Nojoto: Largest Storytelling Platform
rohit9386872256197
  • 80Stories
  • 94Followers
  • 498Love
    429Views

Rohit ,

  • Popular
  • Latest
  • Video
be9e0df85f22cd1765ee30194d6850db

Rohit ,

ये सड़क पर कतारों। में पड़ी लाशें मेरे शहर का हाले बयां  करती है
मिल जाय दो गज जमीं ऐसी खुदा से दुआ भी करती है

वैसे मांगेगा कोन जवाब हुकूमत से इन मौतों का
हुकूमत से तो मेरे शहर की हवा भी डरती है

रोहित लाशें

#covidindia

लाशें #covidindia

be9e0df85f22cd1765ee30194d6850db

Rohit ,

क्या लिखूँ ये कतारों में पड़ी लाशें मेरे शहर के हाले बयां करती है
जलने के लिए मिल जाय दो गज जमी ऐसी खुदा से दुआ करती है
वैसे कोन पूछेगा सवाल हुकूमत से इन सड़क पर लाशों
हुकूमत से तो मेरे शहर की हवा डरती है

रोहित लाशें

लाशें

be9e0df85f22cd1765ee30194d6850db

Rohit ,

हमारी आशिकी का आशियाना भी एक दिन उस सिखर पे रहेगा
आज नहीं तो कल उसका दिल पिघल के रहेगा 

बस जाय जिस दिन रूही के रूह में  निशा की चांदनी 

उस दिन फिर से आशिकी  का सैलाब निकल के रहेगा

❤️❤️🙅💑 #holi2021
be9e0df85f22cd1765ee30194d6850db

Rohit ,

मेरी खामोशी में ही मेरी मोहब्बत का फरमान छुपा है

और मेरे नाम में ही मेरे दिल  में रहने वाला इंसान छुपा है

कोई जरा गौर से देखें तो हमारे नाम को
मेरे नाम में ही मेरी मोहब्बत का नाम छुपा है


रोहित प्यार

प्यार

be9e0df85f22cd1765ee30194d6850db

Rohit ,

तुम्हारे चेहरे की मासूमियत 
और प्यारी सी मुस्कान 
तुम्हारी सादगी को बयां करती है

में क्या दुनियां क्या 
तुम्हारी तारीफ तो तुम्हे छूकर निकलने वाली हवा करती है
मिलते है हजारों लोग इस जमाने में
लेकिन सिर्फ तुम्हे मेरी मोहब्बत पाने की दुआ करती है N❤️

रोहित दुआ
#paper

दुआ #paper

be9e0df85f22cd1765ee30194d6850db

Rohit ,

मैने बेवफ़ाई को इश्क के बाजार में सरेआम चलते देखा है
झूठे इश्क को सच्ची मोहब्बत से आगे निकलते देखा है
लोग कहते है नाराजगी जायज है इश्क में 
मैने नाराजगी को ही नफरत में बदलते देखा है 

रोहित बिष्ट नाराजगी 
#WinterFog

नाराजगी #WinterFog

be9e0df85f22cd1765ee30194d6850db

Rohit ,

मैने बेवफाओं को इश्क के बाजार में सरेआम चलते देखा है
झूठे इश्क को सच्ची मोहब्बत से आगे निकलते देखा है
वो कहते है कि नाराजगी जायज है प्यार 
मैने नाराजगी को ही नफरत। में बदलते देखा है

रोहित बिष्ट प्यार 
#WinterFog

प्यार #WinterFog

be9e0df85f22cd1765ee30194d6850db

Rohit ,

कुछ ज्यादा ही वक़्त देने लगे है उन्हें अब हम 
 लगता है मोहब्बत अब हमारी भी कमजोरी बनने लगी है
जरूरत तो थी नहीं किसी और शक्स की      
  अब हमारी जिंदगी 
लेकिन किसी और की जरूरत अब मजबूरी बनने लगी है

रोहित मजबूरी
#wetogether

मजबूरी #wetogether

be9e0df85f22cd1765ee30194d6850db

Rohit ,

बढ़ेंगे नहीं अब तुम्हारे और  कभी मेरे कदम
बात गुमान की नहीं आत्म सम्मान की है



रोहित आत्म सम्मान
#coldnights

आत्म सम्मान #coldnights

be9e0df85f22cd1765ee30194d6850db

Rohit ,

बढ़ेंगे नहीं अब तुम्हारे और  कभी मेरे कदम
बात गुमान की नहीं आत्म सम्मान की है



रोहित आत्म सम्मान
#coldnights

आत्म सम्मान #coldnights

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile