Nojoto: Largest Storytelling Platform
mannumalhotra4183
  • 37Stories
  • 100Followers
  • 518Love
    395Views

निष्प्रभ की दुनिया

मुसाफ़िर हूं यारों, न घर है ना ठिकाना !!

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
be9f1e4c791e488dd5cb2c5f966aed39

निष्प्रभ की दुनिया

दोस्ती

दोस्ती

77 Views

be9f1e4c791e488dd5cb2c5f966aed39

निष्प्रभ की दुनिया

127 Views

be9f1e4c791e488dd5cb2c5f966aed39

निष्प्रभ की दुनिया

जानते हैं बाबूजी, 
आपके ख़त और कबूतर का ज़माना 
बहुत ख़ूबसूरत था
न मैसेज थे, न स्टेटस थे, न गलतफहमियां थीं,
न एटीट्यूड था, न शिकायतें थीं, न निराशा थी, न कोई ईर्ष्या द्वेष
ख़त के टुकड़े करके चूल्हे में भी डाल दिया जाता था 
तो भी उम्मीद की किरण मरते दम तक रहती थी कि 
हो सकता है ख़त न मिला हो, हो सकता है ख़त गंवा दिया हो
और सबसे बढ़िया बात 
लोग मजबूरी से नहीं  रूह से जुड़े हुए थे कितना ही झगड़ा क्यों न हो जाए लट्ठ चले यां हंसिया फिर भी रिश्तों में कड़वाहट नहीं थी 
आजकल के रिश्ते इतने नाजुक हो चुके हैं कि तोड़ने के लिए हथियार की आवश्यकता नहीं एक अंगूठा और मोबाइल फोन ही काफी हैं...!! 
— निष्प्रभ की दुनिया 22/09/2020 #letter

14 Love

be9f1e4c791e488dd5cb2c5f966aed39

निष्प्रभ की दुनिया

दोस्ती का एक उसूल होता है   बड़ी बड़ी फेंकने वाले महापुरुषों से सुना था कि 
"बेटा सम्मान दोगे तो सम्मान मिलेगा" परंतु हमारी बारी आई तो दस्तूर ही बदल गया,
हमने जिस जिस को खुदा माना बही पत्थर बनता गया,
जब बुरे थे तो सबको भाते थे आज अच्छे हैं  तो लोगों की नजरों में खटकने लगे,
गैरों से शिकायत नहीं हम खुद से खफा हैं‌...!! 
- निष्प्रभ की दुनिया बस इतनी सी है मेरी दास्तां...!! 

#friends

बस इतनी सी है मेरी दास्तां...!! #friends

11 Love

be9f1e4c791e488dd5cb2c5f966aed39

निष्प्रभ की दुनिया

India Vs Bangladesh Asia Cup Final   "उड़ता भारत"
चंगा जेहा मौका वेख, 
करदे आं वार नी
जे तूं है वॉली भोली, 
अस्सी बड्डे चौकीदार नी
नी तू पांडे खड़काया करेंगी, 
मोर मितरां दे जदों नचने।
सानूं वल्लिये नी वेख वेख के, 
सिक्खे चोरां नै शिकार करने..!! 
- जैजी बी दा चाचू निष्प्रभ बाबा 
@nishprabhkiduniya #NationalUnemploymentDay
be9f1e4c791e488dd5cb2c5f966aed39

निष्प्रभ की दुनिया

"मेरी जिंदगी का सबसे ख़ूबसूरत पल"
Khus rho 
Is layak ni hu Jitna tm samman dete ho samjhe
Kuch kamiya h tm me baki tm insan achche ho yahi karan h ki aj bhi tmse bat krti hu 
Man saf h tumhra isliye sochna pdta h 
Aur isi liye datati hu ki thoda control me rho 
Smjhe
Apna dhyan rkho 
Khus rho jis din us layak bani tumko ek achcha jiwan jine ka awasar jarur dungi don't worry 
Byee good night ( 05/09/2020 ) 
- निष्प्रभ की दुनिया थैंक्यू टीचर

थैंक्यू टीचर

14 Love

be9f1e4c791e488dd5cb2c5f966aed39

निष्प्रभ की दुनिया

हिंदी मेरी पहचान है, हिंदी दिवस कर्मी को बस कर्म पियारा
अकर्मी को सिर्फ किनारा 
माधव- राघव अब मत कीजिए 
धर्मी को बस धर्म पियारा।।
देश हमारा देश तुम्हारा
फिर काहें घबराते हो
अपने ही घर में सांई
चोरों के जैसे जाते हो।।
घर में शिक्षित माँ करें
बाहर कौन सिखाय
हिंदी जब जननी है तो 
फिर अंग्रेजी को काहें मात बुलाय।।
जिस भाषा में आप स्वयं को असहज महसूस करतें हैं
उस भाषा को क्यो इतना बढ़ा रहें हैं।।
शिक्षा तभी स्वस्थ रहेगी जब उसे उसकी पृष्ठभूमि मिलेगी
हिंदी को हथियार बनाईये न की इससे दूरी बनाईये।।
याद रखिए माँ हमेशा माँ रहती हैं और चाची हमेशा चाची..!!
- तनु जी
@nihprabhkiduniya #Hindidiwas #Nojoto

12 Love

be9f1e4c791e488dd5cb2c5f966aed39

निष्प्रभ की दुनिया

Sushant Singh Rajput quotes किससे बात करनी चाहिए थी? 
कौन से फ्रेंड्स कौन अपने ?
वो जो मुसीबत आने पर सबसे पहले पीठ दिखाते हैं ? 
या वो जो किसी के घावों पर नमक छिड़कने का काम करते हैं?
ये बेईमानों की बस्ती है जनाब 
यहां किसी के दुःख दर्द से
किसी को कोई लेना देना नहीं होता
ये सारे रिश्ते नाते सब सुख के साथी हैं दुःख के नहीं
इंसान का सबसे बड़ा मित्र उसका 
अनुभव ही है बाकि सब मोह माया है
अपने बच्चों को अकेला रहने की और 
असफलता को फेस करने की कला सिखाएं..!!
- निष्प्रभ की दुनिया
@nishprabhkiduniya अकेलापन दुनिया का सबसे ख़तरनाक रोग है
नौकरी, बंगला, गाड़ी दुनिया की हर शोहरत बेकार 
है उस व्यक्ति के लिए जिसके पास एक भी कंधा ऐसा नहीं 
जिसपर सर रखकर वो रो सके

अगर आपके पास ऐसे कंधे हैं तो आपसे अमीर इस जहां में कोई नहीं

अनाथ होना ख़तरनाक नहीं होता सबसे ख़तरनाक

अकेलापन दुनिया का सबसे ख़तरनाक रोग है नौकरी, बंगला, गाड़ी दुनिया की हर शोहरत बेकार है उस व्यक्ति के लिए जिसके पास एक भी कंधा ऐसा नहीं जिसपर सर रखकर वो रो सके अगर आपके पास ऐसे कंधे हैं तो आपसे अमीर इस जहां में कोई नहीं अनाथ होना ख़तरनाक नहीं होता सबसे ख़तरनाक #alone #depression #SINGH #sushant

11 Love

be9f1e4c791e488dd5cb2c5f966aed39

निष्प्रभ की दुनिया

है नीच जहां की रीत सदा 
मैं गीत वहां के गाता हूं
भारत का रहना वाला हूं 
भारत की बात सुनाता हूं

है ऊंच नीच का भेद यहां 
चंद दिलों से हमारा नाता है
कुछ और ना आता हो हमको 
हमें बैर निभाना आता है

जिसे धिक्कार चुकी सारी दुनिया 
मैं शर्म से शीष झुकाता हूं
भारत का रहने वाला हूं 
भारत की बात बताता हूं।

इतनी करूणा इंसानो को है पड़ती लात यहां 
कुत्ते बेड पर सुलाए जाते हैं
इतना आदर भगवान को पूछे न कोई बात यहां 
पत्थर पूजे जाते हैं

ऐसी धरती पे मैंने जन्म लिया क्या सोच के मैं इतराता हूं?
भारत का रहने वाला हूं भारत की बात बताता हूं.!!

- निष्प्रभ मन्नु मल्होत्रा
( 02-06-20 )
@nishprabhkiduniya है नीच जहां की रीत सदा
मैं गीत वहां के गाता हूं
भारत का रहना वाला हूं 
भारत की बात सुनाता हूं

है ऊंच नीच का भेद यहां 
चंद दिलों से हमारा नाता है
कुछ और ना आता हो हमको

है नीच जहां की रीत सदा मैं गीत वहां के गाता हूं भारत का रहना वाला हूं भारत की बात सुनाता हूं है ऊंच नीच का भेद यहां चंद दिलों से हमारा नाता है कुछ और ना आता हो हमको #Poetry #Freedom #icantbreathe #boycottfascism #boycottracism #boycottcasteism

15 Love

be9f1e4c791e488dd5cb2c5f966aed39

निष्प्रभ की दुनिया

#NoTobaccoDay जाने कितने घर के चिराग़ बुझा दिये इसने 
और खुद होंठों पर जलती रही
जाने कितने शमशान पहुंचा दिये इसने 
और खुद मयखाने में पलती रही
कितने चूल्हे नहीं जलते जब जलती है ये 
सिगरेट
जाने कितने भूखे सो जाते हैं बच्चे जब बाप 
पीता है ये घासलेट
बताओ कब तक ये हम पर राज करेगी हमने 
ही इसे बनाया 
और ये हमें ही बर्बाद करेगी ये शराब और ये 
सिगरेट इसे आखिर हम कब मिटाएंगे
ये साली रोज़ हमें मिटा रही है
- फ्रेंड गाइड एंड फिलोस्फर ( 31/05/20)
@nishprabhkiduniya ये पंक्तियां मेरी नहीं हैं एक दोस्त हैं उम्र और समझ 
दोनों में काफी बड़े हैं उनका लिखा है
काफी अच्छी चीजें उनसे सीखने को मिली लेकिन 
जिसने इतनी अच्छी बातें हमें सिखाईं वो कहीं खो 
गया है
जो बड़ी से बड़ी गलती पर भी कहता था कि 
"बच्चे हम छोटी-छोटी बातों का बुरा नहीं मानते"
वो एक छोटे से प्रश्न से ही बुरा मान गया जो सिर्फ

ये पंक्तियां मेरी नहीं हैं एक दोस्त हैं उम्र और समझ दोनों में काफी बड़े हैं उनका लिखा है काफी अच्छी चीजें उनसे सीखने को मिली लेकिन जिसने इतनी अच्छी बातें हमें सिखाईं वो कहीं खो गया है जो बड़ी से बड़ी गलती पर भी कहता था कि "बच्चे हम छोटी-छोटी बातों का बुरा नहीं मानते" वो एक छोटे से प्रश्न से ही बुरा मान गया जो सिर्फ #worldnotobaccoday

13 Love

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile