Nojoto: Largest Storytelling Platform
sandhyarawat4662
  • 37Stories
  • 940Followers
  • 1.4KLove
    844Views

sandhya rawat

Sirf khwahish hi nhi zid hai meri, Har sapne ko pura karna hai, Ab to mushkilo se dar nhi lgta sirf manzil tk pahuchna hai...... 👩‍⚕️👩‍⚕️ "passionate writer" ✍️✍️

  • Popular
  • Latest
  • Video
be593436ff1cded071dfd0acb7469794

sandhya rawat

शब्दों को पिरोने का सलीखा तो आपसे सीखा है l
दिल अपना उदास हो तो क्या हुआ ,
दूसरों को खुश रखना तो आपसे 
सीखा है l
मोहब्बत कि बोली बोलने वाला आज 
खामोश क्यूं है l
लगता है दर्द गहरा था ,वरना दर्द से 
उभरने  का सलीखा भी आपसे 
सीखा है l हम शायर कहेंगे तो आप "राहत इन्दौरी"
समझ लेना.......
we miss you sir😔😔
#RIPRahatIndori

हम शायर कहेंगे तो आप "राहत इन्दौरी" समझ लेना....... we miss you sir😔😔 #RIPRahatIndori

be593436ff1cded071dfd0acb7469794

sandhya rawat

चलो अब बस करते है किसी पे यकीन थोड़ा कम करते है 
कहते है लोग अक्सर दर्द सबसे ज्यादा वही देते है 
जो आपके सबसे करीब हुआ करते है 
गलती ना भी हो आपकी फिर भी 
इल्जाम आप पे लगाया करते है 
चलो अब बस करते है किसी पे यकीन थोड़ा कम करते है 🙃🙃

🙃🙃

be593436ff1cded071dfd0acb7469794

sandhya rawat

एक रिश्ता जो हम दोनों ने चुना है
एक रिश्ता जो हम दोनों ने निभाया है 
दर्द उसका हो या मेरा मर्हम हम दोनों ने लगाया है 
खुशी हो या गम हमने हिस्से हमेशा दो लगाये है 
राज नही है कुछ भी हम दोनो के दरमियाँ 
क्यूंकि राज तो हम गैरों से रखते है 
और यहाँ तो हम दोनो ने एक दूसरे को
 अपनाया है ❤️❤️

#Dosti
be593436ff1cded071dfd0acb7469794

sandhya rawat

Great success wants big sacrifices Focus on the goal👩‍⚕️🤘

Focus on the goal👩‍⚕️🤘

be593436ff1cded071dfd0acb7469794

sandhya rawat

जरा सा हम व्यस्थ क्या हुए, लोगों ने तो अपनी जरूरतें ही बदल ली 
या फिर युँ कहे कि दुनियाँ ही बदल ली 
जो कल तक साथ खड़े थे वो आज 
कहीं और ही खड़े है try to always stand alone, no need to others

try to always stand alone, no need to others #Talk

be593436ff1cded071dfd0acb7469794

sandhya rawat

दौर था बचपन का हम भी ना समझ 
थे और वो भी नादान कम ना थे 
माना रास्ते एक थे पर मंजिलें 
तो अलग थी 
हुआ यूँ कि सफर में हम साथ चल 
चल ना सके
और मैंने जो सपने देखें बाद में 
पता चला 
उनमें तुम ना थे
be593436ff1cded071dfd0acb7469794

sandhya rawat

Love  ये प्यार एक बला है ज़नाब जरा बच के रहिएगा 
धीरे धीरे कुछ इस कदर बर्बाद करेगा
कभी खुद से दूर करेगा ,तो कभी अपनों से 💔💔

💔💔 #Shayari

be593436ff1cded071dfd0acb7469794

sandhya rawat

वो सुकून दिन मे कहाँ जो रातों मे है 
खुद के जज्बातों को सुनने का वक़्त,
जो रातों मे है वो दिन मे कहाँ  
वक़्त कि रफ्तार भी इतनी तेज है कि ,
अपनों कि याद भी रातों मे आती है 
जिंदगी को सुकून बनाने के चक्कर मे, 
अपने दिन के सुकून को गँवा कर,
चैन हम रातों मे ढूंढ़ते है 🤐🤐

🤐🤐

be593436ff1cded071dfd0acb7469794

sandhya rawat

कुछ करने कि नयी उम्मीद जगा जाता है,
 ये उगता हुआ सूरज 
एक बार फिर से अपनी किरणों से रोशन कर 
 जाता है दूसरों कि जिंदगी, ये उगता हुआ सूरज 
और रात ढलते ही सुबह कि एक नयी शुरुवात 
 सीखा जाता है ,ये उगता हुआ सूरज 
अंधेरा चाहे जितना भी घना हो,इसे उजाले के आगे छुपना ही पड़ता है 
ये सिखला जाता है ये उगता हुआ सूरज #beauty_of_nature
be593436ff1cded071dfd0acb7469794

sandhya rawat

एक ज़माना हुआ उस वक़्त को गुजरे हुए ,
जब हम भी कभी, किसी मोहब्बत के मारे हुआ करते थे ,
और अब तो वो ज़माना भी गया और मोहब्बत भी l Luv is waste of time😜😜🤘🤘

Luv is waste of time😜😜🤘🤘

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile