम जाएं पास तो
वह हमसे लजा जाती
वह  स्कूल की लड़की
चुपके चुपके नजर मिलाती
और मन ही मन मुस्कुरा जाती,
रोज एक नई उम्मीद लेकर जाता था
उससे कुछ कह पाऊं
पर वो पास नहीं आती थी
निराश होकर लौटता था मैं
उससे कुछ कह नहीं पाता था,
सोचा था  कभी तसल्ली से मिलूंगा उसे पक्का
पर अभी तक वह तो मिली नहीं
ढूंढता फिरता हूं आज भी उसे
पर वह कली अभी तक खिली नहीं,
झंकृत होते हैं मेरे हृदय के तार
मुझसे बार-बार पूछे जाते हैं
कहां गई वह  स्कूल की लड़की
देखने को नयन आज भी तरस जाते हैं।


              :-    सुभाष सी. शर्मा वह स्कूल की लड़की।

वह स्कूल की लड़की। #कविता

be2cefcd17e0a6afe85018c92fae4c53

SUBHASH C. Sharma

मेरी भाषा मेरी जान है हिंदी
हिंदी से हूं पनपा मेरी पहचान है हिंदी
हिंदी है हिंदुस्तान की कहानी
भारत की जनता है इसकी दीवानी
हिंदी का जो करे प्रयोग
वही कहलाता सच्चा ज्ञानी
हिंदी की शान बढ़ाएंगे
विदेशों में भी इसको पहुंचाएंगे
देवनागरी है जिसकी लिपि
ऐसी भाषा की पताका
आसमान में भी लहराएंगे
अब हर दिन हम हिंदी दिवस मनाएंगे 
हिंदी भाषा में है सहजता
हिंदी भाषा में है सरलता
करे जो हिंदी भाषा का व्याख्यान
वह गुलाब की तरह है महकता
गुजराती बोले मराठी बोले
 बोले सारा हिंदुस्तान
विविधता को बांधकर रखा है
यही हिंदी भाषा की पहचान


                        :- सुभाष सी. शर्मा हिंदी कविता

#Hindidiwas

हिंदी कविता #Hindidiwas

be2cefcd17e0a6afe85018c92fae4c53

SUBHASH C. Sharma

कभी hy कभी hello करते हो
नमस्ते तो कभी भी नहीं करते हो
कभी good night कभी good morning कहते हो
सुप्रभात शुभ रात्रि तो कभी नहीं बोलते हो।
तो आज के दिन मेरे नाम की बधाई क्यों देते हो
मेरे प्रयोग करने पर तुम शर्म महसूस करते हो
जो करे मेरा प्रयोग उसे तुम अनपढ़ समझते हो
सुनो भाई साधो बात हमारी
हिंदी है निज भाषा प्यारी हमारी
आदर करो तुम सत्कार करो
हिंदी को हृदय से प्यार करो
मातृ भाषा है हिंदी हमारी
हर दिन तुम इसका प्रयोग करो
हिंदी भाषा का गौरव हम बढ़ाएंगे
शहद जैसी मीठी वाणी के गुण गाएंगे
कर के प्रचार -प्रसार हिंदी भाषा का
इसको मधुर और  सुविख्यात बनाएंगे
आओ मिलकर  हर दिन हिंदी दिवस मनाएंगे।


                                              :- सुभाष सी. शर्मा #raindrops
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile